Ads Se Paise Kaise Kamaye। 2024 में विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए।

यदि आपभी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है, आज के इस लेख में हम Ads Se Paise Kaise Kamaye और इसी के साथ में विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में आप लोगो को जानकारी देने वाले है। यदि आप भी Youtube, instagram, Facebook पर अपना समय व्यतीत करते है, तो अपने वह पर देखा होगा, कि इन सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एड चलती है, लेकिन इन सभी प्लेटफार्म पर Ads को देखने के, बल्कि एड दिखाने के पैसे मिलते है। यदि आप इन सभी के बारे में नही जानते है, तो इस लेख को पढने के बाद आप Ads Se Paise Kaise Kamaye और एड देखकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अच्छे से जान जायेंगे सोचिए यदि आपको विज्ञापन दिखाने के पैसे भी मिलने लगे, तो कितनी अच्छी बात हो सकती है और फिर आपके पास बिना मेहनत के पैसे भी होंगे।  हालांकि हर किसी को यह जानकारी नहीं होती है कि विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Vigyapan Se Paise Kaise Kamaye) लेकिन इस पोस्ट को पढने को बाद आपको इसके बारे में जानकारी हो जायेगी, लेकिन इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा, आईये अब बिना समय को गंवाए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Ads Se Paise Kaise Kamaye। विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए।

इस पोस्ट में एड से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में जाननेवाले है, लेकिन इससे पहले आपको एड कैसे होते है, और एड किसे कहते है, इसके बारे में जानने कि आवश्यकता है, एड को समझने के लिए आपको youtube और website का उदहारण लेना पड़ेगा। जैसे- यदि आप किसी भी सवाल को गूगल सर्च करते है, और किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है, तो असप्को कही न कही गूगल कि एड शो करती हुई दिखाई देगी। इससे उस वेबसाइट ऑनर कि कमी होती है और इसी प्रकार से जब आप यूट्यूब पर किसी विडियो को सर्च करते है, तो आपको विडियो के शुरू में ही कुछ Ad Show होती हुई दिखाई देंगी, और विडियो के बीच-बीच में भी एड शो होती है, और इस प्रकार से विडियो क्रिएटर कि कमाई होती है। ads-se-paise-kaise-kamaye

#1- यूट्यूब पर एड दिखाकर पैसे कैसे कमाए-

यूट्यूब पर एड दिखाकर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल का होना बहुत जरुरी है, और इस चैनल पर एड चलने का काम गूगल एडसेंस का है, जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम कम्पलीट हो जाएगा। तब आपके यूट्यूब चैनल पर एड चलना शुरू हो जायेंगी और इस प्रकार आपकी कमाई होनी शुरू हो जायेगी, जितने देर तक आपके विडियो पर एड को यूजर देखेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे, क्योकि यूट्यूब क्लिक के नही बल्कि इम्प्रेशन के पैसे देता है, और इस प्रकार से एक विडियो क्रिएटर कि कमाई होती है। इनके बारे में भी पढ़े-

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करे-

  • सबसे पहले विडियो बनने के लिए एक (टॉपिक) Niche Decideकीजिये।
  • इसके बाद YouTube पर अपना चैनल बनाइये।
  • नियमित रूप से Quality Video पब्लिश करें, यानि विडियो की Quality, Sound Quality, Editing सब को बेहतर रखिये.
  • अच्छा और उपयोगी कंटेंट बनायें, यानि ऐसा कंटेंट बनायें जो यूजर की समस्या को सुलझा सकता है, और इसी के साथ आप यूनिक टॉपिक पर विडियो बनाने की कोशिश करे।
  • अपने YouTube चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour Complete कीजिये।
  • YouTube चैनल को Google AdSense से Monetize करें।
  • जब आपके YouTube चैनल को गूगल एड्सेंस का अप्रूवल मिल जायेगा तो गूगल के विज्ञापन दिखाकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको थोडा मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी जाकर आपके चैनल मोनेटाइज होगा, और आप एक कि मदद से पैसे कमा पायेंगे।

#2- वेबसाइट पर एड दिखाकर पैसे कैसे कमाए-

जिस प्रकार से यूट्यूब पर एड दिखाए जाते है, उसी प्रकार से वेबसाइट पर भी गूगल के द्वारा एड show होती है, इसके लिए भी सबसे पहले आपके पास एक वेबसाइट होती चाहिए, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर एड दिखाकर पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास एक वेबसाइट है, तो आप इसकी मदद से कई तरीको से पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास वेबसाइट पर ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी है, क्योकि जब तक आपकी वेबसाइट पर कोई नही आएगा। ब तक आपकी यहा से कमाई नही होगी इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर यूनिक कंटेंट को पब्लिश करना है, और उस कंटेंट का अच्छे से SEO करना है, और अपनी वेबसाइट पर निरंतर एक्टिव रहकर काम करना है। ऐसा करने से आपके वेबसाइट पर कुछ ही महीनो के अन्दर लाखो का ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, और आप अपनी वेबसाइट कि मदद से लाखो रुपये आसानी से कम सकते है, वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए निचे हमने कुछ बिन्दुओ कि मदद से जानकारी देने कि कोशिश कि है।
  • सबसे पहले ब्लॉग बनाने के लिए एक Niche (टॉपिक) को सेलेक्ट करें, और इसी से सम्बंधित आपको अपनी वेबसाइट पर कंटेंट को पब्लिश करना है
  • इसके बाद ब्लॉग बनाने के लिए Blogger या WordPress एक प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें. यदि आपके पास बजट कम है, तो फ्री (blogger) कि तरफ जा सकते है, और आपके पास कुछ पैसे  इन्वेस्ट करने के लिए तो आप wordpress पर अपना बब्लॉग बना सकते है
  • ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदें।
  •  इसके बाद ब्लॉग में Plugin और Theme इनस्टॉल करके ब्लॉग को Setup करें।
  • ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।
  • ध्यान रहे आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च भी जरुर कर लीजिये।
  • सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के के लिए ब्लॉग का SEO करें।
  • 2 – 3 महीने Continue ब्लॉग पर काम करें।
  • ब्लॉग पर Google AdSense का Approval लीजिये।
  • ब्लॉग पर Google AdSense के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए।
  • आप गूगल एड्सेंस के अतिरिक्त अन्य Ad Network का Approval भी ले सकते हैं, जैसे Media.Net, Tabola, Pop Ads आदि।
तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा विज्ञापन दिखाकर आपको अपने ब्लॉग से उतनी अधिक कमाई होगी।

#3- फेसबुक पर एड दिखाकर पैसे कैसे कमाए-

आज के समय में फेसबुक को कौन नही जानता है, आज के समय में गूगल के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक ही है, और इसका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमाते है। फेसबुक कि मदद से भी आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास फेसबुक के बारे में अच्छे से जानकारी का होना बहुत आवश्यक है, आईये जानते है, कि फेसबुक की मदद से पैसे कैसे कमाए।
  • सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनायें।
  • इसके बाद फेसबुक Ad Manager Account बनायें।
  • अब फेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए पैसे Add करें।
  • इसके बाद आप फेसबुक पर विज्ञापन बनायें।
  • सही कस्टमर और कीवर्ड को टारगेट करें।
  • जब फेसबुक आपकी Ads Approve कर देगा तो अधिक से अधिक लोगों को आपकी Ads दिखेगी।
  • अगर यूजर को आपके प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आती है तो वह आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा।
  • इस प्रकार से आप फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको गूगल की भांति ही विज्ञापन को अच्छे से Optimize करना होगा तभी आपको फेसबुक Ads के द्वारा अच्छे परिणाम मिलेंगे, और आप यहाँ से पैसे कमा पायेंगे, आज के समय में बहुत से लोग फेसबुक कि मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का लाखो तक कि कमाई आसानी से कर लेते है।

#4- Ad देखकर पैसे कमाने वाले एप-

निचे हमने एड देखकर पैसे कमाने वाले एप के बारे में जानकारी दी है, इन आप्लिकेशनो कि मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको इन अप्प्लिकेशन के टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढना होगा, क्योकि हर एक अर्निंग आप्लिकेशन अपना समय-समय पर Terms और कंडीशन चेंज करती है, आईये इसके बारे में जाते है।

Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

  • Watch Ads & Earn Money
  • Adstube App
  • MY V3 Ads App
  • PPC App Earning
  • Earn From Ads App
  • Adwallet App

#5- Ad देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट-

निचे हमने कुछ ऐसी वेबसाइटो कि लिस्ट दी है, जिसकी मदद से आप लाखो कि कमाई कर सकते है, और और इन्मेकुच ऐसी वेबसाइट है, जहा से आप रेकरिंग पैसे कमा सकते है, इसके लिए आप इनके बारे में यूट्यूब पर सर्च कर सकते है। वहा पर आपको कई सारे ट्यूटोरियल्स मिल जायेंगे, जंहा से आप सिख सकते है निचे हमने वेबसाइट पर एड देखकर पैसे कमाने वाले वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है। इन वेबसाइट की मदद से आप एड देखकर अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको इन वेबसाइटो के टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढना होगा, क्योकि हर एक अर्निंग वेबसाइट अपना समय-समय पर Terms और कंडीशन चेंज करती है, आईये इसके बारे में जाते है।

Ads देखकर पैसे कमाने वाले वेबसाइट-

  • Ysense
  • Neobux
  • Gptplanet
  • Scarlet-Clicks
  • Bux Leader
  • Inboxdollars
मुझे आशा है, कि अब आपको Ad देखकर पैसे कमाने वाली अप्प्लिकेशन और वेबसाइट के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा, यदि फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस आर्टिकल में हमने Ads Se Paise Kaise Kamaye और विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दी है, आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरुर बताये।

यदि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे, और ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारी कि सूचना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

इनके बारे में भी पढ़े-

Leave a Comment

error: Content is protected !!