(रियल) लेडिज घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाए (1200+ daily)

आज हम घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाए के बारे जानेंगे, आज के समय में हर किसी न किसी के मन में यह सवाल जरुर उठता है, कि घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे।

यदि आप भी घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते/चाहती है तो यह आर्टिकल पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े, यहा पर आपको घर बैठे पैकिंग के काम के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

आज के समय में हर कोई चाहता है, की वह घर बैठे काम करे, जिसमे से अधिकतर ऐसे महिलाए है जो घर के काम के साथ-साथ घर बैठे पैकिंग का काम कर सकती है,

भारत के अन्दर आज के समय में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गयी है, जिसके अंतर्गत लोग तरह तरह का काम कर रहे है।

ऐसे में हर कोई घर बैठे रोजगार के तरीके के बारे जानना चाहता है, ऐसे में  भारत की कई सारी बड़ी-बड़ी ISO प्रमाणित कंपनिया घर बैठे महिलाओं के लिए काम देती है।

जिसे करके घर बैठे हजारो रुपये तक की कमाई की जा सकती है, तो दोस्तों घर बैठे पैकिंग का काम कैसे पाए आईये इसके बारे में जानते है।

और पढ़े-

विषय सूची- show

#पैकिंग के काम में क्या होता है। (What happens in the work of packing)

घर बैठे पैकिंग का काम करने से पहले यह जानना आवश्यक है, की आखिर ऐसा क्या होता है, और पैकिंग के काम के बारे में विस्तार से जानते है।

पैकिंग के काम के लिए कंपनी आपको कुछ कच्चा मटेरियल देती है, जिसे आपको एक बॉक्स में डालकर अच्छी प्रकार से भली भांति पैकिंग करना होता है।

अगर आपने कभी अमोज़ोन या फ्लिपकार्ट कंपनी के प्रोडक्ट को देखा होगा तो आपको यह जरुर पता होगा कि पैकिंग क्या है, या इसे कैसे किया जाता है

इसी तरह भारत की कुछ कंपनिया है, जो अपनी कंपनी का कच्चा प्रोडक्ट घर-घर जाकर देती है जिसके विपरीत काम करने वालो को अच्छा पैसा भी देती है।

यदि आप घर बैठे पैकिंग का काम करेंगे तो आपकी अच्छी कमाई के साथ-साथ आप घर के अन्य ऐसे कई सारे काम है जिसे आप कर सकते है,

इस तरह आपकी घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाई भी हो जायेगी और दूसरा घर का काम भी हो जाएगा।

इसे पढ़े- पैसे कमाने के 10 पावरफुल बिज़नेस आईडिया हिंदी में newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

#घर बैठे पैकिंग का काम करने के बारे आवश्यक सूचना:-

  • महिला और पुरुष दोनों लोग घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते है।
  • घर बैठे पैकिंग के अलावा आपके पास और कोई दूसरा काम नही होना चाहिए।
  • महिला या पुरुष दोनों लोगो को घर बैठे पैकिंग का काम करना होगा।
  • पैकिंग का काम आपको आपके घर पर मिलेगा।
  • पैकिंग के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट जैसे- साबुन पैकिंग का काम, कोलगेट, पेंसिल, पेन, अगरबत्ती, मसाला, चोकलेट आदि प्रोडक्ट पैकिंग के लिए मिल सकते है।
  • पैकिंग के काम के लिए आपका किसी भी प्रकार की कोई डीग्री की जरुरत नही है।
  • काम करने के बाद महीने के आखिरी तारीख को आपकी सैलरी मिलेगी।
  • पैकिंग का काम करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई टारगेट नही रहेगा।
  • आप जितना पैकिंग का काम करंगे आपको उतना पैसा मिलेगा।
  • पैकिंग के काम के लिए आपको कार्टून, टेप, हैण्ड मशीन इत्यादि सब कंपनी देगी।
  • पैकिंग के काम को करने के लिए आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए।

#घर बैठे पैकिंग का काम कितने प्रकार का होता है।

अगर आप भी घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते है, तो आपके लिए यह जान लेना जरुरी होता है की कंपनी का काम कितने प्रकार होता है-

  1. पैकिंग करने के लिए इस पहले तरीके में आपको कंपनी घर पर पैकिंग करने के लिए कंपनी के द्वारा आपको कच्चा माल और अन्य पैकिंग से सम्बंधित सामान दिया जाएगा जिसे आपको पैक करने के बाद कंपनी को वापस करना होता है।
  2. इस दुसरे तरीके में आपको कंपनी के द्वारा कच्चे माल के साथ-साथ पैकिंग करने की मशीन को दिया जाता है, जिससे आपको काम करके उस प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी को वापस करना होता है।
  3. तीसरे तरीके में आप खुद के किसी भी प्रोडक्ट को बनाकर और घर बैठे पैकिंग करके बाजारों में बेच सकते है जिसके फलस्वरूप आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।

और पढ़े- लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

जैसे घर बैठे आलू का चिप्स, ऊनि प्रोडक्ट, मूर्ति आदि प्रोडक्ट को घर पर उसकी पैकिंग करके e-commers वेबसाइट जैसे- अमोज़ोन, फ्लिपकार्ट आदि plateform पर बेचकर घर बैठे ऑनलाइन कमा सकते है।

इन सभी बड़ी वेबसाइट पर अपना सामान बेचने के लिए आपको बस अच्छी प्रकार से पैकिंग करना है, और इन कंपनियों को कॉल करना है,

यह कंपनिया आपके घर से इन प्रोडक्ट को लेकर जायेंगी यदि आप अमोज़ोन और फ्लिपकार्ट पर अपना सामान बेचना चाहते है तो हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये।

और पढ़े- किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करे newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

 

#घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कैसे मिलेगा (companies working from home until 2023)

घर बैठे पैकिंग की कम सर्च करने के लिए आप अपने crome browser में जाए और वहा पर सर्च बॉक्स में packing work from home near me टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे।
 
 
 
 

mahilaao-ke-liye-ghar-baithe-packing-ka-kam

 
 
 
 
इसके बाद निचे आपके घर से नजदीकी पैकिंग के जॉब दिखाई देंगे आप इस लिंक पर क्लिक करके जॉब के बारे में पूरी जानकारी को पढ़ सकते है।
 
नोट:- जॉब को ज्वाइन करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले, की यह जॉब कितने दिन पहले post किया गया है अथवा इस जॉब की terms and condition क्या है, उसके बाद ही आप जॉब को ज्वाइन करे।
 

#घर बैठे पैकिंग का काम चाहिये कैसे मिलेगा। Ghar baithe packing ka kam chahiye kaise milega।

घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए लोग इन्टरनेट पर जाकर सर्च करते है, और वहा पर जाकर अपने मोबाइल नम्बर ऐड कर देते है, जो की पूरी तरह गलत है।
 
अगर आप भी घर बैठे घरेलू नौकरी चाहिए तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आप कहा के लिए जॉब सर्च कर रहे है जैसे-दिल्ली, मुंबई, गोवा, पंजाब, हरियाणा, आदि।
 
 

सम्बंधित लेख- 

#घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम।

वैसे तो घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए ऐसे कई सारे काम है, जैसे- साबुन पैकिंग, मसाला पैकिंग, बिंदी पैकिंग का काम, इत्यादि बहुत से ऐसे काम है जिन्हें गरीब महिलाए घर बैठे करके पैसे कमा सकती है।

आज के समय में घर बैठे पैकिंग का काम करके आसानी से 10 हजार से 15000 तक कमाया जा सकता है, अक्सर घर गृहणी अपने खाली समय में ऐसा काम करना चाहती है, जिसे करने के बाद उनके घर का खर्चा आसानी से निकल सके।

उन सभी महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने का सबसे बढ़िया तरीका है, तो आज मै घर से काम करने के लिए सुझाव दूंगा, और कुछ घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी दूंगा जिसे जानने के बाद घर बैठे पैकिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते, सकती है।

और पढ़े- मीशो ऑनलाइन शॉपिंग क्या है newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

#घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम चाहिए।

भारत के अन्दर कुछ ऐसी कंपनिया है जो घर बैठे पैकिंग का काम देती है जिसके अन्दर एक बिंदी पैकिंग का काम आता है, जिसे घर की महिलाए करके अच्छा पैसा कमा सकती है।

बस आपको अपने घर से नजदीक में ऐसे कंपनी की तलाश करना है, जो बिंदी बनाने की काम करती हो आप वहा पर जाकर किलो के भाव से बिंदी लाकर घर बैठे पैकिंग करके पैसे कमा सकती है. इस काम को करके आप दिन के 300 से 500 रूपये तक की कमाई कर सकती है।

ghar-baithe-packing-kam

#साबुन पैकिंग का काम। (sabun packing ka kam)

ऐसी कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनिया है, जो साबुन पैकिंग के लिए वर्करो की तलाश करती है, ऐसे में यदि साबुन पैकिंग का काम मिल जाए करने के लिए तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है।

मुझे कई सारे कमेंट आते है, की मुझे साबुन पैकिंग का काम चाहिए, इसके लिए आज मै इस पोस्ट में बताऊंगा।

लेकिन आपको साबुन पैकिंग के लिए साबुन की कंपनी  में जाना होगा, वहा पर बड़े-बड़े कार्टून में साबुन के बंडल को पैक करना होता है, जिसके इस काम के लिए कंपनी आपको दिन के 400 से 600 रुपये तक पे (pay) करेगी।

#घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम।

घर की महिलाए यदि घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहती है, तो उनके लिए सबसे अच्छा तरीका है, पैसे कमाने के लिए, वह मोमबत्ती पैकिंग का काम शुरू कर सकती है

यह घर बैठे पैकिंग का काम करने के अंतर्गत एक अच्छा काम हो सकता है। आज के समय में भी कई ऐसे गाँव है जहा पर काफी मात्रा में मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है,

इसके अलावा मोमबत्ती का इस्तेमाल बर्थडे, केंडल डिनर इत्यादि जगहों पर किया जाता है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते है की यह कभी भी ना ख़त्म होने वाला काम है।

और पढ़े- आटा चक्की का व्यवसाय कैसे शुरू करे newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

#घर बैठे पूजा सामग्री की पैकिंग का काम करें।

यदि आप घर बैठे पैकिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपने अक्सर मंदिरों अथवा मस्जिदों आदि में पूजा अर्चना की सामग्री को पैकेट में देखा होगा,

जोकि पैकिंग का काम करने वाले लोगों के द्वारा ही बनाए जाते हैं। आप भी चाहें, तो ऐसा कर सकते हैं और मंदिर के पास स्थित दुकानों को बेच सकते हैं।

आजकल बहुत सारे धार्मिक स्थलों में पूजा सामग्रियों को पैकेट में बेचा जाता है, जिसे कोई बड़ी कंपनी नहीं बल्कि छोटे मोटे व्यवसाय ही संचालित करते हैं। और पूजा सामग्री पैकिंग व्यवसाय शुरू करने में बहुत अधिक लागत भी नहीं आती है।

#गिफ्ट पैकिंग का काम करें। (Gift Packing Ka Kam)

घर बैठे गिफ्ट पैकिंग का काम करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, हर कोई व्यक्ति अपने चाहने वालों को उनके खास पलों में कुछ ना कुछ गिफ्ट देना चाहता है। 

इसलिए आप गिफ्ट में दिए जाने वाले सामानों की अच्छे से पैकेजिंग करके उसे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बेच सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट पैकेजिंग व्यवसाय काफी अच्छा चले और आप काफी ज्यादा मुनाफा प्राप्त करें, तो आपको ऐसे सामानों की पैकिंग करनी है, जिसको लोग दूसरों को गिफ्ट के रूप में देना पसंद करते हैं। 

उदाहरण के तौर पर हाथ से बनी हुई चीजें, सिरेमिक से बने हुए उपहार अथवा क्रिस्टल उपहार, या फिर आप खिलौने, घड़ियां अथवा दीवार में टांगने लायक फोटो फ्रेम या अन्य सुंदर सामानों की पैकिंग कर सकते हैं।

#घर बैठे मसाला पैकिंग का काम।

यदि आप कम समय में घर बैठे पैकिंग का काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आपके लिए मसाले पैकिंग का काम सबसे अच्छा काम है

इसके लिए आप खड़े मसाले को पीसकर उसकी अच्छी प्रकार से पैकिंग करके अपने नजदीकी किराने की स्टोर अथवा अपने नजदीकी मार्किट मे सेल कर सकते है।

पिसे हुए मसाले को तैयार करने के लिए आपको हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च, धनिया पाउडर आदि सामग्री की जरुरत पड़ेगी,

इन सामानों को इकठ्ठा करने के बाद आप इसे अच्छी प्रकार से पिसवा ले औए इसकी पैकिंग करके आप मार्किट में सेल करना चालू कर दे।

और पढ़े- घर बैठे amozon से पैसे कमाने के तरीके newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2022/02/ghar-baithe-packing-kam-e1644461791184.jpg

#घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी की तलाश कैसे करे।

यदि आप Internet चलाने में माहिर हैं, तो आप पैंकिंग का काम तलाशने में Internet की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रहे हैं।

आप इन्‍हें देख सकते हैं। इनमें Jooble, careerjeet, olx, Quikr, indeed, noukari.com आदि  शामिल हैं। साथ ही आप गूगल मैप पर भी अपने आसपास मौजूद कंपनी को देख सकते हैं और कुछ के नंबर भी आपको यहां से मिल सकते हैं।

आप इन वेबस‍ाइट पर काम देखिए और यदि आपको आपके आसपास कोई काम मिलता है तो आप उससे मिलकर आइए और अगर सब कुछ सही रहता है।

तो आगे काम शुरू कर दीजिए। आप चाहे तो गूगल पर सीधा भी पैकिंग का काम अपने शहर क नाम के साथ सर्च कर सकते हैं।

बस ध्‍यान ये रखिए कि आप फोन पर बात करने के दौरान या काम करने की एवज में किसी को किसी तरह के पैसे ना दें। यह आपके साथ काम के नाम पर होने वाली जालसाजी है। जो कि आजकल बहुत से लोगों के साथ देखने को मिलती है।

#साबुन पैकिंग का काम कैसे ढूंढे।

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल को ऑपन करे और सर्च बॉक्स में साबुन पैकिंग का काम नियर मी टाइप करके इंटर करे।

आपके सामने कुछ पैकेजिंग कंपनी की डिटेल आ जायेंगी यहा पर क्लिक करके साबुन पैकिंग के काम के लिए अप्लाई कर सकते/सकती है। उदाहरण के लिए निचे इमेज में देखे।

sabun-packing-ka-kaam

#घर बैठे पैकिंग का काम कांटेक्ट नम्बर।

आज के समय में काम हो या अच्छी जॉब, सर्च करना सबसे कठिन काम है, जिसमे अगर बात करे घर बैठे पैकिंग का काम कैसे पता करे तो यह भी सबसे मुश्किल काम है, इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते है।

सबसे पहले google पर जाकर घर बैठे पैकिंग का काम near me सर्च करे, और आपके सामने google map से सम्बंधित कुछ मोबाइल नम्बर आ जायेंगे जिसे आप इस्तेमाल करके पैकिंग का काम पा सकते है।

#घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए मुख्य दस्तावेज।

यदि आप घर पर बैठकर पैकिंग का काम करना चाहती है, तो सबसे पहले आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे तभी आपको कंपनी घर पर पैकिंग के लिए कच्चा माल, और मशीन आदी इस्तेमाल करने को देती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक की डिटेल (पैसे ट्रांसफर के लिए)

FAQ’s packing work from home

  1. घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे?

    Ans- घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए आपको अपने नजदीकी पैकिंग कंपनी से संपर्क करना होगा।

  2. महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम?

    Ans- महिलाओ के लिए घर बैठे- मोमबत्ती, मसाला, साबुन, बिंदी इत्यादि काम है।

  3. घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए near me?

    Ans- अपने घर से नजदीक में काम करने के लिए packing work from home near me सर्च करे।

  4. पैकिंग के काम के लिए क्या डोक्युमेंट चाहिए?

    Ans- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, आवास प्रमाण पत्र, बैंक की डिटेल (पैसे ट्रांसफर के लिए) चाहिए।

आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है, यदि आपको इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, और अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!