भारत में बहुत से लोग यूट्यूब पर काम करके पैसे कमाना चाहते है, लेकिन क्या किसी को youtube par 1 million views money in india के बारे में पता है, यदि तो बने रहिये इस लेख हम आप सभी इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
इसका मतलब यूट्यूब 1 मिलियन का कितना पैसा देता है, जो लोग अभी-अभी यूट्यूब चैनल स्टार्ट किये है, उन्हें ज्यादा उत्सुकता होगी, कि आखिर यूट्यूब 1 मिलियन का कितना पैसा देता है।
तो चलिए शुरू करते हा, और डिटेल में जानते है, कि यूट्यूब 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे देता है, लेकिन आप सभी को बता दे, कि इसके पहले हमने एक सफल Youtuber kaise bane इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, आप इसे पढ़ सकते है।
Youtube par 1 million views money in india। यूट्यूब 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे देता है।
बहुत लोग इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर सर्च करते है, लेकिन उन्हें सही व सटीक जानकारी जानकरी कही पर नहीं मिलती है, लेकिन आप सभी को बता दे, इसका कोई भी सही व सटीक जानकारी आपको नही दे सकता है।
क्योकि यह कई मेट्रिक पर निर्भर करता है, लेकिन यह सच है, कि यूट्यूब की मदद से पैसे कमाने के लिए ऐसे कई तरह के साधन है, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है, और इसके बारे में हम आप सभी को निचे जानकारी देने वाले है।
आपने कई लोगो को विडियो में यह कहते सुना होगा, कि मेरे इतने व्यूज आने पर मै एक आइफोन ले सकता है, और कोई बोलता है, कि मई एक अल्टो खरीद सकता हूँ।
तो कई लोगो को लगता होगा, क्या यह सच है, और क्या यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज आने पर कोई अल्टो या आईफोन खरीद सकता है, तो यह बिल्कुल भी सच नही है, क्योकि इसके लिए आपको कई मेट्रिक पर ध्यान देना पड़ेगा।
पढ़े- Fact channel name ideas। 500+ best youtube name ideas।
जिसके बारे में हम आप सभी को निचे बताने वाले है, बहुत से ऐसे यूट्यूब क्रिएयर है, जो कम व्यूज लाकर भी अच्छा पैसा कमा लेते है, और उन्हें एड रेवेन्यु के साथ-साथ अच्छा स्पोंसरशिप भी मिल जाता है, आईये जानते है।
जो लोग tech की केटेगरी में अपना यूट्यूब चैंनल शुरू किये है, उन्हें अच्छा ख़ासा ब्रांड प्रमोशन मिल जाता है, और वह इसकी मदद से आचा ख़ासा पिसा कमा लेते है।
लेकिन जो लोग केवल यूट्यूब एड पर निर्भर है, उनके लिए मै बता दू, यूट्यूब काफी कम पैसे देता है, यह बिल्कुल आपके टॉपिक पर निर्भर करता है, कि आप किस केटेगरी में अपना यूट्यूब विडियो बता रहे है।
यह भी पढ़े- यूट्यूब पैसे कब देता है।
यूट्यूब 1 मिलियन का कितना पैसा देता है। How much YouTube pays for 1 million views in India।
आप सभी को बता ददे, जिनका चैनल ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित है, उन्हें यूट्यूब अच्छा पैसा देता है, और इसके अलावा फाइनेंस, फिटनेस की केटेगरी वालो को यूट्यूब की तरफ से अच्छा पैसा मिलता है।
क्योकि इनके चैनल पर काई प्रीमियम एड चलाई जाती है, जिसके कारण इन केटेगरी वालो को अच्छा RPM मिलता है, यदि आप सभी को RPM के बारे में नहीं पता है, तो आईये जानते है।
और पढ़े- Youtube ka malik kaun hai। यहाँ जाने सटीक जानकारी।
यूट्यूब में RPM क्या होता है।
जो लोग यूट्यूब पर काफी दिनों से काम कर रहे है, उन्हें अच्छे से पता होगा, कि RPM कितना होता है, लेकिन जिन लोगो को नहीं पता है, उन्हें हम निचे विस्तार से बताने वाले है, आईये इसके बारे में जानते है।
जैसे- यदि आपके विडियो पर 1000 व्यूज आ गए है, तो उसका यूट्यूब 0.40 से लेकर 3$ तक दे सकता है, यह पूरी तरह से आपके niche पर निर्भर करता है।
निचे हमें केवल व्यूज के पैसे बताये है, यदि आपके विडियो पर किसी ने क्लिक किया तो यूट्यूब उसका पैसा लग देता है।
पढ़े- vlog channel name ideas। जाने 2000+ youtube vlog channel name ideas।
10000 view’s = 10 × 0.50 $ = 5$
100000 views = 100 × 0.50 $ = 50$
1000000 views = 1000 × 0.50 $ = 500 $
अभी पढ़े- 1 Million Kitna Hota Hai। सुलझ गई 1 मिलियन? की पहेली।
किन केटेगरी पर यूट्यूब कम पैसा देता है।
यदि आप कॉमेडी विडियो बनाते है, या ऐसे निच पर काम कर रहे है, जिसमे यूट्यूब पर एड नहीं चलाई जा रही है, तो आपको इसके काफी कम पैसे मिलेंगे, जैसे- इंटरटेनमेंट, फ़ूड, सोंग इत्यादि।
इन सभी केटेगरी या इनमे सम्बन्धित केटेगरी में आप काम कर रहे है, तो यूट्यूब आपको काफी कम पैसे देगा, क्योकि इसमें आपको 1 मिलियन व्यूज के 300 से लेकर 500 डॉलर तक मिल सकते है।
और यदि आप कुछ ऐसे निच पर काम कर रहे है, जिनमे credit card, banking, online earn money से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
तो आपको इसका यूट्यूब काफी अच्छा पैसा पे करता है, इसमें आपको यूट्यूब 1500 डॉलर से लेकर 2500 डॉलर तक देता है, जो इंडियन रूपये में डेढ़ लाख से ढाई लाख तक होते है।
इनके बारे में पढ़े- 1k means in hindi। 1k ka matlab kya hai। मिल गया इसका सही जवाब।
यूट्यूब पर व्यूज से सम्बंधित प्रश्न-
1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?
Ans- यूट्यूब एक लाख व्यूज के 600 से से 2200 डॉलर तक देता है, यह अलग-अलग टॉपिक के अनुसार कुछ ज्यादा कम हो सकता है।
1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
Ans- आप सभी को बता दे, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को कोई भी पैसे नही देता है, यह पूरी तरह से व्यूज और क्लिक के पैसे देता है।
यूट्यूब पर कमाई कैसे होती है?
Ans- यूट्यूब पर एडसेंस, स्पोंसर, एफिलिएट, और ब्रांड प्रमोशन से कमाई होती है।
यूट्यूब एक लाख व्यूज के कितने पैसे देता है?
Ans- यूट्यूब एक लाख व्यूज के 70 से 200 डॉलर तक देता है, यह अलग-अलग निच (Topic) के अनुसार कुछ ज्यादा कम हो सकता है।
निष्कर्ष- आज अपने क्या सिखा-
आज के इस लेख हमने आप सभी को (Youtube par 1 million views money in india) यूट्यूब 1 मिलियन के कितने पैसे देता है, इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है।
यदि आप सभी को इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे, ताकि हर किसी को यूट्यूब से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आ जाए
नोट- यदि आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, GK और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित लेख पढना पसंद है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।