1k means in hindi। 2024 में 1K का मतलब क्या है।

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट का टाइटल देखकर आप समझ ही गये होंगे, कि यह आर्टिकल किस बारे में है, फिर भी मै आप लोगो को जानकारी दे देता हूँ, आज के इस लेख में हम 1k means in hindi या 1k ka matlab kya hai पुरे विस्तार से जानेगे।

यदि आप सोशल मिडिया यूजर है, तो आपने हर एक विडियो पर 1k या 1M लिखा देखा होगा, तो यह 1k क्या है, क्या आप जानते है।

1k ka matlab kya hai यदि नही तो बने रहिये हमारे इस लेख के अंत क्योकि यहाँ पर हम 1k means in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

जो लोग सोशल मिडिया का ज्यादा दिन से इस्तेमाल करते आ रहे है, उन्हें 1k means in hindi के बारे में पता होगा, क्योकि आपने यूट्यूब, फेसबुक, व ट्विटर पर देखा होगा, जिसके निचे 1k view,1k comment, 10k likes दर्शाया गया होता है।

इसका मतलब हम निचे जानेगे, और इसी के साथ में हम 1k means in hindi, 1k ka matlab kya hai, और 1M ka matlab kya hai इसके बारे में भी आप लोगो को जानकारी देने वाले है।

क्योकि जो सोशल मिडिया पर नए यूजर होते है, उन्हें इसके बारे में अच्छे से जानकरी नही होती है, कि 1k किसे कहते है, और 1k का मतलब क्या होता है।

लेकिन आज यहाँ पर आपके सवाल 1K meaning in Hindi और 1M meaning in Hindi, 1K और 1M में क्या अंतर है और इसका इस्तेमाल क्यों करते है।

इसके फायदे क्या है इन सभी के जवाब यहाँ पर मिल जायेंगे. तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले हम आपको बताते है की 1K means in Hindi कितना होता है।

1k-means-in-hindi

1k means in hindi। 1k ka matlab kya hai।

1k का मतलब- 1 हजार होता है, बहुत से लोगो को यह जानकर बहुत अजीब लगेगा लेकिन यह सच है, 1k means- 1 thousand होता है, इसी प्रकार आपने यूट्यूब पर विडियो के निचे देखा होगा कि 10k views, 5k likes और 1k comment लिखा होता है।

इसमें k का मतलब kilo होता है, और एक kilo में 1000 ग्राम होता है, इसी प्रकार 1k का मतलब 1 हजार होता है, आपको बता दे, कि इस k का मतलब हर जगह अलग-अलग होता है, लेकिन सोशल मिडिया पर k का मतलब हजार होता है।

मुझे आशा है, कि अब आपको 1k means in hindi OR 1k ka matlab kya hai इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा, तो देखते है- आईये निचे हमने कुछ कोलम के माध्यम से 1k का मतलब समझाने कि कोशिश कि है।

1k 1 हजार
1.3k 1 हजार तीन सौ
10k 10 हजार
25k 25 हजार
50k 50 हजार
75.6k 75 हजार 600 सौ
100k 1 लाख

निचे हमने एक चित्र के माध्यम से 1k का मतलब समझाने कि कोशिश कि है, इस चित्र को देखने के बाद आप अच्छे से 1k का मतलब क्या होता है, अच्छे से समझ जायेंगे, आईये जानते इसके बारे में –

1k-ka-matlab-kya-hota-hai

दोस्तों आईये एस इमेज के माध्यमसे समझते है, इसके लाल रंग के निशान पर 367k views लिखा गया है, इसका मतलब इस विडियो को 3 लाख 67 हजार लोगो ने देखा है।

इसके निचे ब्लू रंग के निशान पर 11k दर्शाया गया है, इसका मतलब 1 हजार 1 सौ होता है, इसे हम ग्यारह सौ लाइक भी कह सकते है।

अब इसके निचे वाईट रंग के निशाँन पर कमेंट का आप्शन दिखाई दे रहा है, इसमें 1.5k दर्शाया गया है, इसका मतलब 1 हजार पांच सौ होता है, और इसे पंद्रह सौ भी कह सकते है।

मुझे आशा है, कि अब आपको 1k means in hindi और 1k ka matlab kya hai अच्छे से समझ में आ गया होगा, आईये अब निचे हम 1M means in hindi और 1M ka matlab kya hai इसके बारे में जानते है।

1M means in hindi। 1M ka matlab kya hai।

जैसे 1k means 1 हजार होता है, वैसे ही 1M का मतलब ,100,000 दस लाख होता है, यदि आप किसी भी सोशल मिडिया जैसे- YouTube, Twitter, LinkedIn, Facebook, Instagram अप्प का इस्तेमाल करते है।

तो वहा पर आपने 1k या 1M जरुर देखा होगा, और इस 1M का मतलब 10 लाख होता है, आईये इसे भी कुछ कॉलम के माध्यम से समझने कि कोशिश करते है।

1M means 10 लाख
1.5M means 15 लाख
10M means 1 करोड़
50M means 5 करोड़
93M means 9 करोड़ 30 लाख
100M means 10 करोड़
1 million views means
10 लाख बार देखा गया
10 million views means 1 करोड़ बार देखा गया

नोट- अब मुझे यकींन हो गया है, कि आपको 1k means in hindi और 1M means in hindi का मतलब क्या होता है, अच्छे सप्त चल गया होगा, यदि अभी भी आपके मन कोई सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर कमेंट करे, आईये अब 1k in hindi तथा 1M in hindi से सम्बंधित कुछ और जानकारी के बारे में जानते है।

1k और 1M का प्रयोग क्यों किया जाता है।

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आया होगा, कि आखिरी 1 हजार को 1k क्यो लिखा जाता है, वैसे तो हमें 1k = 1 thousand पढाया गया है, और इस प्रकार से k कि जगह पर T लिखा होना चाहिए।

इसका सीधा-सीधा मतलब होता है, कि यह एक शोर्ट फॉर्म है, और हम सभी को पता है, 1 kilo में 1000 ग्राम होते है, और यूट्यूब के साथ-साथ और सभी सोशल मिडिया ने इस बात को समझा, और 1 हजार को शोर्ट करके 1k कर दिया है।

इसके अलावा यदि किसी सोशल मिडिया विडियो या पेज पर पूरी गिनती को लिखना नामुनकिन है, क्योकि 1k बहुत छोटे जगह में एडजस्ट हो सकता है, और 1k कि जगह पर 1000 लिखना या  1 हजार लिखना थोडा मुश्किल हो जाएगा।

क्योकि आपने देखा होगा, कि विडियो पर केवल views ही नही होते, बल्कि सब्सक्राइबर्स, कमेंट, लाइक के भी आप्शन होते है, और इस प्रकार से उन सभी को भी इस प्रकार लिखने में बहुत से स्क्रीन कवर हो जायेगी।

इसलिए इसे शोर्ट फॉर्म में 1000 को आसान शब्दों में 1k लिखा जाता है, और यह कई सालो से सोशल मिडिया पर है, यदि बात करे व्यूवर्स कि तो उन्हें भी अब अच्छे से समझ में आ गया है, 1k का मतलब 1000 हजार होता है।

आज के समय में हम सभी को पता है, की किसकी मैथ कितनी तेज है, और ऐसे में 10k को 10,000 लिखा जाए, और 1M को 1,000,000 ऐसे लिखा जाए, तो हर्किसी समझने में ही बहुत समय लग जाएगा. और वह कन्फुज हो जाएगा, कि इस विडियो पर कितने view, like, और comment आये है।

इसलिए हम किसी भी बड़ी सख्या को समझने के लिए 1k और 1M का उपयोग करते है, जिससे आसानी से समझा जा सके, कि 1k means 1000 हजार होता है, और 1M means 10 लाख होता है, मुझे यकीं है, की अब आपको 1k और 1M का असली मतलब समझ में आ गया होगा।

इनके बारे में नहीं पढ़े-

1k means in hindi और 1M means in hindi से सम्बंधित प्रश्न-

  1. 1k को हिंदी में क्या कहते है?

    Ans- 1k को हिंदी में 1 हजार कहते है।

  2. 5k ka matlab kya hota hai?

    Ans- 5k का मतलब 5 हजार होता है, और इसे गिनती में (5000) ऐसे लिखते है।

  3. 1.8 k views means?

    Ans- यदि किसी सोशल मिडिया अप्प के विडियो पर 1.8 views लिखा है, तो इसका मतलब उस विडियो को 1 हजार 800 बार देखा गया है, यानी उस विडियो को अट्ठारह सौ बार देखा गया है।

  4. 1.1 k means in hindi?

    Ans- यदि किसी विडियो पर यह संख्या है, तो इसका मतलब है, इस विडियो को ज्यारह सौ बार देखा गया है।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस आर्टिकल में हमने 1k means in hindi, 1k ka matlab kya hai, 1k का मतलब क्या होता है, और इसी के साथ में 1M means in hindi, 1M किसे कहते है, इन सभी सवालो के जवाब विस्तार से दिए है।

यदि आपको इस लेख से कुछ भी सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों व् सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे, ताकि उन्हें भी 1k means in hindi क्या है, और 1k का मतलब क्या होता है, अच्छे से पता चल सके।

नोट- यदि आप एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित लेख पढना पसंद करते है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहा पर इन्ही टॉपिक से सम्बंधित जानकारी शेयर कि जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!