Naye Saal ki Dua in 2024। पढ़े- नए साल की दुआ क्या है।

हेल्लो दोस्तों कैसे आप लोग, तो चलिए आज के इस लेख में हम Naye Saal ki Dua और नए साल की दुआ क्या है, तथा नए साल में कैसे दुआ पढ़ी जाती है, इसके बारे में जानते है।

बहुत से लोग नए साल की दुआ पढना नहीं जानते है, क्योकि इसके पहले हमने नजर की दुआ के बारे में बारे में जानकारी दी थी, तब कुछ कमेंट आये की भाई अब आप नए साल की दुआ भी शेयर करिए।

इसलिए आज के इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को नए साल में कौन सी दुआ पढ़े, या नए साल कि दुआ के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है, तो चलिए अब बिना समय को गंवाए इसके बारे में जानते है।

लेकीन इसके पहले आप सभी से निवेदन है, आप लोग इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े अन्यथा आप नए साल की दुआ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिस कर देंगे, तो चलिए शुरु करते है।

naye-saal-ki-dua

Naye Saal ki Dua। 2024 में नए साल की दुआ।

अल्लाहुम्मा अदखिलहा अलैना बिल-अम्नी वल-ईमान सलामती बिल-इस्लाम वा रिज़वानीम मीनार रहमान वा जिवारिम मिना-श शैतान था।

Naye saal ki dua in urdu text

اللهم أَدْخِلْهُ عَلينا بِالأمْنِ وَالإيمان وَالسَّلامَةِ وَالإ سْلام وَرِضْوَانٍ مِّنَ الرَّحْمن وِجوارٍ مِّنَ الشَّيْطان

Naye saal ki dua in hindi

या अल्लाह! इसको हम पर अमन-ओ-ईमान और सलामती के सात रहमान की ख़ुशनुदी और शैतान से हिफ़ाज़त के सात लाए

Naye saal ki dua in english

Ya Allah (in the new year or in the new month) has given us the form with the help of security and faith and with the help of peace and Islam and with the happiness of Rahman and with the protection from Shaitan.

नए साल की दुआ कैसे पढ़े

नए साल की दुआ पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं-

  • एक शांत और दुआ के लिए साक्षर स्थान चुनें, जैसे क मस्जिद, या आपके घर के स्थल पर।
  • अपनी आंखें बंद करें और एक गहरी सांस लें, मन को शांति और ध्यान में लाने के लिए।
  • फिर नए साल की शुरुआत की दुआ का करें, जैसे कि-
  • आओ हम आपसे नए साल के आगमन की दुआ करते हैं। कृपया हमारे जीवन को सुख, समृद्धि, और आनंद से भर दें। हमारी सभी मांगों को पूरा करें और हमें अच्छे स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करें।
  • नए साल में हमारे पापों को क्षमा करें और हमारे जीवन को आपके दिशा में मार्गदर्शन करें।
  • आपका आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा बना रहे। नए साल की शुभकामनाएँ!
  • अपनी प्रार्थना के बाद, आप अपनी मनोबल को सुधारने और नए साल के आगमन के साथ आगाह होने के लिए ध्यान कर सकते हैं।

इस रूप में, आप नए साल की दुआ पढ़ सकते हैं और नए साल की शुरुआत को आत्मिकता और प्रार्थना के साथ मनाने के लिए तैयार हो सकते हैं।

निष्कर्ष- 

आज के इस लेख की मदद से हमने Naye Saal ki Dua के बारे में जाना है, इसी के साथ हमने नए साल में दुआ कैसे पढ़े, इसके बारे में भी चर्चा की है, तो आप सभी को यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट में जरुर बताये।

और इसी ही जानकारी के हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहाँ पर हम टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, और GK से समबधित टॉपिक पर जानकारी शेयर करते है, धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!