ATM se paise kaise nikale। 2024 में एटीएम से पैसे कैसे निकाले।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है, पवन और आज मै आप लोगो को अपने ‘All hindi tips ब्लॉग के माध्यम से ATM se paise kaise nikale में देंगे, इसके लिए आप मेरा यह आर्टिकल पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

ATM se paise kaise nikale। एटीएम मशीन क्या है।

एटीएम मशीन एक आटोमेटिक टेलर मशीन है, इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रांजेक्शन किये जाते है, और एटीएम की सहायता से पिन को जेनरेट, बैलेंस चेकिंग, तथा पैसे को ऑनलाइन जमा किया जाता है।

ATM का उपयोग आज के समय हर किसी के पास अपना खुद का ATM है, इसी के लिए आज मै ATM se paise kaise nikale पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ, तो दोस्तों अगर आप भी अपना नया अकाउंट खुलवाया है, तो आपको एटीएम कार्ड जरुर मिला होगा।

आज मै आप लोगो को यह बताऊंगा की ATM से पैसे कैसे निकाले जाते है, और इसका क्या प्रोसेस है, आज भी भारत के अन्दर ऐसे कई लोग है।

जो एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में गूगल पर सर्च करते रहते है, तो दोस्तों आज मै आप सभी को पूरा विस्तार में एटीएम से कैसे पैसे निकाले के बारे में जानकारी दूंगा।

और पढ़े-  meesho app से पैसे कैसे कमाए।

एटीएम के बारे में आवश्यक सूचना:-

अपना देश भारत आज के समय में काफी डिजिटल होता जा रहा है, आने वाले कुछ सालो में भारत और भी तरक्की कर लेगा, इसके लिए हर भारतीय के पास अपना खुद का एटीएम होना अनिवार्य है, एटीएम से ऐसे कई कार्य है जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

इसके लिए आपके पास एटीएम होना जरुरी है, जैसे phonpay, google pay UPI इत्यादि ऐसे अप्प्लिकेशन है।

जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए एटीएम का होना जरुरी है, और ख़ास बात यह है, की एटीएम को इस्तेमाल करने की जानकारी आपने अन्दर होनी चाहिए, आईये जानते है, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है।

एटीएम का उपयोग। ATM ka upyog।

एटीएम का उपयोग लोग पैसे को निकालने के लिए करते है, अगर बात करे एटीएम उपयोग की तो इसकी मदद से कई लोग ऑनलाइन शौपिंग, मनी ट्रांसफर इत्यादि काम करते है।

आज के समय में भारत में सभी के पास अपना खुद एटीएम कार्ड है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें आज तक पता नही है की एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है, आईये जानते है।

ATM se paise kaise nikale। जाने पूरी जानकारी हिंदी में।

  • सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले, याद रहे एटीएम के ऊपर बने गोल्डन चिप को हमेशा ऊपर की ओर रखना है।

atm-se-paise-kaise-check-kare

 

  • थोड़ी देर तक रुके, प्रोसेसिंग होने के बाद अब एटीएम के स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे- बैंकिंग, बैलेंस चेक, सर्विस, मिनी स्टेटमेंट, रजिस्ट्रेशन, पिन जनरेट, ट्रांसफर आदि, आपको बैंकिंग वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

atm-ka-upyog

 

  • अब एटीएम के स्क्रीन पर दो भाषा के आप्शन आयेंगे, हिंदी और इंग्लिश आप इनमे से किसी भी भाषा को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर 10 से लेकर 99 तक की संख्याका को  भरने का आप्शन आएगा, आप अपनी मर्जी से किसी भी दो अंक की संख्या को डालना है, और yes पर क्लिक करना है. उदहारण के लिए इमेज में देखे।

atm-se-paise-nikalne-ke-niyam

 

  • अब आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर  एटीएम पिन (ATM PIN) भरने का आप्शन आएगा आके एटीएम का सेक्योर चार अंक का पिन यहा पर दर्ज करना है।

atm-se-kaise-paise-nikale

 

  • अब आपके एटीएम की स्क्रीन पर कुछ आप्शन आ जायेंगे जैसे- डिपोजिट, ट्रांसफर, पिन चेंज, फ़ास्ट कैश, कैश विड्रोल, बैलेंस इन्क्वायरी आदि, आपको  कैश विड्रोल, पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो आप्शन आयेंगे, एक चालु खाता, और दूसरा बचत खाता आपका जिस प्रकार का अकाउंट है आप उसपर क्लिक करे।
  • अब आपको यह पर्ची के लिए पूछेगा तो आपको yes पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर अमाउंट इंटर करने का आप्शन आएगा, आप यहा पर 100 रुपये से लेकर 20,000 तक की धनराशी निकाल सकते है. आपको जीतनी धनराशी चाहिए उतनी इंटर करे और yes पर क्लिक करे।

atm-se-paise-nikalane-ke-liye-kya-kare

 

  • अब 5 से 10 सेकेण्ड तक रुके और अब आपको अपना एटीएम कार्ड निकाल लेना है।
  • कुछ समय के प्रोसेसिंग के बाद आपके द्वारा इंटर की गयी धनराशी आपको मिल जायेगी।
  • अब निचे दिए बटन से कैंसल पर क्लिक करे।

atm-se-paise-nikalane-ki-limit

 

और पढ़े-  घर बैठे amozon से पैसे कमाने के तरीके।

 

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट।

आप अपने एटीएम कार्ड से एक दिन में 25000 रुपये तक निकाल सकते है, और महीने में आप 3 ट्रांजेक्शन कर सकते है।

जिसके लिए आपको बहुत कम पैसे चार्ज करने होते है, अगर आप महीने में 3 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते है तो आप कुछ ज्यादा पैसे देने  होते है।

हलाकि भारत के अन्दर कुछ ऐसे भी कार्ड है जैसे- गोल्डन कार्ड, प्लेटिनम कार्ड इन एटीएम करदो की मदद से आप एक दिन में 1 लाख से भी ज्यादा की ट्रांजेक्शन कर सकते है।

 

atm-se-paise-kaise-nikale

 

सम्बंधित लेख-

ATM का हिंदी नाम। atm full form in hindi।

भारत देश में हर किसी के पास पाना खुद का एटीएम जरुर होता है लेकिन कई लोग ऐसे है भारत में जो आज तब एटीएम का हिंदी नाम नही जानते होंगे।

या यूं कहे की की एटीएम का फुल फॉर्म उन्हें आज तक नही पता है तो आईये जानते है. एटीएम का फुल फॉर्म आटोमेटिक टेलर मशीन (Autometic teller mashine होता है।

 

एटीएम से पैसे कैसे चेक करे। ATM se paise kaise check kare।

  • सबसे पहले एटीएम कार्ड को मशीन में डाले।
  • अब बैलेंस चेक आप्शन को सेलेक्ट करके क्लिक करे।
  • अब भाषा को सेलेक्ट करे।
  • और बैलेंस इन्क्वायरी पर क्लिक करे।
  • अब अपना 4 अंक का एटीएम पिन दर्ज करके yes पर क्लिक करे।
  • अब एटीएम की स्क्रीन पर आपकी बैंक अकाउंट की धनराशी दिखाई देगी।
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद केंसल पर अवश्य क्लिक करे।

एटीएम मशीन के फायदे ।

  • एटीएम की मदद से पैसे को ऑनलाइन निकाल सकते है।
  • समय की बचत होती है।
  • अपने एटीएम के पिन को जेनरेट (change) कर सकते है।
  • पैसे को ऑनलाइन पैसे चेक कर सकते है।
  • पैसे को निकलने में काफी आसान होता है।
  • इसका चार्ज काफी कम होता है।
  • इसे उपयोग करना काफी सरल और आसान होता है।
  • इसकी मदद से एक दिन में 25000 हजार से लेकर 1 लाख तक के ट्रांजेक्शन आसानी से किये जा सकते है।

FAQ’s by ATM mashine

  1. एटीएम मशीन का क्या काम है?

    Ans- एटीएम मशीन का काम आपको एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे देकर आपके काम को आसान व सरल करना है।

  2. एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?

    Ans- एटीएम का फुल फॉर्म (Autometic teller mashine) है।

  3. एटीएम कार्ड से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते है?

    Ans- एटीएम कार्ड से एक बार में 10,000 व एक दिन में 25000 रुपये तक निकाल सकते है।

  4. एटीएम का हिंदी नाम क्या है?

    Ans- एटीएम का हिंदी नाम (ऑटोमेटिक टेलर मशीन) है।

आखिरी शब्द-

आज के इस लेख में हमने ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले, इसके बारे में जानकरी है, और ATM से सम्बंधित बहुत से प्रश्नों के जवाब दिए है, यदि आपको यह लेख से कुछ नया सिखने को मिला है। तो कृपया अपने सोशल मिडिया पर इसे जरुर शेयर करे, और अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!