1 महीने में एक लाख कैसे कमाए। 2024 में जाने 10+ कानूनी तरीके।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम 1 महीने में एक लाख कैसे कमाए तथा कुछ ऐसी एक लाख महीने कमाने कि ट्रिक आप लोगो के साथ शेयर करेंगे, जिसके बारे में आपने इससे पहले कभी भी नही सुनी होगी।

बहुत से लोग सालो जॉब करते है, लेकिन वह महीने के 1 लाख रुपये तक नही पंहुचा पाते है, लेकिन आज के इस पोस्ट में हमने महीने के एक लाख रुपये कैसे कमाए जाते है, और एक महीने में एक लाख रुपये कमाने के तरीके शेयर करने वाला हूँ।

ताकि इसे पढ़कर आप भी लाख रुपये महीने के कैसे कमाए जाते है, यह अच्छे से समझ जाए, इसके पहले हमने एक दिन एक लाख रुपये कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में जानकारी दी थी।

लेकिन इसके बाद कुछ लोगो का कमेंट आया कि सर महीने के एक लाख कैसे कमाए, इसके बारे में जानकारी दीजिये, इसलिए आज हम आप लोगो के यह लेख लेकर आये है।

जिसमे हमने 1 महीने में एक लाख कैसे कमाए और इसके अलावा डेली पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में भी चर्चा करेंगे, इसलिए आप सभी से निवेदन है, कि यदि आप लोग सच में लाख रुपये महीने का कमाना चाहते है।

तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, अन्यथा आप इस लेख से सम्बंधित बहुत सी आवश्यक जानकारी को मिस कर देंगे, आईये अब बिना समय को गंवाए, शुरू करते है।

ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye

विषय सूची- show

1 महीने में एक लाख कैसे कमाए। ek lakh rupaye mahine kaise kamaye। per month 1 lakh kaise kamaye।

आज के दौर में, किसी भी बिज़नेस को शुरू करना दुनिया में सबसे आसान कामों में से एक हो गया है। लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए, बिज़नेस शुरू करना भी एक बड़ा सवाल हो सकता है।

कुछ लोग इसके बारे में सोचते हैं कि वे इतना पैसा कमाने में सक्षम नहीं हैं, जबकि कुछ लोग इसे अधिकतम लाभ के साथ एक उत्तम करियर विकल्प के रूप में देखते हैं।

यदि आप भी महीने का एक लाख रुपये कमाकर अपनी कमाई को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम 20 अचूक तरीके साझा करेंगे, जो आपको एक लाख महीने के कमाई तक पहुंचने में मदद करेंगे।

और पढ़े- एक दिन में 200 कैसे कमाए। जाने बेहतरीन तरीके newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

#1- ड्रॉपशिपिंग से एक लाख महीने कैसे कमाए-

भारत में यह काफी तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस है, इसे करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत है,

क्योकि निचे हमने कुछ ऐसे तरिके शेयर किये है, जिसकी मदद से आप ड्रॉपशिपिंग  से एक लाख रुपये महीने के आसानी से कमा सकते है, आईये जानते है।

सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एक प्रोडक्ट निर्मित करें या उसे चुनें जिसे आप ड्रॉपशिप करके पैसे कमाना चाहते हैं। इसके बाद एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएं जहां आप अपने प्रोडक्ट  को बेच सकते हैं।

यदि आप एक वेबसाइट बनाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप पहले सी ही तैयार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे- Shopify, WooCommerce, या BigCommerce का उपयोग कर सकते हैं।

एक ड्रॉपशिपिंग संबंधी समझौता करें। एक ड्रॉपशिपिंग कंपनी के साथ समझौता करने के लिए AliExpress, Amazon और अन्य विश्वसनीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों की सहायता ले सकते है।

प्रोडक्ट के लिए एक विवरण तैयार करें और अपनी वेबसाइट पर उसे जोड़ें। आप अपने प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए संबंधित चित्र और वीडियो बनाये और अपनी वेबसाइट पर शामिल कर सकते हैं।

इसके अलवा अपने ड्रॉप शिपिंग बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें। तथा सोशल मीडिया विज्ञापन, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और ब्लॉगिंग जैसी विभिन तरकीबो को अपनाए, ताकि आपके प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके।

और पढ़े-  जाने- एक दिन में 5000 कमाने का शानदार तरीका। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

अब आप अपने प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारित करें और अपनी मार्जिन के अनुसार उन्हें बेचें। ध्यान रखें कि आप प्रोडक्ट के निर्माण, और शिपिंग से जुड़े अतिरिक्त खर्च को भी शामिल करें।

अब आप एक प्रोडक्ट की बजाय एक निश्चित नीचे दिए गए मूल्य से अधिक बेचें ताकि आप अधिक फायदे मिले।अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान दें।

अगर आप बेहतरीन गुणवत्ता के प्रोडक्ट को बेचते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।

एक ग्राहक समर्थन टीम स्थापित करें। यह आपके ग्राहकों से संपर्क करने और उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा। अपने उत्पादों को जल्द से जल्द शिप करें ताकि ग्राहक उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें।

lakho-kaise-kamaye

इनके बारे में पढो- और हजारो कमाओ- 

#2- ब्लॉग्गिंग से एक लाख रुपये महीने कैसे कमाए-

आज के इस दौर में काफी लोग ऐसे भी है, जो ब्लॉग्गिंग करके महीने लाखो रुपये कमा रहे है, और कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें मै पर्सनल जानता हूँ, वह लोग केवल अपने एक ब्लॉग की मदद से महीने का लाखो रुपए तक कमा रहे है।

यदि आप ब्लॉग्गिंग शुरू करके महीने का एक लाख रुपये कमाना चाहते है, तो निचे हमने कुछ स्टेप बताये है, जिसकी मदद से आप ब्लॉग्गिंग शुरू करके महीने का एक लाख रुँपये आसानी से कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से एक लाख महीने कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे ब्लॉगिंग करते हैं, आपके ब्लॉग के टॉपिक, आपके ब्लॉग के ट्रैफिक की मात्रा और विज्ञापन और स्पांसरशिप के कितने पैसे मिलते है, इन सभी पर निर्भर करता है, कि आप एक ब्लॉग की मदद से कितना पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा, याद रहे आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक का चयन करना पड़ेगा, और इसके बाद अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए एक होस्टिंग को ख़रीदना होगा।

अब आपको अपने ब्लॉग पर निरन्तर हाई क्वालिटी कंटेंट को लिखकर पब्लिश करना होगा, और अपने ब्लॉग की पोस्ट में हाई क्वालिटी लेख के साथ में लेख से सम्बंधित फोटो और वीडियो को अपलोड करना होगा।

शुरू के समय में आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आएगा, इसलिए आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढाने के लिए अच्छे कंटेंट के साथ-साथ ब्लॉग का SEO भी करे, ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल के पहले पेज पर आ सके।

इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को  सोशल मीडिया पर और अपने टॉपिक से सम्बंधित वेबसाइट पर लेखों को शेयर करें और इसके अलावा समय-समय पर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बनाएं।

एक बार जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लगे, तब आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है, और महीने का लाखो रुपये कमा सकते है.

इन सभी के अलावा आप अपने ब्लॉग से स्पोंसरशिप और गेस्ट पोस्ट की सर्विस भी दे सकते है इससे आपकी कमाई डबल हो जायेगी।

आप अपने को ग्रो करने के लिए अनुभवी लेखकों को हायर करें ताकि आपका ब्लॉग आने वाले कुछ महीनो में ही एक लाख रुपये आसानी से कमा सके

अपने ब्लॉग में फ़ाइल, ईबुक्स, वीडियो या ऑडियो सामग्री के लिए डिजिटल डाउनलोड लिंक्स जोड़ें, क्योकि इससे आप अपने कमाई को आगे बढ़ा सकते हैं।

Read more- (टॉप 20+ तरीके) इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

#3- फ्रीलांसिंग से एक लाख रुपये महीने कैसे कमाए-

यदि मै अपनी बात करू, तो मैंने अपनी जर्नी फ्रीलांसिंग से ही शुरु की थी, और मै लोगो के लिए आर्टिकल लिखा करना था, जिसके लिए मुझे एक आर्टिकल के 200 से 250 रुपये मिलते है।

और मै एक दिन में कम से कम दो आर्टिकल लिख लेता है, और इसत रह से मेरे जेब खर्च निकल जाते है, और यदि आप भी इस तरह से फ्रीलानिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो इसके बारे में हमने निचे जानकारी दी है।

याद, रहे शुरू में आपको काम के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योकि सबसे पहले लोग आपके काम को देखेंगे, यदि आप अच्छा काम करते है, तो आपको पर आर्टिकल के 500 से 1000 रुपये मिल सकते है।

मै पर्सनल कई लोगो को जानता हूँ, जिनके पास USA के क्लाइंट है, और वह एक आर्टिकल लिखने का 10 से 15 हजार रुपये चार्ज करते है, और महीने का lakho रुपये कमाते है,

यदि आप भी फ्रीलांसिंग की मदद से लाखो की कमाई करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

इसे पढ़ेएक दिन में 500 कैसे कमाए जाने आसान तरीका। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

सबसे पहले एक टॉपिक चुने-

फ्रीलांसिंग का एक विशिष्ट टॉपिक चुनें जिसमें आपको काफी जानकारी प्राप्त हैं, और आप उसमें अनुभव रखते हैं। यह आपको एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित करने और ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा।

अपना पोर्टफोलियो बनाएं-

एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाएं जो आपके काम को प्रदर्शित करे और आपके कौशल को उजागर करे। इससे संभावित ग्राहकों को आपके काम की गुणवत्ता और आपके द्वारा प्रदान किए जा सकने वाले सर्विस को समझने में मदद मिलेगी।

एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाए-

एक पेशेवर वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाएं जो आपके काम और विशेषज्ञता को प्रदर्शित करे।

इससे संभावित ग्राहकों को आपको ढूंढने और आपकी सेवाओं के बारे में और जानने में मदद मिलेगी। इससे आपको काफी मात्र में काम मिलने लगेगा।

नेटवर्क बनाये-

इवेंट में जाए, या भाग लें और अन्य फ्रीलांसरों और संभावित ग्राहकों से जुड़ें। संबंध और संपर्क बनाने से आपको नए ग्राहक और अवसर प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

अपनी प्राइस निर्धारित करें-

अपने अनुभव के अधार पर अपनी एक शुल्क निर्धारिक करे, और उसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एड करे, ताकि ग्राहक देखकर उस हिसाब से आपको काम दे सके।

उच्च-गुणवत्ता वाला कार्य प्रदान करें-

याद रहे शुरू के समय में आप हमेशा उच्च-गुणवत्ता वाला कार्य प्रदान करने का प्रयास करें, जो आपके ग्राहक की अपेक्षाओं को पूरा करता हो या उससे अधिक हो। यह आपकी प्रतिष्ठा बनाने और व्यवसाय को आगे बढाने में मदद कर सकता है।

अपना समय प्रभावी ढंग से प्रबंधित करें-

अक्सर देखा गया है, जो फ्रीलांसर अपना काम समय पर नही पूरा करते है, उनके क्लाइंट उनके पास दुबारा नही आते है,

इसलिए समय पर काम पूरा करने के लिए एक शेड्यूल बनाएं और अपने काम को प्राथमिकता दें। यह आपको अपना वर्कलोड प्रबंधित करने और बर्नआउट से बचने में मदद कर सकता है।

प्रभावी ढंग से बाते करें- 

ग्राहकों के साथ परियोजना विवरण, समयसीमा और अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से पहले ही बात कर ले। यह गलतफहमी से बचने में मदद कर सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि सभी एक ही पृष्ठ पर हों।

अपने स्किल में लगातार सुधार करें-

फ्रीलांसिंग के छेत्र में काफी पैसा है, एक्सपर्ट कहते है, 2026 तक यह और भी आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्री है, इसलिए इस छेत्र बने रहने और ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए सीखते रहें और अपने स्किल में सुधार करते रहें।

यदि आपको फ्रीलांसिंग के छेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम आती है,  तो आप बेझिझक हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Read more- Online paise kamane ka tarika। जाने और लाखो कमाए। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

#4- शेयर मार्किट से महीने के एक लाख रुपये कमाए-

यदि आप सिखने में विश्वास रखते है, शेयर मार्किट से महीने का एक लाख रुपये कमाना बड़ा आसान है, बहुत से लोग शेयर मार्किट को जुआ मानते है, क्योकि लोग कहते है, यहाँ पर लक काम करता है।

लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है, बहुत से लोग केवल एक से दो साल देकर शेयर मार्किट से महीनो का लाखो रुपये कमा रहे है, लेकिन इसके लिए उन्होंने सबसे पहले अच्छे से जानकारी ली और शेयर मार्किट के बारे में सिखा  है।

भारत में शेयर मार्किट में पैसे कमाने वालो की तुलना 85/15% है, यानी यहाँ पर 85% लोग अपना पैसा गंवाते है, और 15% लोग पैसे कमाते है, इसी तरह से आप सोच सकते है।

कि यह 15% लोग कितना पैसा कमाते होंगे, लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि आपको सिखने के बाद ही शेयर मार्किट में kadam रखना है, अन्यथा आप पैसे कमाने के बजाय पैसे को गँवा देंगे।

भारत में आज के समय बहुत से असी इंस्टिट्यूट है, जो शेयर मार्किट के बारे में जानकारी देते है, आप वहा पर ज्वाइन होकर शेयर मार्किट के बारे में जानाकरी ले सकते हो,

इसके अलावा यूट्यूब जैसे प्लेटफोर्म पर बहुत से ऐसे कंटेंट क्रिएटर है, जो शेयर मार्किट के बारे में अच्छी जानकारी देते है।

आप उनके द्वारा भी शेयर मार्किट के बारे में जानकारी लेकर पैसे कमा सकते है, आईये अब शेयर मार्किट पैसे कमाने के लिए क्या-क्या तरीके है, इसके बारे में चर्चा करते है।

और पढ़े- शेयर मार्केट से लाखो रूपये कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

इंट्राडे ट्रेडिंग-

यह एक ऐसा मेथड है, जिसमे आपको एक ही दिन शेयर खरीदना और एक दिन में बेचना पड़ता है, भारत में बहुत से लोग intraday trading करके पैसे कमा रहे है,

यह लोग सुबह 9:15 से लेकर शाम 3:30 तक शेयर मार्किट में बैठे रहते है, और शेयर को कम पैसे में खरीदकर ज्यादा पैसे में सेल करके प्रॉफिट बुक करते है।

शेयर में निवेश करके-

यदि आपके पास काफी पैसा है, तो आप अच्छे शेयर में लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अच्छे शेयर की समझ होनी चाहिए।

फ्यूचर और ऑप्शन- 

कई लोग बैंक निफ्टी व निफ्टी के शेयर में फ्यूचर ऑप्शन की मदद से पैसे कमाते है, इसमें किसी भी शेयर को ग्रुप में ख़रीदा जाता है, एक एक निश्चित समय के बाद सेल करके प्रॉफिट बुक किया जाता है।

भारत में बहुत से इस तरीके की मदद काफी पैसे कमाते है, लेकिन सिखने के बाद, मै आपको बार-बार एक बात कहना चाहूँगा. कि शेयर मार्किट से लोग करोडो की कमाई आसानी से कर ले रहे है।

लेकिन अच्छे तरीके से सिखने के बाद यदि आप पर महीने का एक लाख रुपये कमाना चाहते है, शेयर मार्किट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

lakho-kaise-kamaye

इनके बारे में पढ़े और लाखो कमाए- 

#5- फेंटेसी अप्प की मदद से एक लाख महीने कमाए-

आये भारत में एक से बढ़कर एक फेंटेसी अप्प लौंच हो रही है, जिसका प्रचार बड़े-बड़े क्रिकेटर से लेकर बड़े-बड़े एक्टर कर रहे है, और यदि आप भी इस तरह से फेंटेसी एप्प में भाग लेकर महीने का एक लाख रुपये कमाना चाहते है।

निचे हमें कुछ स्टेप में पूरी जानकरी दी है, जिसे आप फॉलो करके एक लाख महिना आसानी से कमा सकते है,

फेंटेसी एप्स द्वारा एक लाख रुपये महीने कमाना संभव है, लेकिन इसमें बहुत मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। नीचे दिए गए तरीके आपको इस मामले में मदद कर सकते हैं।

सबसे पहले फेंटेसी के बारे में सिखे-  फेंटेसी एप्स को समझने और सिखने के लिए समय निकालें। उनके नियमों, शर्तों और आवश्यकताओं को समझें ताकि आप उन्हें पूरा कर सकें।

एक टीम बनाएँ- फेंटेसी एप्स पर एक लाख कमाने के लिए आपको सबसे पहले कलना होगा, इसके लिए आपको एक अच्छी टीम की जरूरत होगी। और अच्छी टीम बनाने के लिए आपको अच्छे प्लेयर्स को चुनना होगा।

सभी खेलों के बारे में जानें- एक अच्छा फैंटेसी खिलाड़ी बनने के लिए आपको सभी खेलों के बारे में जानना होगा। आपको स्पोर्ट्स, टीम, खिलाड़ियों, इत्यादि के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अपने खेल में सुधार करे-  फैंटेसी एप्स में एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए आपको अपने खेल को सुधारने की आवश्यकता होगी।

आप अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए आपको रोज खेलना होगा, और यदि आपको कुछ मिस्टेक लगती है, तो उसे सुधारना होगा।

अधिक समय निकालें-  फेंटेसी एप्स से एक लाख महीने कमाने के लिए आपको ज्यादा समय निकालना होगा। आपको अधिकतम समय खेलने और अपनी टीम को सुधारने में लगाना होगा।

दूसरों से सीखें-  फेंटेसी एप्स में सफल होकर पैसे कमाने के लिए आपको दूसरों से सीखना और उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। आप अन्य खिलाड़ियों और फैंटेसी गुरुओं से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

रिसर्च करें-  फेंटेसी एप्स में सफल होने के लिए आपको स्पोर्ट्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए।

आपको खिलाड़ियों की पूर्व-सूचना, उनकी फॉर्म, मैच की स्थिति, पिच की स्थिति, टीमों की ताकत और कमजोरी और अन्य फैक्टर्स की जानकारी होनी चाहिए।

फैंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइटों पर रजिस्टर करें- आप फेंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइटों पर रजिस्टर कर सकते हैं जैसे कि Dream11, MyTeam11, Halaplay, winzo, paytm first game इत्यादि। इससे आप खेलों में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।

और पढ़े- (बेस्ट 15+तरीके) padhai ke sath paise kaise kamaye। अभी जाने। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

#6- यूट्यूब से एक लाख महीने कैसे कमाए-

यूट्यूब पर भी लोग लाखो रुपये महीने का कमा रहे है, इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनान होगा, और एक टॉपिक टॉपिक पर हाई  क्वालिटी विडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा।

अक्सर देखा गया है, जो लोग यूट्यूब पर विडियो बनाते है, वह कुछ समय के बाद विडियो बनाना बंद कर देते है, क्योकि उन्हें अच्छा रिजल्ट नही मिलता है, यदि आप भी केटेगरी में है, तो आपको ऐसा नही करना है।

आपको निरंतर सीखते रहना है, और विडियो बनते रहना है, क्योकि यूट्यूब की जर्नी में सफल होने के लिए आपको कुछ महीनो का समय देना पड़ेगा, जिससे आपकी विडियो विडियो पर व्यूज आ सके।

इसे पढ़े- Youtuber kaise bane। जाने टॉप 10 बेहतरीन तरीके। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

यूट्यूब विडियो बनते समय एडिटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए, और विडियो के SEO पर भी फोकस करे, इसके अलावा यूट्यूब की मदद से महीने एक लाख रुपये कमाने के लिए आप थम्बनेल, टाइटल और टैग पर विशेष ध्यान देना होगा।

इससे आपकी विडियो ज्यदा से ज्यादा वायरल होगी, और आपकी विडियो पर व्यूज आने शुरू हो जायेंगे, इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

भारत में बहुर से क्रिएटर है, जो केवल यूट्यूब की मदद से महीने का लाखो रुपये कमा रहे है, आपको बता दे, यूट्यूब से कई तरीको से पैसे कमाए जाते है,

जिनमे से गूगल एडसेंस, स्पोंसर, एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य है, आप इन सभी तरीको को अपना कर महीने का एक लाख रुपये आसानी से कमा सकते है।

#7- खुद का बिज़नेस करके लाख रुपये महीने कमाए-

बहुत से अपने खुद के ही बिज़नेस से महीने का लाखो रुपये कमा लेते है, यदि आप भी उनमे से है, और बिज़नेस करके महीने का लाखो रुपये कमाना चाहते है।

तो हमने निचे कुछ पॉपुलर तरीको के बारे में जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप खुद का बुसिनेस शुरू करके पैसे कमा सकते है, आईये इसके बारे में जानते है।

  1. टी स्टॉल से लाखो रुपये महीने कमाए।
  2. पानी पुरी का ठेला लगाकर लाखो रुपये महीने कमाए।
  3. सब्जी की दूकान खोलकर लाखो रुपये महीने कमाए।
  4. वडा पाँव बेचकर लाखो रुपये महीने कमाए।
  5. ऑनलाइन सामान बेचकर लाखो रुपये महीने कमाए।
  6. किराना स्टोर से लाखो रुपये महीने कमाए।
  7. फ्लोर मिल की शॉप से लाखो रुपये महीने कमाए।
  8. दूध की शॉप खोलकर लाखो रुपये महीने कमाए।

इन बिज़नेस को शुरू करे- भारत के 82+ बिज़नेस आईडिया हिंदी में- कम पूँजी में अपना बिज़नेस शुरू करे newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/ek-mahine-me-ek-lakh-kaise-kamaye-e1679995731939.jpg

एक लाख कमाने सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-

  1. महीने के एक लाख कैसे कमाए?

    Ans- महीने केक लाख रुपये कमने के लिए आप ड्रॉपशिपिंग, फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग कर सकते है, इसकी मदद से आप कुछ महीनो के अन्दर ही एक लाख रुपये कमाने लग जायेंगे।

  2. क्या सोशल मिडिया से एक लाख रुपये महीने कमा सकते है?

    Ans- बहुत से लोग इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन काम करके महीने का करोडो रुपये कमा रहे है, ऐसे में एक लाख रुपये कमाना काफी आसान है।

  3. 1 Lakh Per Month Kaise Kamaye?

    Ans- एक लाख महीने का कमाने के लिए हमने इस पोस्ट में कई ऐसे जेन्वन तरीके शेयर किये है, जिसकी मदद से आप महीने का एक लाख रुपये आसानी से कमा सकते है।

  4. मोबाइल से एक लाख रुपये कैसे कमाए?

    Ans- मोबाइल की मदद से आप यूट्यूब चैनल और ब्लॉग्गिंग शुरू करके आसानी से एक लाख रुपये कमा सकते है।

  5. एक महीने में 100000 कमाने के लिए क्या करे?

    Ans- एक महीने 100000 कमाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन हो सकते है, जिनमे से कुछ ऑनलाइन है, और कुछ ऑफलाइन है, ऑनलाइन में आप शेयर मार्किट, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करके पैसे कमा सकते है, और ऑफलाइन में आप कोई एक छोटे मोटे बिज़नेस को ग्रो करके महीने का 100000 रुपये आसानी से कमा सकते है।

  6. ऑनलाइन डेली पैसे कैसे कमाए?

    Ans- ऑनलाइन डेली पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन कोई एक स्किल को सीखकर फ्रीलांसिंग कर सकते है, इसके लिए आप fiverr, upwork जैसी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते है।

  7. गूगल एक दिन में एक लाख कमाने के तरीके बताओ?

    Ans- यदि आप गूगल से एक दिन में एक कमाने के तरीको के बारे में पूछेंगे, तो शायद वह कुछ ज्यादा जानकारी ना दे सके, लेकिन हमने इस पोस्ट में एक महीने कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आप लोग महीने एक लाख रुपये आसानी से कमा सकते है।

निष्कर्ष आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने एक लाख महीने कैसे कमाए, और इसी के साथ में लाख रुपये महीने का कमाने के लिए कुछ ऐसे तरीको के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसकी मदद से हर कोई आसानी से एक आल्ह रुपये कमा सकता है।

यदि आपको एक लाख रुपये महीने कैसे कमाए, यह जानकारी अच्छी लगी है, और इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।

ताकि हर किसी को एक लाख महीने कैसे कमाए जाते है इसके बारे में अच्छे से जानकरी हो सके, औए यदि आप इस वेबसाइट पर नए आये है, और पैसे कमाने से सम्बंधित लेख पढना पसंद करते है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!