(Viral) Dream11 me 1st rank kaise laye। 1st रैंक लाने का आसान तरीका।

आजकल भारत में dream11 App काफी पॉपुलर होता जा रहा है, जिससे फलस्वरूप लोग गूगल पर Dream11 me 1st rank kaise laye सर्च कर रहे है, यदि आप भी गूगल पर Dream11 में 1st रैंक कैसे लाये, गूगल पर सर्च किये है।

और हमारी इस वेबसाइट पर विजिट किये है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है, आज हम अपने व कुछ एक्सपीरियंस लोगो से चर्चा करने के बाद आप लोगो को Dream11 me 1st rank kaise laye इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

इसलिए आप सभी से निवेदन है, कि आप लोग इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े, अन्यथा आप dream11 app से सम्बंधित बहुत सी जानकारी को मिस कर देंगे, आईये अब बिना समय को गंवाए Dream11 me 1st rank kaise laye इसके बारे में विस्तार से जानते है।

 

dream11-me-1st-rank-kaise-laye

 

विषय सूची- show

Dream11 me 1st rank kaise laye। ड्रीम11 में प्रथम रैंक कैसे लाये।

ड्रीम11 में बहुत से अपनी टीम बनते है, लेकिन बहुत कम लोग होते है, जो यहाँ से पैसे कमा पाते है, या यूं कहे कि वह ड्रीम11 में अपना पहला स्थान प्राप्त पाते है, लेकिन इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे बिन्दुओ के बारे में जानकारी दी है।

जिसे यदि आप फॉलो करके ड्रीम11 में अपनी टीम बनाते है, तो आपके जीतने के चांस काफी हद तक बढ़ सकते है, आईये जानते है- Dream11 में 1st रैंक लाने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हिंदी में।

#1- Dream11 में 1st रैंक लाने के लिए Research और Analysis करे-

यदि आप एक बिगिनर है, और dream11 में प्रथम रैंक लाने कि सोच रहे है, तो आप मैच में खेलने वाली टीमों और खिलाड़ियों पर शोध अवश्य करे।

खिलाड़ी के हाल के फॉर्म, उसी स्थान पर पिछले प्रदर्शन, पिच की स्थिति और मौसम की स्थिति का विश्लेषण करें। यह जानकारी आपको एक मजबूत टीम बनाने में मदद करेगी।

#2- Dream11 में 1st रैंक लाने के लिए अपनी टीम को संतुलित करे-

यह बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट है,आप अपनी टीम को बनाते समय सुनिश्चित करें, कि आपके पास जो बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर है, उनका अपने पिछले मैच में कैसा पप्रदर्शन था।

इससे आपको एक आईडिया लग जाएगा, कि आपके द्वारा चुनी गयी तीन एक भरोसेमंद टीम है, इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपकी टीम खेल के सभी पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

#3- Dream11 में 1st रैंक के लिए अपना captain और vice-captain बुद्धिमानी से चुनें-

Dream11 पर बहुत सारे लोग गिने चुने एक या दो खिलाड़ियों को ही कैप्टन बनाते हैं जिससे कि वह dream11 पर जीत नहीं पाते ।

अगर आप उस खिलाड़ी को कैप्टन बनाएंगे जिसको पहले से ही बहुत सारे लोगों ने कैप्टन बना रखा है तो आप dream11 पर कभी भी नंबर 1 रैंक नहीं ला पाएंगे ।

अगर आपको dream11 पर 1st रैंक लानी है तो आपको लोगों से हटकर काम करना होगा आपको अपनी टीम में उस खिलाड़ी को कैप्टन बनाना होगा ।

जो कि उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और उसे ज्यादा लोगों ने dream11 पर कैप्टन नहीं बनाया हो।

अगर आप ऐसे खिलाड़ी का चुनाव करेंगे तो इससे आपकी 1st रैंक पर आने की ज्यादा संभावना रहेगी। आपका कप्तान और उप-कप्तान आपकी टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें उनके हाल के फॉर्म और पिछले प्रदर्शनों के आधार पर चुनें।

सीखो और पैसे कमाओ-

Ek din me 5000 kaise kamaye।

कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए। जाने टॉप 10 तरीके।

Ek din me 500 kaise kamaye। जानिये टॉप 10 तरीके।

भारत के टॉप 10 बिज़नेस आईडिया। शुरू करो- लाखो कमाओ।

#4- Dream11 में 1st रैंक के लिए अपडेट रहे-

यदि आप ड्रीम11 में अपना पहला स्थान दर्ज करना चाहते है, तो  टीम की ताजा खबरों, चोटों और खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में अपडेट रहें। इससे आपको अपनी टीम में अंतिम समय में बदलाव करने में मदद मिलेगी।

बहुत से लोग ऐसी छोटी खबरों को ध्यान में रखकर कभी भी अपनी टीम नही बनाते है, और यही वजह है, कि वह लोग कभी भी dream11 में 1st रैंक नही ला पाते है, यदि आप भी ऐसी गलती कर रहे है, तो आज से अपनी इस गलती को सुधारे।

#5- Dream11 में 1st रैंक के लिए एक अधिक टीम बनाये-

अगर आप जल्द से जल्द dream11 पर नंबर वन रैंक लाना चाहते हैं तो आपको dream11 पर ज्यादा से ज्यादा टीमों के साथ खेलना होगा,

अगर आप ज्यादा से ज्यादा टीमों के साथ mega contest में हिस्सा लेंगे तो इससे आपके dream11 पर जीतने की बहुत ज्यादा संभावना रहेगी ।

अगर हम ज्यादा टीमों के साथ dream11 में खेलेंगे तो इससे हम अलग-अलग खिलाड़ी को अपनी dream11 टीम में कैप्टन और वाइस कैप्टन बना सकते हैं।

हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि मैच के दौरान कौन सा खिलाड़ी ज्यादा रन बना सकता है। तो अगर हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखेंगे और अलग-अलग टीम में कप्तान बनाएंगे तो इससे हमारी जीतने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

अगर हम सभी मेघा कॉन्टेस्ट की बात करें तो उसमें हम एक मैच में 20 टीम के साथ dream11 में खेल सकते हैं ।

तो मेरा तो आपसे यही कहना है कि आप mega contest में 20 टीम बनाएं और कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले जिससे कि आप जल्द से जल्द dream11 पर जीत पाएंगे।

इसके अलावा आप  ड्रीम11 में जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिताएं खेलें। और एक ख़ास बात का ध्यान रखे कि आपको छोटे खिलाड़ियों के पूल वाली प्रतियोगिताएं में भाग लेना है, क्योकि उनके जीतने की संभावना अधिक होती है।

#6- Dream11 में अपनी जीत के लिए Practice और Patience रहे-

जो शुरुवात में dream11 में अपनी टीम बनाते है,  वह लोग काफी जल्दबाजी करते है, उन्हें लगता है, केवल वह ही इस टीम में भाग ले रहे है, और वह जीत जायेंगे, लेकिन आपको बता दे, कि ऐसा बिल्कुल नही है।

आइल लिए आपको काफी प्रेक्टिस करनी पड़ेगी, और इसी के साथ में पेशेंस भी रखना पड़ेगा, क्योकि आके से भी पहले से लाखो लोग इस फिल्ड में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहे है।

इसलिए अभ्यास करते रहें और धैर्य रखें। ड्रीम11 में जीतने के लिए कौशल और धैर्य की आवश्यकता होती है। अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अभ्यास करते रहें और अपनी गलतियों से सीखें।

#7- Dream11 में 1st रैंक के लिए लोकप्रिय खिलाड़ियों पर निर्भर न रहें-

जिन लोगो को खिलाड़ी पसंद आते है, वह लोग यहाँ पर मार खा जाते है, क्योकि उन्हें यहाँ पर हर एक खिलाड़ी पसंद आ जाते है, और वह पसंद के अधार पर उनका चायं कर लेते है।

 

जो लोग ऐसा करते है, वह कभी भी dream11 में पहला स्थान प्राप्त नही कर पाते, यदि आप भी ऐसा कर रहे है, तो आज से ही सावधान हो जाये, क्योकि यह एक गलती हो सकती है। इसके बजाय, आप खिलाड़ियों को उनके हाल के प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर चुनें।

 

#8- Dream11 में 1st रैंक के लिए पिच की स्थिति को नजर अंदाज न करें-

बहुत से लोग अपनी dream11 की टीम बनाते समय मैच की पिच पर ध्यान नही देते है, क्योकि पिच की स्थिति मैच के नतीजे को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। 
 
इसलिए अपनी टीम का चयन करते समय पिच की स्थिति पर विचार करें, क्योंकि कुछ खिलाड़ी कुछ प्रकार की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
 

#9- Dream11 में 1st रैंक के लिए जरूरत से ज्यादा खर्च न करें-

जो नए-नए लोग dream11 पर आते है, वह लोग ज्यादा रिसर्च नही करते है, और जल्दबाजी में अपनी टीम बना लेते है, जो की जीतने के लिए सही बात नही है।
 
इसलिए अपनी टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा खर्च न करें। अपने बजट को ध्यान में रखें और अपने बजट के भीतर एक संतुलित टीम बनाने का प्रयास करें।
 

#10- Dream11 में 1st रैंक के लिए जोखिम उठाएं-

यह पॉइंट उन लोगो के लिए है, जो अपने जीवन में जोखिम को उठाने से डरते है, कहा गया है, तो घिसता है, वही निखरता है, इसलिए टीम बनाने में अपनी रिसर्च करे।
 
और जीवन में सफल होने के लिए रिस्क अवश्य ले, एलिए अपनी टीम का चयन करते समय जोखिम उठाने से न डरें। कुछ खिलाड़ियों का चयन करें जो बहुत लोकप्रिय नहीं हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
 

#11- Dream11 में 1st रैंक के लिए खेल पर नजर रखें-

यदि आप रोजाना मैच खेलते है, तो आपको अच्छे से पता होगा, कि कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए dream11 पर मैच खेलते समय खेल पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर अपनी टीम में बदलाव करें।

यदि आप देखते हैं कि कोई विशेष खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो उन्हें दूसरे खिलाड़ी से बदलने पर विचार करें। ऐसा करने से आपको रैंक में कुछ न कुछ परिवर्तन जरुर दिखेगा।

 

#12 Dream11 Win के लिए  कम Rate वाले League Matches खेले –

Dream11 में आपको बोहोत सारे matches मिल जाएंगे खेलने को मगर आप सब League ना खेले, वही league खेले जिसमे आपको अछि जानकारी हो। वैसे तो जयदा तर लोग dream11 में Cricket के league खेलना ही पसंद करता हे।

और cricket में बोहोत सारे matches होते हे मगर आप सिर्फ वही matches खेले जिसमे आपको अच्छी knowledge हो और एक बात हमेशा कम Rate वाले Contest में भाग ले क्यों की इससे आपको नुकसान कम होगा और जितने की प्रोबेबिलिटी बर जायेगा।

इनके बारे में भी पढ़े-

Dream11 sahi hai ya galat ड्रीम11 सही या गलत

ड्रीम11 एक लीगल फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसमे आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे खेलो के लिए अपनी टीम बना सकते हैं और रियल-टाइम मैचों के दौरा पॉइंट्स कमा सकते हैं।

ये प्लेटफॉर्म खिलाड़ियों के लिए एक मनोरंजक और आकर्षक गतिविधि है, जिस्म वो अपने खेल ज्ञान और कौशल को टेस्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, ड्रीम11 एक रेगुलेटेड और लाइसेंस्ड प्लेटफॉर्म है, जो इंडियन लॉ और रेग्युलेशन के मुताबिक ऑपरेट करता है। ये प्लेटफॉर्म ट्रांसपेरेंट है और आपको अपनी जीत पर टैक्स भी भरना होता है।

तो, ड्रीम11 सही और लीगल है और आप प्लेटफॉर्म पर अपनी स्पोर्ट्स नॉलेज और स्किल्स का इस्तेमल कर के फैंटेसी स्पोर्ट्स खेल सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख- Daily 1000 Rs kaise kamaye। जाने बेहतरीन तरीके हिंदी में।

Dream11 me point kaise milta hai। ड्रीम 11 में पॉइंट कैसे मिलते है।

ड्रीम11 में आपकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर मिलते हैं। पॉइंट्स कैलकुलेशन मैच के दौरान होता है और फाइनल स्कोरकार्ड के साथ पब्लिश किया जाता है। यहां कुछ पॉइंट दिए गए हैं, जिन्हें आपकी टीम के खिलाड़ी कमा सकते हैं:

1- रन के अधार पर-  बल्लेबाजों के द्वारा स्कोर किए गए रन के आधार पर प्वाइंट मिलते हैं। जितने ज्यादा रन होते हैं, उतने ज्यादा पॉइंट मिलते हैं।

2- विकेट के आधार पर- गेंदबाजों के द्वारा लिए गए विकेट के आधार पर भी पॉइंट मिलते हैं। एक विकेट लेने पर, 25 पॉइंट मिलते हैं।

3- कैच के आधार पर- फील्डर्स के द्वार लिए गए कैच और स्टंपिंग के आधार पर भी पॉइंट मिलते हैं।

4- स्ट्राइक रेट के अधार पर- बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट कैलकुलेट किया जाता है, जिसके आधार पर पॉइंट मिलते हैं।

5- इकोनॉमी रेट के अधार पर- बॉलर्स का इकोनॉमी रेट कैलकुलेट किया जाता है, जिसके आधार पर प्वाइंट मिलते हैं।

6- कप्तान और उप-कप्तान के बोनस अंक- कप्तान और उप-कप्तान को चुनने के लिए बोनस अंक मिलते हैं।

ये कुछ पॉइंट हैं, जिन्हें आपकी टीम के खिलाड़ी कमा सकते हैं। इनके अलावा भी, बहुत सारे पॉइंट होते हैं, जैसे बाउंड्री, छक्का, रन आउट, मेडन ओवर और बहुत कुछ।

और पढ़े- 1 din me 20000 kaise kamaye। अभी जाने आसान जवाब।

Dreame11 से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-

  1. Dream11 me best team kaise banaye?

    Ans- Dream11 में बेस्ट बनाए के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे- रिस्क ले, कैप्टन सही चुने, हमेशा कम प्राइस वाले मैच में भाग ले, प्रेक्टिस करे व पेशेंस जरुर रखे।

  2. Dream11 winning tips in hindi?

    Ans- ड्रीम11 में जीतने के लिए, आपको टीम और खिलाड़ियों की रिसर्च करनी होगी और उनकी हालिया फॉर्म और पिछले परफॉर्मेंस का विश्लेषण करना होगा। अपनी टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर का संतुलन बनाएं। कप्तान और उप-कप्तान को बुद्धिमानी से चुनें और पिच की स्थिति और मौसम को भी ध्यान में रखें। मल्टीपल कंटेस्टेंट्स खेलकर अपनी चांस को बधाई और बजट की लिमिट में रह कर बैलेंस्ड टीम बनाएं। अभ्यास करें और अपनी गलतियाँ से सीखें। ये टिप्स फॉलो करें करने से आप ड्रीम11 में अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं और जीत के करीब पहुंच सकते हैं।

  3. Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

    Ans- ड्रीम11 अप्प से एक करोड़ जीतने के लिए आपको सबसे पहले इस अप्प के बारेद में अच्छे से सीखना होगा, इसके बाद एक टीम बनानी पड़ेगी, और कुछ tips को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके बारे में हमें इस पोस्ट में जानकारी दी है।

  4. Dream11 कहा का है?

    Ans- dream11 एक भारतीय अप्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टीम बनाकर दिन के एक करोड़ तक की कमाई कर सकते है।

  5. Dream11 App किसका है?

    Ans- Dream11 अप्प हर्ष जैन का है, और यह ड्रीम11 के CEO भी है।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने Dream11 me 1st rank kaise laye और ड्रीम11 में 1st रैंक लाने के कुछ तरीको के बारे में जानकारी दी है, और इसी के साथ में हमने ड्रीम11 से सम्बन्धित बहुत से सवालों के बारे में आप लोगो को जानकरी दी है।

यदि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इसे जरुर शेयर करे, ताकि हर किसी को Dream11 me 1st rank kaise laye इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो सके।

नोट- यदि आप इस ब्लॉग पर नए आये है, और टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, ऑनलाइन पैसे कमाए तथा जनरल टॉपिक पर लेख पढना पसंद करते है, इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहाँ पर इन्ही टॉपिक से सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है।

सम्बंधित लेख-

  1. winzo game से पैसे कमाए।
  2. Online paise kamane ka tarika।
  3. (Updated) रोज पैसे कैसे कमाए।
  4. विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए।
  5. Fiverr se paise kaise kamaye।
  6. Typing karke paise kaise kamaye।
  7. Internet se paise kaise kamaye।
  8. 1 din me 1 lakh kaise kamaye।
  9. Sharechat से पैसे कैसे कमाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!