नमस्कार दोस्तों मेरी इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, चलिए आज हम domain meaning in hindi, Domain kya hai, और domain name kya hota hai, domain कितने प्रकार का होता है।
इन सभी सवालों के बारे विस्तारपुर्वक जानेंगे। यदि आप ऑनलाइन काम रहे है, तो आपने कभी ना कभी ब्लॉगिंग का नाम जरुर सुना होगा, क्योकि ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का काम करने के लिए domain name की जरुरत पड़ती है आपको बता दे, की एक domain का मुख्य काम वेबसाइट को ऑनलाइन लाना होता है।
यदि आप किसी वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाना चाहते है, तो इसके लिए ससप्को एक डोमेन नाम की आवश्यकता पड़ेगी, और आज मै अपने इस आर्टिकल में domain meaning in hindi, डोमेन नाम क्या है, डोमेन नाम कैसे काम करता है, डोमेन नाम कैसे बनाएं और डोमेन कहाँ से खरीदें, इन सभी सावालो के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
ऊपर हमने जितने भी सवाल पूछे है, उसका जवाब हम इस पोस्ट में देंगे, यदि आप एक ब्लॉगर है, तो आपको पता होगा, कि एक वेबसाइट की पूरी नीव एक डोमेन नाम के ऊपर टिकी होता है, किसी भी डोमेन नाम के बिना वेबसाइट या ब्लॉग को ऑनलाइन लाना लगभग ना के बराबर होता है।
यदि आप एक ब्लॉगर है, और अपना खुद एक ब्लॉग बनाना चाहते है, तो कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे- domain meaning in hindi, domain ka hindi क्या है, बेस्ट SEO के लिए कौन सा डोमेन नाम ख़रीदे हम अपने इस लेख में इन्ही सभी टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे।
Domain meaning in hindi। domain ka matlab kya hota hai।
यदि आप गूगल पर domain meaning in hindi लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको वहा पर ढेर सारे मतलब मिल जायेंगे, जिनमे से हमने कुछ मुख्य domain meaning in hindi के बारे में निचे जानकारी दी है, आईये इसके बारे में जानते है, वैसे तो Domain के कई Meaning हैं लेकिन उनमें से सबसे सटीक Domain Meaning In Hindi नीचे आप पढ़ सकते हैं।
- वेब पता
- अधिकार क्षेत्र
- कार्य क्षेत्र
डोमेन नाम क्या है, इसे समझने के लिए हमें कुछ उदहारण की जरुरत पड़ेगी, जिसके बारे में हम आपको बताएँगे, जब हम गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर किसी भी कीवर्ड को सर्च करते है।
यह भी पढ़े- Debit Meaning In Hindi। Debit Ka Matlab Kya Hota Hai।
तो हमें बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देते है, जैसे- www.example.com या example.com इन्ही को हम डोमेन नाम कहते है। जैसे- उदहारण के लिए google.com, facebook.com, visiontechindia.com यह सभी एक डोमेन नाम है, क्या आप जानते है, blogging एक दूकान शॉप की तरह होता है।
जैसे हर एक दूकान या शॉप का नाम होता है, वैसे ही हर एक वेबसाइट का नाम होता है। आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, क्योकि भारत दिन-प्रतिदिन डिजिटल होता जा रहा है।
ऐसे में यदि आप कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है, तो आपको उसे ऑनलाइन लाने की आवश्यकता होगी, क्योकि ऐसे बिज़नेस ज्यादा ग्रो करते है, जो ऑनलाइन रहते है।
यह तो रही बात ऑनलाइन बिज़नेस करने की, और यदि आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके या ऑनलाइन सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक ब्लॉग या बसाइट की जरुरत पड़ेगी, और इन्ही में से हर एक वेबसाइट का नाम होता है, जिसके बारे में हमने ऊपर जाना है।
इनके बारे में भी पढ़े-
- 12000+ Double meaning questions
- CRM Meaning in Hindi
- LOl meaning in hindi
- SIR meaning in hindi
- Sasural meaning in English
- Happy journey meaning in hindi
- Boys Name In Hindi
Domain name kya hai। what is domain in hindi। domain ka hindi।
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का एक नाम होता है, इसे ही हम डोमेन नाम कहते है, और इसी domain नाम को गूगल में सर्च करके कोई भी व्यक्ति किसी भी वेबसाइट पर आसानी से पहुच सकता है।
यदि आप एक ब्लॉगर है, तो आपको पता होगा, कि एक बार जिस किसी ने डोमेन नाम को रजिस्टर कर लिया है, तो उसे दूसरा कोई व्यक्ति बिना उसकी मर्जी के नही खरीद सकता है, जब यह डोमेन नाम expire हो जाएगा तो हर कोई इसे खरीद सकता है।
जैसे- मेरे डोमेन का नाम – visiontechindia.com है, इस domain नाम को और कोई नही सकता है। जब भी आप एक डोमेन नाम को रजिस्टर करते है, तो उसकी कुछ समय सीमा होती है।
जो 1 वर्ष से लेकर लगभग 10 वर्ष के बीच तक होती है. जिसे expire होने से पहले आपको इमेल आने शुरू हो जायेंगे, कि इसकी लास्ट सीमा है, जब यह डोमेन नाम expire होने वाला है।
अगर आप अपने domain name को renew नही करवाते है, तो इसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है, ऐसे domain name अक्सर 10 दिन के ऑक्शन में रखे जाते है, ताकि कोई भी इसपर बिडिंग करे और इस buy करे, एक expire domain name को ऑक्शन में खरीदने के कई सारे फायदे है, जिसके बारे में हम कीसी और पोस्ट में जानकारी देंगे।
Read more- ngo name list in hindi
Best domain name kaise find kare। डोमेन नाम कैसे सेलेक्ट करे।
- Choose a relevant domain name- अपना डोमेन नाम आपके बिजनेस के नाम से संबंधित होना चाहिए। ऐसा करने से आपके कस्टमर को आसान होगा आपके बिजनेस या सर्विसेज को आइडेंटिफाई करने में।
- Keep it simple- डोमेन नाम ज्यादा लंबा या मुश्किल होने से बचना चाहिए। अपने डोमेन नेम को शॉर्ट और याद रखने में आसान राखी जिसे आपके कस्टमर्स को याद रखना आसान हो।
- Make it easy to spell and type- आप अपने डोमेन नेम को स्पेलिंग मिस्टेक से बचने के लिए स्पेलिंग और टाइप करना आसान रखें। इससे आपके कस्टमर्स को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।
- Use keyword- अपने डोमेन नेम में अपने बिजनेस या सर्विसेज के रिलेटेड कीवर्ड्स का इस्तमाल करें जिसे आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग में सुधार हो सके।
- Check availbility- अपने डोमेन नाम को चुनें करने से पहले आपको डोमेन उपलब्धता को जांचना होगा। आप अपने वांछित डोमेन नाम को किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकार चेक कर सकते हैं।
- Choose a reliable domain registrar- अपने डोमेन नाम को खरीदने के लिए आप एक विश्वसनीय डोमेन रजिस्ट्रार चुनें। आपके डोमेन नाम की सुरक्षा और गोपनीयता का ख्याल रखें।
Domain name कैसे काम करता है।
ऊपर के लेख को पढ़कर अभी तक अप समझ गए होंगे की domain name kya hai, लेकिन अब इसके बाद हम जानेंगे की डोमेन नाम कैसे काम करता है, किसी भी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए सर्वर की जरुरत पड़ती है, और इसी को हम जैसे ब्लॉगर होस्टिंग कहते है।
जब किसी डोमेन को हम खरीदते है, तो इसे जरुरत पड़ती है, एक होस्टिंग की सबसे पहले डोमेन को होस्टिंग से connect करना होता है, इसके बाद इसी होस्टिंग में डोमेन के IP को जोड़ा जाता है, जिसके बाद डोमेन लाइव हो जाता है।
यदि अब कोई अपने ब्राउजर में example.com- domain name को इंटर करता है, तो उस डोमेन से जुड़े सर्वर में स्टोर डाटा यूजर को अपने ब्राउज़र में दिख जाता है।
Domain extention kya hota hai। doman extention kise khate hai।
डोमेन एक्सटेंशन या टॉप-लेवल डोमेन (TLD) वह हिस्सा होता है जो डोट के बाद डोमेन नाम का आता है। यह वेबसाइट से जुड़े संगठन के प्रकार या देश या क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है।
उदाहरण के लिए, डोमेन नाम “example.com” में, “.com” डोमेन एक्सटेंशन है। “.com” वाणिज्यिक या व्यापार से संबंधित वेबसाइटों के लिए उपयोग किया जाता है। अन्य लोकप्रिय डोमेन एक्सटेंशनों में गैर-लाभकारी संगठनों के लिए “.org”, नेटवर्क संबंधी वेबसाइटों के लिए “.net” और देश से संबंधित डोमेन एक्सटेंशन शामिल हैं जैसे “यूके” के लिए “.uk” और “कैनेडा” के लिए “.ca”।
अपनी वेबसाइट के लिए सही डोमेन एक्सटेंशन चुनना अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यह आपके खोज इंजन रैंकिंग और ब्रांड पहचान पर असर डालता है। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने व्यवसाय या संगठन के लिए संबंधित डोमेन एक्सटेंशन का चयन करें।
यह डोमेन के पहले दो अंकों के बाद आता है जो उसके वर्ग को दर्शाता है। उदाहरण के लिए, .com एक commercial वेबसाइट के लिए होता है, .edu एक शैक्षणिक संस्थान के लिए होता है और .org एक गैर-लाभकारी संगठन के लिए होता है। अन्य चरण शामिल होते हैं .net, .gov, .mil, .int आदि।
डोमेन एक्सटेंशन को डोमेन नाम के आखिरी हिस्से में भी जाना जाता है। एक उदाहरण के लिए, यदि डोमेन नाम है “example.com” तो .com एक्सटेंशन होगा।
डोमेन एक्सटेंशन का उपयोग किसी वेबसाइट के विषय, ध्येय और उद्देश्य को दर्शाता है। यह विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपलब्ध होता है और वेबसाइट धारक अपनी आवश्यकताओं और उद्देश्यों के अनुसार एक्सटेंशन चुनता है।
Read more- groww app kya hai, groww meaning in hindi
एक अच्छा domain name कैसे चुने।
निचे हमने कुछ पॉइंट बताये है, जिसके बारे में आप समझकर एक अच्छा domain name चुन सकते है, क्योकि हमारे वेबसाइट या ऑनलाइन बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए डोमेन नाम महत्वपूर्ण होता है. डोमेन नाम को चुनते समय हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए- जिसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है-
- डोमेन नाम हमेशा शोर्ट (छोटा) लेने की कोशिश करे, जिसे आसानी से याद रखा जा सके, ताकि जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आये तो यूजर को आपकी डोमेन का नाम आसानी से याद हो सके।
- यह पक्का करे की डोमेन नाम हमेशा आपकी niche से सम्बंधित होना चाहिए।
- हमेशा एक टॉप लेवल का domain name की ख़रीदे जैसे- com, in , org, net, us, etc.
- अपने niche के अनुसार एक ऐसा डोमेन नाम सेलेक्ट करे, जो एकदम यूनिक होना चाहिए, जो हर किसी को आसानी से याद आ सके, इससे आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी।
- यदि आप domain name सेलेक्ट कर रहे है, तो यह पक्का करे की क्या आपके domain name में आपका keyword आ रहा है, यदि नही है, तो ऐसा डोमेन नाम ख़रीदे, जिसमे आपका keyword आ रहा है, इससे आपकी SEO रैंकिंग बढ़ेगी।
- डोमेन ख़रीदने से पहले उसे webackmachine.com में check करे, और यह पक्का करे की क्या उसे किसी ने पहले इस्तेताम तो नही क्या है।
- ऐसा डोमेन ना ख़रीदे, जो किसी किसी के ब्रांड से मिलता जुलता हो।
एक टॉप लेवल domain name कौन सा है?
एक Top level domain (TLD) वे होते हैं जिसे इस्तेमाल करके पुरे विश्व स्तर पर सूचनाओं को शेयर किया जाता है. ये डोमेन किसी एक देश से संबद्ध नहीं होते हैं. निचे हमने कुछ top level domain एक्सटेंसन के नाम दिए है, जिसे देखने के आप समझ में आ जाएगा की एक टॉप लेवल domain name क्या नाम कौन से होते है।
- .com – Commercial Site
- .org – Organization Site
- .net – Network
- .gov – Government Site
- .edu – Education Site
- .info – Information
यह भी पढ़े-
- Who is this meaning in Hindi
- Green mango more meaning in hindi
- Cutie pie meaning in hindi
- Hiii meaning in hindi
- Nibba meaning in hindi
- SC, ST And OBC Full Form and Meaning in Hindi
एक अच्छा डोमेन नाम कहा से ख़रीदे-
कुछ साल पहले मार्किट में बहुत कम कंपनिया थी, लेकिन आज के समय में बहुत से ऐसी कंपनी है, जिसके माध्यम से आप एक domain name आसानी से खरीद सकते है, और अंत में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी दूंगा, जहा से आप एक फ्री domain name प्राप्त कर सकते है।
- DomainRacer
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
- hostinger
डोमेन नाम ख़रीदना काफी आसान है और आप इसके लिए कई ऑनलाइन डोमेन रजिस्ट्रार का इस्तमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना डोमेन नेम खरीद सकते हैं, आईये डोमेन कैसे ख़रीदे, इसके बारे में डिटेल में जानते है।
- सबसे पहले आपको एक डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा जैसे कि GoDaddy, Namecheap, Bluehost, HostGator, आदि।
- अब आप अपने वांछित डोमेन नाम को सर्च बार में एंटर करेंगे। अगर आपका डोमेन नाम उपलब्ध होगा तो आपको उसका उपलब्धता शो होगा।
- अब आपको डोमेन की लंबाई और समाप्ति तिथि के बारे में सोचना होगा और फिर खरीद करने के लिए “कार्ट में जोड़ें” बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना ऑर्डर कन्फर्म करना होगा और फिर डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा या फिर लॉग इन करना होगा।
- जब आप अपना अकाउंट क्रिएट करेंगे तब आपको अपना पेमेंट मेथड चुनना होगा और फिर पेमेंट डिटेल्स एंटर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना डोमेन खरीद की पुष्टि मिल जाएगी और आपका डोमेन नाम पंजीकृत हो जाएगा।
Domain name kaha se buy kare। डोमेन को कहा से ख़रीदे।
hostinger- यह एक होस्टिंग कंपनी है, जो आपको एक होस्टिंग के साथ-साथ एक डोमेन नाम फ्री देती है, जिसकी प्राइस 800 से 1000 तक होती है, और यदि यदि domain name आप अलग से godaddy से buy करते है, तो आपको यह 1000+ तक पड़ सकता है।
नोट- यदि आप अपनी blogging की जर्नी शुरू करना चाहते है, तो hostinger से ही होस्टिंग ले, यहाँ पर आपको ऐसे कई ऑफर और benifits देखने को मिलेंगे, जो दुसरे किसी भी होस्टिंग में नही मिलते है, और इसी के साथ आपको एक टॉप लेवल डोमेन नाम बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।
Sub- domain क्या होता है। Sub- domain kya hota hai।
जब आप एक domain name खरीद लेते है, तो आप उसे उसके कई सारे subdomain बना सकते है, इसे भी इस्तेमाल करके एक तरह की वेबसाइट बनायीं जा सकती है, जैसे google.com के कई सारे sundomain बनाये गए है।
जिसपर गूगल के द्वारा जानकारियाँ साझा की जाती है, और हर कोई इस वेबसाइट पर आकर इन्फोर्मेशन को पढ़ रहा है। इसी तरह से आप भी अपने domain name को एक subdomain बना सकते है, अब आब आती है, यह कैसे दीखते है।
जैसे आपका डोमेन नाम – example.com है, तो इसका subdomain- your.example.com या my.example.com इस तरीके से बनेगा। यदि आप अपना ब्लॉग free blogger पर बनाते है, तो आपको blogspot extention फ्री में मिल जायेगी।
जिसे आप इस्तेमाल कसर सकते है, लेकिन मेरे एक्सपीरियंस से एक डोमेन गूगल में rank नही करता है, तो ऐसे डोमेन के पीछे मेहनत बिल्कुल भी ना करे, जो गूगल में rank ही ना करे।
यदि आपको जानना है, की ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे, और आप स्टेप बाई स्टेप जानकारी पढना चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ब्लॉगिंग के बारे में पढ़ सकते है, और एक अच्छी ऑनलाइन इनकम करने के लिए इस पोस्ट में जानकारी दी है।
Top lavel domain Name kya hai।
TLD को दो मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है: सामान्य शीर्ष-स्तरीय डोमेन (gTLDs) और देश-कोड शीर्ष-स्तरीय डोमेन (ccTLDs)।
gTLD में कुछ सबसे प्रसिद्ध डोमेन एक्सटेंशन शामिल हैं, जैसे .com, .org, और .net, साथ ही नए जैसे .club, .app, और .blog।
सीसीटीएलडी दो-अक्षर वाले डोमेन एक्सटेंशन हैं जो विशिष्ट देशों या क्षेत्रों के अनुरूप हैं, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए .us, कनाडा के लिए .ca, यूनाइटेड किंगडम के लिए .uk, और जापान के लिए .jp।
इन मुख्य श्रेणियों के अलावा, प्रायोजित शीर्ष-स्तरीय डोमेन (एसटीएलडी) भी हैं, जो विशिष्ट संगठनों या उद्योगों द्वारा संचालित होते हैं और सामान्य पंजीकरण के लिए खुले नहीं होते हैं। एसटीएलडी के उदाहरणों में .edu (शिक्षण संस्थानों के लिए), .gov (सरकारी एजेंसियों के लिए), और .mil (अमेरिकी सेना के लिए) शामिल हैं।
अपनी वेबसाइट के लिए सही टीएलडी चुनने से आपकी ऑनलाइन उपस्थिति और ब्रांडिंग पर प्रभाव पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास एक व्यावसायिक वेबसाइट है, तो .com डोमेन एक्सटेंशन का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट अधिक पेशेवर और स्थापित दिख सकती है।
यदि आप किसी विशिष्ट देश को लक्षित कर रहे हैं, तो संबंधित ccTLD का उपयोग करने से आपको स्थानीय खोज परिणामों में बेहतर रैंक प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
Domain meaning in business। domain name meaning in hindi।
बिज़नेस के सन्दर्भ में, एक डोमेन एक विशिष्ट नाम या पता होता है, जो इंटरनेट पर एक वेबसाइट की पहचान करता है। यह एक कंपनी की ऑनलाइन पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और ग्राहकों को उनकी वेबसाइट को खोजने और उसका उपयोग करने में मदद करता है।
व्यवसाय के लिए एक ऐसा डोमेन होना चाहिए, जो याद करने में आसान हो और व्यवसाय से संबंधित हो, अक्सर ऐसा डोमेन ब्रांड पहचान बनाने और ऑनलाइन मौजूदगी स्थापित करने में मदद कर सकता है।
इसके अलावा, यह कंपनियों को अपने डोमेन नाम के साथ पेशेवर दिखने वाले ईमेल पते बनाने की अनुमति देता है, जो ग्राहकों के साथ विश्वसनीयता और भरोसा बनाने में मदद कर सकता है।
डोमेन को प्राप्त करना और बनाए रखना बिज़नेस के लिए एक निरंतर प्रक्रिया होती है, जिसमें उपयुक्त डोमेन नाम का चयन करना, एक डोमेन रजिस्ट्रार से पंजीकरण करना, नियमित रूप से उसे नवीनीकृत करना और उसके DNS सेटिंग को प्रबंधित करना शामिल होता है।
डोमेन और URL में क्या अंतर होता है।
बहुत से लोगो का कमेंट करते है, की सर हमने एक डोमेन ख़रीदा है, और हमें अपने डोमेन के यूआरएल का लिंक भेज देते है, इसीलिए यह बताना जरुरी है, एक डोमेन और यूआरएल में क्या अंतर है।
आपको बता दे की यह दोनों सामान नही होते है। कई ऐसी वेबसाइट है, जहा पर आप वेबसाइट को एनालाइस करते है, तो आपको केवल डोमेन का नाम इंटर करने के लिए दिया जाता है, ना की यूआरएल, जैसे- एक डोमेन का नाम- example.com, visiontechindia.com इस तरीके से होता है।
और वही उसी का यूआरएल https://www.example.com होता है। इस तरह से आप URL के माध्यम से यूजर की वेबसाइट में किसी पेज या पोस्ट को आसानी से ढूंढ सकते हैं. और डोमेन नाम से यूजर केवल वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।
Domain से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-
-
डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?
Ans- डोमेन नाम की आवश्यकता हमें वेबसाइट बनाने के लिए करनी पड़ती है, और यदि कोई व्यक्ति अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहता है, तो वेबसाइट की जरुरत पड़ती है।
-
डोमेन किसे कहते है?
Ans- जब हम गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर किसी भी कीवर्ड को सर्च करते है, तो हमें बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देते है, जैसे- www.example.com या example.com इन्ही को हम डोमेन नाम कहते है।
-
डोमेन का हिंदी मीनिंग क्या होता है?
Ans- डोमेन का मतलब होता है, किसी भी ब्लॉग या website का address जिसे हम URL और Domain Name भी कहते है।
-
Domain kya hota hai?
Ans- डोमेन एक वेबसाइट की पहचान होता है जो इंटरनेट पर उपलब्ध होता है। यह एक अद्वितीय वेब एड्रेस होता है जो आपकी वेबसाइट की पहुंच को संभव बनाता है।
-
Domain kitne prakar ke hote hai?
Ans- डोमेन के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे कि टॉप लेवल डोमेन (TLD), डोमेन नाम, सब-डोमेन, आदि।
-
domain kaise select kare?
Ans- डोमेन का चयन करते समय, इसे यादगार, संबंधित और आसान बनाए रखना चाहिए। इसके लिए अपने टॉपिक से संबंधित शब्दों का चयन करना चाहिए जिसे लोग आसानी से याद रख सकें।
-
domain ragistration kaise kare?
Ans- डोमेन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक डोमेन रजिस्ट्रार से जुड़ना होगा। आपको एक नाम और विवरण जैसे डोमेन नाम, संपर्क विवरण, और भुगतान विवरण भरने की आवश्यकता होगी।
-
डोमेन को किस तरह से ट्रांसफर किया जाता है?
Ans- डोमेन को ट्रांसफर करने के लिए, आपको अपने डोमेन रजिस्ट्रार से जुड़े नए रजिस्ट्रार के साथ संपर्क करना होगा। यहां पर आपको कुछ प्रमुख विवरण और आपके डोमेन के लिए एक ट्रांसफर कोड प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
-
डोमेन नाम रजिस्टर होने में कितना समय लगता है?
Ans- डोमेन नाम रजिस्टर होने में कुछ घंटे से लेकर 48 गनते तक लग सकते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डोमेन रजिस्ट्रार से संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष आज हमने क्या सिखा-
आज की पोस्ट में हमने domain in hindi, domain meaning in hindi, domain name kya hota hai, तथा domain शब्द से सम्बंधित बहुत से प्रश्नों के उत्तर इस लेख में दिए है, जो अक्सर लोगो के द्वारा पूछे जाते है।
यदि आप लोगो domain meaning in hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों व सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करे।
यदि फिर भी आपने मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेन्ट करे, और आपको domain meaning in hindi से रिलेटेड यह जानकारी पसंद आई है, और आप टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
इन सभी टॉपिक पर लेख पढना पसंद करते है, तो आप हमारे इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहाँ पर इन्ही टॉपिक से सम्बंधित जानकारियाँ शेयर की जाती है।