Sharechat से पैसे कैसे कमाए। शेयरचैट से पैसे कमाने के तरीके।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है, पवन और आज मै आप लोगो को All hindi tips ब्लॉग के द्वारा sharechat से पैसे कैसे कमाए  के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

बहुत से लोग मुझे अक्सर कमेंट करते रहते है की सर sharechat app से पैसे कैसे कमाए तो इसी के लिए मै काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो को आज बताऊंगा की sharechat से कैसे पैसे कमाए।

आपको मै बता दू की sharechat app का इस्तेमाल करके काफी सारे पैसे कमा सकते है,sharechat app refer and earn तरीके पर काम करता है।

यहा पर आपको प्रति शेयर पर 40 रुपये तक मिलते है. और शेयरचैट एप्प के द्वारा कमाए गए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

और पढ़े- भारत के 82+ बिज़नेस आईडिया हिंदी में।

Sharechat से पैसे कैसे कमाए।  शेयरचैट क्या है। what is sharechat app।

शेयरचैट एप्प एक वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है जिसको कानपूर के आईआईटी के छात्रों ने मिलकर बनाया था इस app को 2015 में launch किया गया था, आज के समय में काफी लोग इसे इस्तेमाल करके लाखो रुपये कमा रहे है।

शेयरचैट एप्प पर आपको एक से बढ़कर एक स्टेटस देखने को मिल जाते जिसे आप एक क्लिक में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है या फिर किसी को भी शेयर कर सकते है।

यह एक विडियो कंटेंट अपलोडिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने यूनिक विडियो को क्रिएट करके अपलोड कर सकते है।

जिसके फलस्वरुप आपके शेयरचैट एप्प पर फॉलोवर्स बढ़ सकते है, जिसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशान इत्यादि द्वारा पैसे कमा सकते है।

और पढ़े-  Groww app kya hai। groww app se paise kaise kamaye।

शेयर चैट एप्प डाउनलोड। Sharechat app download apk।

sharechat से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस अप्प्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा, शेयरचैट एप्प डाउनलोड करने की विधि निचे विस्तार पूर्वक बताई गयी है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के google play store में जाए।
  • सर्च बॉक्स में शेयरचैट अप्प लिखकर सर्च करे।
  • अब इस अप्प्लिकेशन को डाउनलोड करके इंटाल कर ले।
  • फिर शेयरचैट अप्प को open करे और अपनी भाषा को चुने।
  • शेयरचैट पर रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर इंटर करे।
  • आपके मोबाइल नम्बर पर एक (OTP) आएगा।
  • (OTP) इंटर करने के बाद ok पर क्लिक करे।

और पढ़े-  हार्डवेयर का बिज़नेस कैसे शुरू करे।

शेयरचैट से पैसे कैसे कमाए। sharechat se paise kaise kamaye step by step।

ऊपर दिए गए कुछ विकल्पों द्वारा हमने आपको शेयरचैट एप्प डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी है और अब हम विस्तार से जानेंगे की शेयरचैट एप्प से पैसे कैसे कमाने जाते है।

जैसा की आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते है, कि screen के कॉर्नर पर पैसे का लोगो (logo) दिखाई दे रहा है आपको इस लोगो पर क्लिक कर देना है।

फिर आपके आगे एक स्क्रीन ओपन हो जायेगी जहा पर आपको शेयरचैट एप्प को refer and earn करने का आप्शन मिलेगा।

यहा पर आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है लेकिन इस एप्प की ख़ास बात यह है की अगर कोई आपके लिंक से first time जुड़ता है तो उसे 1 हजार से 1 लाख रुपये तक मिल सकते है अभी इस समय लकी ऑफर चल रहा है।

शेयरचैट एप्प को invite कैसे करे।

शेयरचैट एप्प को शेयर करने लिए आपको स्क्रीन पर whatapp का logo दिखाई देगा आप logo पर क्लिक करके इस एप्प को अपने whatsapp ग्रुप में शेयर कर सकते है वही आपको side में कॉपी लिंक का आप्शन दिखाई देगा।

sharechat-se-paise-kamane-ke-tarike

लिंक को कॉपी करने के बाद आप अपने सोशल अकाउंट पर इस लिंक को शेयर कर सकते है अगर आपके लिंक से एक दिन में 10 लोग भी इस शेयरचैट एप्प को डाउनलोड करते है।

तो आपके एक दिन के 400 रुपये हो जायेंगे इस तरह से आप महीने के 10 से 12 हजार की कमाई घर बैठे कर सकते है।

सम्बंधित लेख-

शेयरचैट एप्प से पैसे कमाने के तरीके

आज मै आप लोगो को शेयरचैट एप्प कुछ आसान से उपाय बताऊंगा जिसके बारे में जानकर आप भी शेयरचैट से पैसे कमा सकते है, आईये स्टेप बाई स्टेप जानते है।

शेयरचैट एप्प पर विडियो अपलोड करके

अगर आप घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी मदद कर सकता है  इस प्लेटफार्म पर विडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते है जब आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स हो जायेंगे तो पैसे कमाने के कई सारे ऑफर मिलाने लगेंगे।

और पढ़े- ATM se paise kaise nikale पूरी जानकारी हिंदी में।

शेयरचैट एप्प refer करके-

जैसा की मैंने इसके बारे में ऊपर ही जानकारी दे दी है की आप शेयरचैट एप्प को जितना शेयर करेंगे उतना ही आपकी कमाई होगी इसके लिए भी आप अपने शोशल मिडिया का सहारा ले सकते है।

sharechat-se-paise-kaise-kamaye

विडियो शेयर करके-

आप अपने द्वारा बनायीं विडियो को शेयर करते है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है, अगर आपके दुसरे किसी शोशल मिडिया पर ट्रैफिक आ रहा है।

तो आप इस अप्प्लिकेशन के विडियो को वहा पर शेयर कर सकते है, जितने अधिक लोग आपके विडियो को देखेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।

एडवरटाइजमेंट के द्वारा –

जैसा की हम कई बार बात कर चुके है की अगर आपके शेयरचैट एप्प के अकाउंट अपर अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप किसी भी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है, इसके लिए कई ऐसी कंपनिया है जो आपको लाखो रुपये तक देती है।

Sharechat app से सम्बंधित प्रश्न-

  1. शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए?

    Ans- शेयर चैट पर विडियो अपलोड और एप्प को invite करके पैसे कमा सकते है।

  2. शेयर चैट पर विडियो कैसे बनाये?

    Ans- शेयर चैट एप्प पर विडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल से से विडियो को अपलोड करे।

  3. share chat app क्या है?

    Ans- शेयरचैट एप एक विडियो और इमेज अपलोडिंग एप है।

  4. शेयर चैट एप्प किस देश का है?

    Ans- शेयर चैट एप्प भारत (india) देश का है।

आखिरी शब्द- आज क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने Sharechat से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दी है, यदि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है।

तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, और अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!