Upstox se paise kaise kamaye। 2024 में इस तरीके से कमाए।

ऑनलाइन पैसे कमाने इस इस सीरिज में आज हम Upstox se paise kaise kamaye और upstok से कितने तरीके से कमाया जा सकता है

इसके बारे में जानेंगे, और इसी के साथ में हम upstox app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, जैसे- upstox app क्या है, और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है।

बहुत से लोग कोरोना के समय में बेरोजगार हो गए, इसकी वजह है, कि वह केवल एक इनकम सोर्स के पीछे पड़े रहे है

लेकिन जो लोग अपनी जॉब के साथ-साथ अलग से पार्ट टाइम अपना बिज़नस कर रहे थे, उनका यह कोरोना कुछ नही बिगाड़ पाया।

इसलिए हम अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन मानी मेकिंग से जुडी सारी जानकारीयाँ आप लोगो के साथ साझा करता हूँ

ताकि आप भी इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके घर बैठे पार्ट टाइम काम करके महीने का हजारो रूपये कमा सके।

और आज के इस आर्टिकल में हम upstox क्या है, upstox app कैसे डाउनलोड करे, और upstox se paise kaise kamaye, इन सभी सवालो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानेंगे।

इस लिए आप सभी से निवेदन है, कि इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े, अन्यथा आप upstox अप्प्लिकेशन से सम्बंधित बहुत सी जानकारीयाँ मिस कर देंगे, तो आईये बिना समय को गंवाए upstox se paise kaise kamaye इस टॉपिक के बारे में जानते है।

विषय सूची- show

Upstox क्या है। (What is a Upstox)

जो लोग शेयर मार्किट से जुड़े हुए है, उन्हें upstox app के बारे में अच्छे से पता होगा, लेकिन जो लोग शेयर मार्किट से नही जुड़े है

उन्हें बता दे, कि यह एक ट्रेडिंग अप्प्लिकेशन है, इसकी मदद से ट्रेडिंग किया जाता है, इसका मतलब है, कि किसी भी शेयर को इस अप्प कि मदद से ख़रीदा व बेचा जाता है।

वैसे तो मार्किट में बहुत से ट्रेडिंग अप्प्लिकेशन है, जिन्हें लोग इस्तेमाल करते है, बहुत से लोग आज भी शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से नही जानते है, लेकिन जो लोग इसे जानते है, वह लोग इसकी मदद से लाखो रूपये रोजाना कमाते है।

कुछ लोग इस अप्प्लिकेशन कि मदद से ट्रेडिंग से पैसे कमाते है, तो कुछ लोग अपने ख़रीदे गए शेयर को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके पैसे कमाते है

और यदि upstox app से पैसे कमाने कि बात की जाए, तो इस आप्लिकेशन की मदद से कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते है,जिसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

upstox-se-paise-kaise-kamaye

Upstox se paise kaise kamaye। upstox से पैसे कैसे कमाए।

वैसे तो upstok कि मदद से लोग कई तरीको से पैसे कमाते है, लेकिन जो पॉपुलर तरीके है, उनके बारे में हम इस लेख में जानेंगे

क्योकि किसी भी एक स्किल को आप अच्छे से सीख जाते है, तो आप उसी एक स्किल से लाखो करोडो कमा सकते है।

#1- Upstox app पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाए-

Upstok app पर आप ट्रेडिंग करके रोज का लाखो रुपये कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको इसके बारे में अच्छे से जानना होगा, अन्यथा आप लाखो रुपये कमाने की जगह लाखो रुपये गँवा भी सकते है।

जो लोग शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है, वह कहा करते है, कि इस फिल्ड में 90% लोग अपना पैसा गवां देते है, लेकिन आप सोचिये जो 10% लोग बचे है, वह लोग दिन का कितना कमाते होंगे।

इसलिए यदि आप ट्रेंडिंग करके महीने का लाखो रुपये कमाना चाहते है, तो सबसे पहले इसके बारे में जानिये, सीखिए और फिर इस फिल्ड में अपना कैरियर अजमाईये, आईये ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है, इसके बारे में जानते है।

#2- Upstox से गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाए-

यह अप्प्लिकेशन आपको गोल्ड में भी निवेश करने का ऑप्शन देती है, हम सभी को पता है, कि गोल्ड का भाव ब]कभी भी कम नही होता है, पिछले कुछ सालो से 8% का रिटर्न देते आया है।

यदि आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे है, तो आप गोल्ड में निवेश कर सकते है, क्योकि आने वाले समय में आपको गोल्ड आचा पैसा दे सकता है

यदि आप अपना पैसा बैंक में रखते है, तो आपको मुश्किल से 3 से 4% का ब्याज मिलता है, और यदि आप अपना वही पैसा गोल्ड में इन्वेस्ट कर देते है, तो आपको 8% के लगभग ब्याज मिलेगा।

#3- Mutual fund निवेश करके Upstox से पैसे कमाए-

म्यूचल फंड भी आज के समय का काफी ज्यादा इंटरेस्ट देने वाला fund है, आप Upstok की मदद से mutual fund में निवेश करके पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा सा फण्ड सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद आप उस fund में अपने इस Upstocx app कि मदद से इन्वेस्ट कर सकते है, ज्यादातर फण्ड पिछले कुछ वर्षो से 12% तक ब्याज देते आ रहे है, और इसी fund में आने वाले कुछ वर्षो के बाद आपका पैसा कम्पाउंड होकर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

इसलिए मेरे हिसाब से हर किसी को आज के समय में अपना पैसा बैंक में सेविंग अकाउंट से निकालकर शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहिए

क्योकि यंहा पर आपको बैंक के मुकाब्ने 2 से 3 गुना अधिक रिटर्न मिल सकता है, जिससे आपके पैसे कि ग्रोथ अच्छी होगी और आप आने वाले समय में फाइनेंशियल अच्छा हो पायेंगे।

#4- Refer & Earn से Upstox app से पैसे कमाए-

हर एक अप्प्लिकेशन का पार्टनर प्रोग्राम होता है, यदि आप किसी सोशल मिडिया पर एक्टिव है, और आपके हजारो में  फॉलोवर्स है

तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हा, इसके अंतर्गत आपको अपने रेफरल लिंक से लोगो को upstox में join करवाना है।

इसके बदले में Upstox आप 800 से 1000 रुपये तक pay करेगा, बहुत से लोगो को मैंने देखा है, जिसके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर होते है, वह इसे ज्यादा प्रमोट करते है।

जिसके कारण उनकी कमाई लाखो में होती है, यदि आप upstox app कि मदद से ऐसी इनकम करना चाहते है

तो आपको किसी एक सोशल मिडिया का सहारा लेना पड़ेगा, और उसपर स्टोक मार्किट से रिलेटेड जानकारी पब्लिश करनी है, ऐसा करने से आपके सोशल अकाउंट पर लोग जुड़ना शुरू हो जायेगे।

जिसके बाद आप आप उन्हें अपना लिंक शेयर करके उनसे डीमेट अकाउंट ऑपन करवा सकते है, आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, की यदि कोई व्यक्ति किसी के लिंक से डीमेट अकाउंट ऑपन करवाता है

तो उसको किसी भी प्रकार को एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ता है, उन्हें केवल upstox के ऑफिशियल चार्जेस को देना पड़ेगा।

Upstox-se-paise-kaise-kamaye

इनके बारे में भी पढ़े- 

#5- Upstox partner program join करके पैसे कमाए-

यह भी बिल्कुल रेफ़र एंड अर्न की तरह है, इसमें आपको अपने लिंक से डीमेट अकाउंट ऑपन करवाना है, और जब भी कोई इन्वेस्टर आपके लिंक से upstox में ट्रेडिंग या शेयर की बेच खरीद करता है

तो उसका कुछ प्रतिशल आपको लाइफटाइम मिलता रहेगा, जिससे आपकी रेकरिंग इनकम होती है, यह आपके लिए एक अच्छा इनकम सोर्स हो सकता है।

इसके लिए आपको आपको रेफर एंड अर्न की तरह सोशल मिडिया का सहारा लेना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो का डीमेट अकाउंट ऑपन करवा सके, क्योकि जितने अधिक आपके पास यूजर होंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई कर पायेंगे।

#6- आईपीओ (IPO) में Apply करके Upstox से पैसे कमाए-

यदि आप Upstox में किसी आईपीओ में अप्लाई करते है तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. यदि आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जीता है तो आप Upstox के माध्यम से इससे अच्छा पैसा कमा सकते है।

उदाहरण के लिए जैसे – किसी IPO में अप्लाई करने पर आपको 15 हजार की राशी जमा करनी होती है. यदि यह आईपीओ आपको मिल जाता है तो इसके शेयर प्राइस से आप अनुमानित  1 से 5 हजार से ज्यादा की कमाई आसानी कर सकते है।

अपस्टोक डाउनलोड कैसे करे (upstox app download)

  • यदि आप एक मोबाइल यूजर है, तो सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाए।
  • इसके बाद यहाँ पर सर्च बॉक्स में Upstox टाइप करके सर्च करे।
  • अब आपके सामने Upstox app आ जायेगी।
  • यहा से आपको इसको डाउनलोग कर लेना है।

Upstox पर demet व treding account कैसे ऑपन करे-

Upstox app में Demat & Trading Account Open करना बिल्कुल आसान है लेकिन इसमे एकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ Basic Documents का होना बहुत जरूरी है

इसके बिना आप Upstox App में Account Open नही कर सकते है तो सबसे पहले जानते है Upstox Account Open करने में Documents क्या लगते हैं।

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (आईडी प्रूफ)

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • एक Address Proof चाहिए जिसमें आप Latest Electricity Bill, Voter Card में से कोई दे सकते है।
  • एक Bank Proof चाहिए जिसमें आप 6 Month Bank Statement, Passbook, Cancel Check में से कोई एक दे सकते है।
  • एक Income Proof चाहिए जिसमें Form 16, Salary Slip में से कोई दे सकते हैं।
  • आपका Signature चाहिए वो भी Scan Signature

इन सभी Documents की आपको Scan Copy बनानी होगी ताकि आप डीमैट अकाउंट खोलते समय जहाँ जरूरत हो Upload कर सके ध्यान रहे कि आपको वही Documents करना जिसमें IFSC Code और MICR Code बिल्कुल Clear दिखें।

Upstox App के फायदे- Upstox से क्या कर सकते है- 

  • Upstox से Stocks में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox App की मदद से आप डेली इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है।
  • अपस्टोक्स एप्प से Mutual Fund और index fund में निवेश कर सकते हैं।
  • SIP और Lump Sum के माध्यम से भी आप Upstox से निवेश कर सकते है।
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
  • अपस्टोक्स एप्प की सहायता से आप NSE और BSE की कंपनी के शेयर खरीद सकते है।
  • Upstox की मदद से IPO में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम से कर कमाई कर सकते है।
  • Upstox app की मदद से आप आसानी से शेयर मार्किट के बारे में सिख सकते है।

Upstox में intraday treding कैसे करे-

मैंने इसके बारे में पहले भी जानकारी दे दी है, कि शेयर मार्किट में शेयर को खरीदने से पहले शेयर मार्किट के बारे में जानकारी ले लेना आवश्यक है

क्योकि कभी-कभी आधी अधूरी जानकारी आपके फाइनेंशियल का काफी इफेक्ट कर सकती है, आईये जानते कुछ बेसिक intraday treding के बारे में-

यदि हम intraday treding कि बात करे, तो इसमें आपको शेयर को खरीदना व बेचना पड़ता है, इसके लिए कुछ नियम बनाये गए है

जिसमे आपको same day खरीदकर same day बेचना पड़ेगा, और इसकी समय सीमा सुबह 9:15 से लेकर शाम 3:15 तक होती है।

यदि आप इस निर्धारित समय में अपना शेयर नही बेचते है, तो आपका शेयर ऑटोमैटिक सेल हो जाएगा, इसलिए intraday treding में हमेशा समय का ध्यान रखे

और intraday treding की एक ख़ास बात यह है, कि इसमें आपको कुछ लेवरेज दिया जाता है, इसका मतलब होता है, कि आप एक शेयर की जगह पर 5 शेयर खरीद सकते है।

जैसे- यदि आपके डीमेट अकाउंट में 100 रुपये है, और कोई एक शेयर की प्राइस 100 रुपये है, तो आप यंहा पर 5 शेयर यानी 500 रूपये तक शेयर खरीद सकते है, लेकिब एक बात का ध्यान रखे,

कि जब भी आपको किसी भी शेयर प्रॉफिट होगा, तो 5 शेयर के हिसाब से होगा, और जब नुकसान होगा तो भी 5 शेयर के हिसाब से ही होगा

इसलिए यदि आप एक बिगिनर है, तो सबसे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी ले, इसके बाद ही आप ट्रेडिंग में इंटर हो।

Upstox App से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-

  1. Upstox का मालिक कौन है?

    Ans- Upstox के मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं।

  2. अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क कितना है?

    Ans- Upstox App में खाता खोलने का शुल्क शून्य रूपये है।

  3. मोबाइल से शेयर कैसे ख़रीदे?

    Ans- यदि आप एक Upstox के यूजर है, तो आप आसानी से किसी शेयर को खरीद व बेच सकते है, क्योकि इस अप्प का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है।

  4. Upstox App से कितना पैसा कमा सकते है?

    Ans- यदि आप एक ट्रेडर है, आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते है, क्योकि इस फिल्ड में काफी पोटेंशियल है, लेकिन बीना सीखे आप इस फिल्ड में ना उतरे।

  5. Upstox से पैसे कैसे कमा सकते है?

    Ans- Upstox की मदद से आप refer & Earn, treding, mutual और गोल्ड मे निवेश करके पैसे कमा सकते है।

  6. Upstox से कितना कमा सकते है?

    Ans– Upstox से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है, आप इसकी मदद से करोडो कमा सकते है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले Upstox से पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में जानना होगा।

  7. Upstox में refer & Earn की मदद से कितना कमा सकते है?

    Ans- यदि आपके पास ऑडियंस अधिक मात्रा में है, और टार्गेटेड है, तो यंहा से लाखो रुपये आसानी कमा सकते है।

  8. Upstox App कहा का है?

    Ans- Upstox App एक भारतीय अप्प्लिकेशन है।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने Upstox se paise kaise kamaye और upstok से पैसे कमाने के तरीके तथा इन सभी के अलावा Upstox अप्प्लिकेशन क्या है, और इसे डाउनलोड कैसे करे।

इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए है, यदि आपको इस जानकारी से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे।

नोट- यदि आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, और ऑनलाइन कैसे कमाए इन टॉपिक पर ब्लॉग पढना पसंद है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

Upstox-se-paise-kaise-kamaye

सम्बंधित लेख- 
लूडो किंग गेम से पैसे कमाए।
लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए।
कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए।
Daily 1000 Rs kaise kamaye।
winzo game से पैसे कमाए।
दिन के 500 रूपये कैसे कमाए।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए।
Meesho app से पैसे कैसे कमाए।
लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!