Happy birthday wishes in hindi- आज के इस लेख हम जन्मदिन की कुछ Quotes हिंदी में आप लोगो के साथ शेयर करूँगा, क्योकि बहुत से ऐसे लोग है,
जो किसी को बर्थडे पर विश करने में घबराते है, और यह सोचते रहते ही, आखिर में दूसरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई कैसे दू।
लेकिन इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप दूसरो को जन्मदिन पर बधाई कैसे देते है, इसके बारे में अच्छे से पता चल जाएगा, आईये अब बिना समय को गंवाए, happy birthday wishes in hindi के बारे में जानते है।
Happy Birthday Wishes In Hindi, Birthday Quotes In Hindi, Happy Birthday Message In Hindi, Birthday Shayari In Hindi, Happy Birthday In Hindi.
Happy birthday wishes in hindi। बर्थडे पर किसी को wish कैसे करे हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी।
1- यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी,
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी !
Happy Birthday To You
2- आपकी खुशियों की महफ़िल सदा सजती रहे,
आपकी ज़िन्दगी का हर पल ख़ूबसूरत रहें,
आप रहें जीवन में इतना खुश
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें !
Happy Birthday To You
3- भगवान आप पर कृपा करे और
आपके जीवन में हर दिन सफल हो,
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Happy Birthday To You
4- ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो !
Happy Birthday To You
5- मेरी ओर से आपको जन्मदिन की बधाई हो
आप हमेशा एक अद्भुत व्यक्ति रहे हैं
और आपका जीवन हमेशा आनंद और उत्साह से भरा रहे !
Happy Birthday To You
6- नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें !
Happy Birthday To You
7- मैं आपको इस दिन और आने वाले वर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं
इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाएं !
Happy Birthday To You
8- हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको !
Happy Birthday To You
9- मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता
हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday To You
10- ना गिला करते हैं ना शिकवा करते हैं,
आप सलामत रहें बस यही दुआ करते हैं,
और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देतें हैं !
Happy Birthday To You
11- जन्मदिन मुबारक हो
आपके जीवन में कभी दर्द न हो और
अपने चेहरे पर हमेशा ऐसे ही मुस्कान बनाए रखें !
Happy Birthday To You
Happy birthday wishes in hindi। हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी।
12- ईश्वर आपको आपके जीवन में स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करे
क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और आप इसके लायक हैं !
Happy Birthday To You
13- दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !
Happy Birthday To You
14- जन्मदिन मुबारक हो
आप इस दुनिया में कहीं भी हों
मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी !
Happy Birthday To You
15- तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday To You
16- जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
यह जन्मदिन अब तक का सबसे अच्छा दिन हो !
Happy Birthday To You
17- आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद-उपहार मिले,
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी,
शुभकामनाओ से प्यार मिले !
Happy Birthday To You
18- जन्मदिन मुबारक हो
भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आप चाहते हैं
आज आपकी सभी इच्छाएं और सपने सच हों !
Happy Birthday To You
19- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday To You
20- आपका जन्मदिन भी आपके जैसा ही शानदार हो
कृपया आप अपने परिवार के साथ इसका भरपूर आनंद ले
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Birthday To You
21- दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें,
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये !
Happy Birthday To You
22- मैं अपने जीवन में आप जैसा अच्छा और
उदार मित्र पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूँ
आप जीवन में हमेशा खुश और स्वस्थ रहें !
Happy Birthday To You
23- मैं आपको एक बहुत ही खास जन्मदिन और
आगे एक शानदार वर्ष की कामना करता हूं
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो !
Happy Birthday To You
24- प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
Happy Birthday To You
25- भगवान जीवन में सभी अद्भुत चीजों को आशीर्वाद दें
और आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाते रहें
आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं !
Happy Birthday To You
26- दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सारे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट !
Happy Birthday To You
27- जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
मुझे आपको खुश देखना अच्छा लगता है
मैं आज आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं !
Happy Birthday To You
28- खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
Happy Birthday To You
Content Are: जन्मदिन की बधाई, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये, जन्मदिन की बधाई संदेश, जन्मदिन की मंगलकामनाएं, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जन्मदिन की बधाई सन्देश English Hindi.
29- आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामना है कि
आप जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे
और आपका जीवन सुखमय और शानदार हो !
Happy Birthday To You
30- बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
Happy Birthday To You
31- जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
Happy Birthday To You
32- फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ से भरा रहे दामन तुम्हारा
इस जन्मदिन पर भेजते है
आपके लिए ढेर सारा प्यार हमारा !
Happy Birthday To You
33- जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
आपके जन्मदिन पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों !
Happy Birthday To You
34- यह शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
Happy Birthday To You
Happy birthday wishes in hindi shayari.
आखिरी शब्द- आज हमने क्या सिखा-
आज के इस लेख में हमें happy birthday wishes in hindi के कुछ स्टेटस के बारे में आप लोगो को जानकारी दी है, जिसे पढ़ने के आप सभी को 2023 में बर्थडे कैसे wish करते है, इसके बारे में आचे से पता चल जाएगा।
यदि आपको यह happy birthday wishes in hindi से सम्बंधित यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मिडिया व दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, ताकि उन्हें बर्थडे कैसे wish किया जाता है, अच्छे से पता चल सके।
नोट- क्या आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, बिज़नेस आईडिया, व ऑनलाइन कैसे कमाए, इन सभी टॉपिक पे लेख पढना पसंद है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहा पर इन्ही टॉपिक पर समय-समय पर जानकारी शेयर की जाती है।