Instagram ka password kaise pata kare| जाने बेस्ट तरिका

आज की डिजिटल दुनिया में लोगों के पास इतने ऑनलाइन अकाउंट हो गए हैं कि पासवर्ड गुम होना या भूल जाना एक सामान्य घटना है। अगर आप Instagram ka password kaise pata kare या फिर अपने अकाउंट में साइन-इन नहीं कर पा रहे हैं,

तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बिना रीसेट किए या फिर ईमेल और फोन नंबर की मदद से भी रीसेट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैंः

instagram paasword - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2024/06/instagram-paasword.jpg

Instagram ka password kaise pata kare (without password reset)

आप बिना पासवर्ड को रीसेट किए भी इंस्टाग्राम अकाउंट का पता लगा सकते हैं, मगर इसके लिए जरूरी है कि आपने अपना पासवर्ड गूगल पर सेव किया हो। अगर आपने गूगल पर पासवर्ड को सेव किया है, तो निम्न तरीके से पासवर्ड का पता लगा सकते हैंः

स्टेप #1: आप एंड्रॉयड डिवाइस में अपने गूगल Google अकाउंट के माध्यम से अपने पासवर्ड की जांच कर सकते हैं। पासवर्ड देखने के लिए डिवाइस की सेटिंग्स में Google पर टैप करें।

स्टेप #2: इसके बाद ‘मैनेज योर गूगल अकाउंट‘ वाले वाले ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप #3: इसके बाद ‘सिक्योरिटी‘ टैब पर जाएं। अब अपने सेव किए गए पासवर्ड को देखने के लिए ‘पासवर्ड मैनेजर‘ पर जाएं।

स्टेप #4: अगर आपने अपना पासवर्ड गूगल पर सेव किया है, तो नीचे नीचे स्क्रॉल करने पर instagram का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। बताते चलें कि आपने जितने भी पासवर्ड गूगल पर सेव किए हैं, उन सभी का ऑप्शन आपको यहां पर दिखाई देगा।
स्टेप #5: आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड जानना है, तो फिर इंस्टाग्राम वाले ऑप्शन पर टैप करें। फिर सत्यापित करने के लिए पिन या फिर अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।

स्टेप #6:अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड देखने के लिए उसके यूजरनेम के नीचे आई आइकन पर टैप करें। यहां पर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड का पता चल जाएगा।

Instagram Password का पता लैपटॉप पर कैसे लगाएं

आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड (Instagram password) का पता ब्राउजर के माध्यम से लैपटॉप-डेस्कटॉप पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप चाहें, तो Google Chrome ब्राउजर का उपयोग भी कर सकते हैं। मगर यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को तभी देख सकते हैं, जब आपने कभी पीसी का उपयोग करके इंस्टाग्राम में लॉगइन और क्रेडेंशियल्स को सेव किया हो।

स्टेप #1: सबसे पहले Chrome ब्राउजर को अपने लैपटॉप-पीसी पर लॉन्च करें। एड्रेस बार के आगे तीन वर्टिकल डॉट्स आइकन पर टैप करें।
स्टेप #2: यहां से आपको सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाना है।
स्टेप #3: अब आप ‘ऑटोफिल ऐंड पासवर्ड‘ टैब पर जाएं और ‘गूगल पासवर्ड मैनेजर‘ पर क्लिक करें।

स्टेप #4: फिर आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए instagram.com वाले विकल्प पर जाना है और अपने यूजर नेम पर क्लिक करना है।
स्टेप #5: अब आपको यहां पर अपना फिंगरप्रिंट स्कैन या फिर पीसी का पिन/पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है।
स्टेप #6: फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता लगाने के लिए ‘आई आइकन‘ पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड देख पाएंगे। ऊपर बताए गए तरीकों के मदद से बिना इंस्टाग्राम अकाउंट को रीसेट किए भी आप पासवर्ड का पता लगा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता कैसे करें (with password reset)

अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं, तो फिर उसे रीसेट भी आसानी से कर सकते हैं। पासवर्ड रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः यदि आपको वह ईमेल याद है जिसकी मदद से आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, तो फिर ईमेल के जरिए भी पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।

स्टेप-1: सबसे पहले iPhone या Android फोन पर Instagram ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: iPhone पर Find the Forgot password? वाले विकल्प पर टैप करें, वहीं Android फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो फिर Get help logging पर टैप करें।
स्टेप-3: इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको ‘Username’ का टैब दिखाई देगा। यहां पर आप अपना यूजरनेम या फिर ईमेल एड्रेस दर्ज करें। फिर नेक्स्ट पर टैप करें और Send an email वाले ऑप्शन को चुन लें।
स्टेप-4: यदि आपने सही डिटेल दर्ज किया है, तो आपको रीसेट ऑप्शन के साथ एक ईमेल प्राप्त होगा। ईमेल में रीसेट लिंक पर टैप करें। फिर यहां आप अपने पुराने पासवर्ड के बिना भी नया इंस्टाग्राम पासवर्ड बना पाएंगे।

फोन नंबर से इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे रीसेट करें

आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपने ईमेल पते का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपने अपना फोन नंबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जोड़ा है, तो फिर रीसेट करना आसान है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: iPhone या Android फोन पर Instagram ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर डिवाइस के हिसाब से Forgot password? या फिर Get help logging in पर टैप करें।
स्टेप-3: फिर अगली स्क्रीन पर फोन टैब पर स्विच करें।
स्टेप-4: अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा फोन नंबर दर्ज करें।
स्टेप-5: नेक्स्ट पर प्रेस करें। इसके कुछ ही सेकंड में एक कोड टेक्स्ट मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
स्टेप-6: आपको जो कोड भेजा गया है, उसे इंस्टाग्राम ऐप में दर्ज करें। इसके बाद आप लॉग इन कर पाएंगे।

हालांकि इस तरीके में आपको अपना पासवर्ड बदलने की अनुमति नहीं मिलती है। हालांकि एक बार जब आप अपने अकाउंट में लॉगइन हो जाते हैं, तो फिर ईमेल एड्रेस की मदद से एक नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Facebook के जरिए इंस्टाग्राम में लॉगइन हैं, तो ऐसे पता करें पासवर्ड

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीकों से परेशानी हो रही है, तो तीसरा लॉगइन विकल्प आपको बचा सकता है। हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपने अपना अकाउंट कैसे सेटअप किया है। चूंकि इंस्टाग्राम का फेसबुक के साथ विलय हो गया है, इसलिए फेसबुक के जरिए भी इसे लॉगइन किया जा सकता है:

स्टेप-1: iPhone या Android फोन पर Instagram ऐप को लॉन्च करें।
स्टेप-2: लॉगइन स्क्रीन पर Log in with Facebook का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन हो जाएंगे।

 

 

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं (but Still Logged In)

अगर आप काफी समय से एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन हैं, लेकिन अब आपको याद ही नहीं है कि इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड क्या है? यदि आप एक ही डिवाइस का उपयोग करते रहे हैं, तो यह कोई समस्या नहीं होगी।

मगर एक बार जब आप अपना फोन बदलते हैं या किसी त्रुटि के कारण लॉगआउट हो जाते हैं, तो फिर आपको लॉगइन करने में परेशानी हो सकती है। साथ ही, नया इंस्टाग्राम पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने पुराने इंस्टाग्राम पासवर्ड की आवश्यकता होगी,

इसलिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। हालांकि अभी भी कुछ चीजें हैं, जिनकी मदद से इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता लगा सकते हैंः

स्टेप-1: अपने iPhone या Android पर Instagram ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
स्टेप-2: प्रोफाइल पेज से प्रोफाइल एडिट के विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: स्क्रीन के नीचे Personal information सेटिंग्स को सर्च करें।
स्टेप-4: फिर चेक करें कि आपका ईमेल एड्रेस और फोन नंबर सही हैं। इसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े ईमेल अकाउंट तक पहुंच सकते हैं और पासवर्ड बदलने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
स्टेप-5: वापस जाने के लिए अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
स्टेप-6: फिर इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाएं। फिर सेटिंग्स और इसके बाद सिक्योरिटी वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप-7: फिर पासवर्ड ऑप्शन को सर्च करें और Forgot your password पर टैप करें।

आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिंक के साथ इंस्टाग्राम से एक ईमेल प्राप्त होगा। यहां से अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं। साथ पासवर्ड मैनेजर इंटीग्रेडेट है, जो आपके अलग-अलग पासवर्ड को मैनेज करता है। आप वहां से अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड एक्सेस कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!