Motivational quotes in hindi l (बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में)

Motivational quotes in hindi- यदि आप अपने किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है, और हमेशा की तरह डीमोटिवेट हो जाते है,

तो घबराइये मत क्योकि आज के इस लेख में हम 500+ motivational quotes in hindi में लेकर आये है, जिसकी मदद से आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी l

आज के समय में हर कोई कॉम्पटीशन की दौड़ में लगा है, और यदि भारत में देखा जाए, तो जब से कोरोना काल ख़त्म हुआ है, तब से लोग अपना खुद का कुछ करने की सोच रहे है, जो काफी हद तक सही है l

लेकिन आप में से कुछ लोग ऐसे भी है, जो थोडा काम करने के बाद डीमोविवेट जाते है, और अपने सपने को बीच में ही छोड़ देते है, लेकिन आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप में कई लोगो के शरीर में जोश भर जाएगा।

जि-हां आज का यह आर्टिकल इसी के बारे में है, क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम best motivational quotes in hindi, तथा top motivational quotes in india के बारे में आप लोगो को जानकारी देने वाले है, इसलिए आप सभी से निवेदन है, कि आप लोग इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े।

Motivational quotes in hindi l motivational quotes in hindi for students l motivational thoughts in hindi l

आईये अब बिना समय को गंवाए motivational quotes in hindi के बारे में जानते है, और इसी के साथ में हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आप लोगो के साथ साथ शेयर करे, जिसकी मदद से आप लोग अपने जीवन में कभी भी डीमोटीवेट नही होंगे l

इसे भी पढ़े- Happy birthday wishes in hindi। 2023 में ऐसे दें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

असफलता तभी मिलती है,
जब हम कोशिश करना छोड़ देते हैं l
अच्छा बनने के लिए किसी की नकल करना जरूरी नहीं है,
खुद इतना अच्छा बनो  की लोग आप की नकल करें l
सफलता के लिए एक बड़ा लक्ष्य बनाना पड़ता है,
जो आपको मजबूर कर दे रोज सुबह जल्दी उठने में l
जिनके हौसले बुलंद होते हैं,
वह कभी हार नहीं मानते l
Success पाने के लिए कुछ बड़ा करना,
बड़ा सोचना और बड़ा बनना पड़ता है l
सूरज और चांद अपने वक्त में चमकते हैं,
वैसे इंसान कभी अपना वक्त होता है l
कोशिश हमेशा लक्ष्य तक ले कर जाती है,
नहीं तो कुछ सीख देती है l
अपनी सोच हमेशा अच्छा रखना,
क्योंकि लोग भटकाने का काम करते हैं l
जिंदगी तब तक है जब तक आप सीखते हो,
जब सीखना खत्म तो  जिंदगी भी खत्म l
ग़लतियाँ हर एक इंसान करता है,
पर गलती वही स्वीकार करता है, जो गलतियों से सीखता है l
सपना देखना गलत नहीं है,
पर सपना पूरा करना गलत है l
जिंदगी मैं कुछ भी मुश्किल नहीं है,
अगर आप ठान ले तो सब कुछ आसान हो जाएगा l
अगर वक्त बुरा है तो कभी मुस्कुराना मत छोड़ना,
क्या पता आपकी इसी मुस्कुराहट से उदास  इंसान मुस्कुरा दे l
सफलता एक ऐसी चीज है जिसे मेहनत से पा सकते हैं,
और विश्वास एक ऐसी चीज है जिसे सिर्फ खुद के भरोसे से पा सकते हैं l
अगर लोग आपके बारे में बुरा सोचते हैं,
तो सोचने दो, वह उनकी सोच हैl
Success उसी को मिलती है,
जो मेहनत करने का दम रखता है l
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो,
दूसरों की राय लेने से अच्छा, खुद की राय ले l
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए।
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती
और नफरत एक चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती।
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं।
पैर में लगने वाली चोट संभलकर चलना सिखाती है
और मन में लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
जिस उम्र में जो करने का मन हो वो उसी उम्र में कर लेना चाहिए,
वरना जिंदगी में “काश” बढ़ जाते हैं।
झूठे इल्जामों की फिक्र न करें,
वक़्त के ग्रहण तो चाँद और सूरज भी झेलते हैं।
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।
गुजर जाएगा ये दौर भी ग़ालिब जरा इत्मिनान तो रख,
जब खुशी ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।
किसी भी कार्य में expert बनाने का एकमात्र तरीका है,
हर दिन practice करना।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बैठकर सोचते रहने से नहीं।
कभी हार मत मानो क्योंकि
एक पल में खेल बदल सकता है,
और आप जीत सकते हैं।
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा।
ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

Success Motivational Quotes in Hindi

motivational-quotes-in-hindi

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।
सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।
इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।
आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।
जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।
असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।
कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।
थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।
जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।
जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।
बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है l
सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं l
जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी l
वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी l
गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ l
कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी l
अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं l
सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती,
जिंदगी में वही आगे बढ़ता है,
जो खुद के  काबिलियत पर विश्वास करता है l
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
मैदान से हारा हुआ इंसान जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है जनाब,
मज़ा तो तब आए जब वक्त बदल जाए और इंसान ना बदले।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

Best Motivational Quotes in Hindi

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत। 

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

Best Motivational line in Hindi

  1. जब आप अपनी सोच को नकारात्मक से सकारात्मक में बदल देते हैं तो आपको सकारात्मक रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते हैं।
  2. अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है।
  3. हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है। बैलेंस बनाए रखने के लिए हमें चलते रहना पड़ता है।
  4. हमेशा खुशियों में इन्वेस्ट करो. जितनी ज्यादा खुशियां बटोरोगे उतना ही अच्छा महसूस करोगे।
  5. जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती। लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।
  6. जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है वह दूसरों का भी विश्वास हासिल करता है।
  7. अगर अपने लक्ष्य को हासिल करना है तो तरीका बदलो, इरादा नहीं।
  8. आपको या तो अनुशासन चुनना होगा या फिर पछतावे का अनुभव, चुनना आपको है।
  9. खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है, अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो
  10. अपने लक्ष्य पर नज़र और अपनी मेहनत पर विश्वास रखो।

Golden Motivational Quotes in Hindi

जब इंसान अमीर होता है
तो वह सबको भूल जाता हैं
और गरीब होता है
तो सब उसे भूल जाते हैं।
अपनी छोटी छोटी बाधाओं को
पार करना चाहिए क्योंकि
इंसान पहाड से नही छोटे पत्थरों
से ठोकर खाता है।
लगातार महनत करने से
आपके हाथ वो चाबी लग जाएगी
जो किस्मत के ताले को खोलती हैं।
बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए
क्योंकि दुनिया सुनती नही मगर देख सब लेती हैं।
लोगों की सुनने मे लापरवाह रहिए
और कर्म करने मे सतर्क रहिए।
मौके रास्ते मे पड़े होते हैं
मगर इन्हें पाने के लिए पहले
सही रास्तों पर चलना पड़ता हैं।
मुश्किलों से घबराओ मत
क्योंकि कोई भी मुश्किल आपका
अन्त नही कर सकती सिवाय मौत के।
वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल
बडे ही सावधानी से करें क्योंकि
ये ना तो दोबारा आते हैं और
ना ही सुधारने का मौका देते हैं।
गिरते हुए पत्ते भी बताना
चाहते है कि
अगर बोझ बनोगे तो
अपने भी गिरा देगें।।
वक्त तो सिर्फ एक वक्त पर
बदलता है मगर
इंसान कब बदल जाये कोई नहीं बता सकता।
मेंहनत एक ऐसी चाबी हैं
जो कामयाबी के दरवाजे को
खोल सकती हैं।
सच केवल आलोचना मे छिपा होता हैं
प्रसंशा मे तो झूठी बाते होती हैं।

आखिरी शब्द- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने Motivational quotes in hindi (बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में जानकारी दी है, आपको यह मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी,

कृपया कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, और Motivational quotes in hindi से सम्बंधित इस लेख को अपने सोशल मिडिया व अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!