meesho online shopping- आज के समय में भारत काफी डिजिटल होता है, जिसके चलते हर कोई पैसा कमाना चाहता है, इसके लिए आज हम मीशो ऑनलाइन शॉपिंग क्या है| (meesho online shopping app in 2022) और meesho app से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देंगे।
पहले के समय में हर कोई मार्किट जाकर वस्तुए ख़रीदा करता था. लेकिन आज के समय में सबकुछ डिजिटल होने के कारण ऑनलाइन shopping काफी तेजी से बढ़ रही, जिसके अंतर्गत मीशो ऑनलाइन शॉपिंग काफी तेजी से ग्रो कर रहा है।
मीशो शॉपिंग अप्प क्या है? (meesho online shopping app)
Table of Contents
मीशो अप्प एक रिसेल्लिंग अप्प्लिकेशन है, जहा पर आप किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसे बिचवा सकते है, जिसके अन्दर आप अपनी मार्जिन को सेट कर सकते है, जैसे ही आपके द्वारा लिस्ट किया प्रोडक्ट बिकता है, वैसे ही आपके द्वारा सेट की गयी धनराशी आपके अकाउंट में आ जाती है।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? (what is a meesho online shopping app)
आपने भारत में काम कर दो कंपनी अमोज़ोन और फ्लिपकार्ट के बारे में तो सुना ही होगा, यह दो ऐसा प्लेटफार्म है जो भारत ही नही बल्कि दुनियाभर में अपनी सर्विस को दे रहे है, इसी तरह मीशो ऑनलाइन शॉपिंग है, यहाँ पर आप सभी रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले लगभग सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे |
यदि आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ अपना बिज़नेस भी ग्रो करना चाहते है तो मीशो अप्प से बढ़िया प्लेटफोर्म और कोई नही हो सकता, यदि आप अपने किसी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो मीशो एप्प आपके लिए एक अच्छा अपोर्चुनिटी हो सकता है।
मीशो अप्प केटेगरी लिस्ट (meesho online shopping all products)
क्रमांक | प्रोडक्ट |
1- | women western |
2- | men |
3- | kids |
4- | home & kitchen |
5- | beauty & health |
6- | jwellery & ccessories |
7- | bags & footwear |
8- | electronics |
9- | sports & fitness |
10- | car & motorbike |
11- | office supplies & stationery |
12- | pet supplies |
13- | food & drinks |
14- | musical instruments |
15- | books |
नोट- ऊपर दिए गए सभी प्रकार के नाम, एक केटेगरी है जिसके अन्दर सैकड़ो प्रोडक्ट लिस्ट है, All hindi tips by pawan के मुताबित मीशो एप्प पर 700 से भी ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट किये गए है।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप से पैसे कैसे कमाए?
मीशो एप से पैसे कमाने के लिए आपको यहा के प्रोडक्ट को अपने account में लिस्ट करना होगा, तथा उस प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन सेट करके उन्हें अपने सोशल मिडिया पर शेयर करना होगा, आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते है, जैसे ही वह प्रोडक्ट सेल होंगे, वैसे ही आपके द्वारा सेट की गयी धनराशी आपके अकाउंट में आ जायेगी।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप डाउनलोड (meesho online shopping app download)
हम सभी को पता है की यह एक पोपुलर एप्प है, जिसकी मदद से बहुर सारे में घर बैठे कर सकते है. लेकिन यह सब करने से पहले आपको इसे डाउनलोड करने के बारे में जन लेना चाहिए, आईये मीशो ऑनलाइन शॉपिंग (meesho online shopping) को शुरू करने से पहले meesho app download के बारे में भली भाति जान लेते है।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ऑपन करे।
अब अपने स्मार्टफोन में google play store app में जाए।
सर्च बॉक्स में meesho app download टाईप करके सर्च पर क्लिक कर दे।
अब आपके सामने यह अप्प्लिकेशन आ जायेगी।
इसे आप यही से डाउनलोड करना है. और इंस्टाल पर क्लिक कर देना है।
Meesho app अब पूरी तरह से तैयार है, अब इसपर आपको account को create कर लेना है, और अपने मन पसंद के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।
इनके बारे में भी जानिये-
- मोबाइल अप्प कैसे बनाये
- गूगल मैं अभी कहां पर हूं, मेरा लोकेशन बताओ
- airtel ka balance kaise check kare
- मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करे
- लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ड्रेसेस (meesho online shopping app dresess)
आपको जानकार हैरानी होगी की मीशो एप पर सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रोडक्ट लिस्ट किये है, जिसके अन्दर sarees, kurtis, kurta sets, इत्यादि ढेर सारे प्रोडक्ट है, जो महिलाओ के लिए लिस्ट किये गए है. और यह प्रोडक्ट अधिकतर महिलाओं के द्वारा ही लिस्ट किये जाते है. यदि इनकी क्वालिटी की बात करे तो यह प्रोडक्ट काफी सस्ते व अच्छे होते है।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कुर्तिस (meesho online shopping app kurtis)
यदि जो लडकियाँ या महिलाए कुर्ती पहनने का शौक रखती है, वह था से कुर्ती को खरीद सकती है, यहा पर उन्हें एक से बढ़कर रक कुर्ती की डिजाइन देखने को मिलेगी, और यह सन न्यू डिजाईन में अवैलेबल होते है, जिसकी अगर प्राइस की बात करे तो यह भी आपको काफी सस्ते दामो में अच्छी क्वालिटी में मिल जाते है।
मीशो एप पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे (How to buy products on Meesho App)
1- मीशो एप पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सबसे पहले मीशो एप के डैशबोर्ड में जाए और निचे कोर्नर में केटेगरी आप्शन पर क्लिक करे अब साइड में दिए गए अपने मन पसंद की केटेगरी को सेलेक्ट करे।
2- केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद, उस केटेगरी से सम्बंधित ढेर सारे प्रोडक्ट आपके सामने आ जायेंगे, अब यहाँ से अपने पसंद के प्रोडक्ट पर क्लिक करना है।
3- यहा पर आपको प्रोडक्ट के प्राइस व साइज सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा, और यहाँ से आप प्रोडक्ट की रेटिंग को भी देख सकते है, अब निचे दिए गए add to cart पर क्लिक करे।
4- अब यहा से अपने ड्रेस की साइज और क्वांटिटी को सेलेक्ट करे, यदि आपको एक ड्रेस या प्रोडक्ट चाहिए तो ऐसे ही रहने दे नही तो इसे यहा से 2-3 बढ़ा भी सकते है।
5- फाइनल स्टेज में आपको निचे continue पर क्लिक करके अपने प्रोडक्ट को buy कर लेना है।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे (meesho online shopping app ke fayde)
- इसके अन्दर 700+ केटेगरी है, जिसकी कारण आपको कई वेरायटी के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी।
- यह बहुत ही पोपुलर ऑनलाइन शॉपिंग एप है, क्योकि दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स बढ़ाते जा रहे है।
- इसे इस्तेमाल कस्र्ण काफी आसान होता है
- मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप की मदद से पैसे भी कमाया जा सकता है।
- यहा पर अपने खुद के प्रोडक्ट को लिस्ट करके पैसे कमा सकते है।
- मीशो एप एक भारतीय एप है. जिसके कारण इसकी डिलीवरी का फ़ास्ट है।
यह भी पढ़े- 24+घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
अंतिम शब्द-
FAQ’s by meesho online shopping app
-
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग क्या है?
Ans- मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एक सेल्लिंग व रेसेल्लिंग प्लेटफार्म है, यहा से आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है तथा यहा से अपने पसंद के प्रोडक्ट को खरीद भी सकते है
-
मीशो एप कितने प्रोडक्ट लिस्ट किये गए है?
Ans- मीशो एप पर लगभग 700+ केटेगरी है, जिसके अन्दर हजारो की संख्या में प्रोडक्ट को लिस्ट किया गया है.
-
meesho app प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है?
Ans- meesho app के प्रोडक्ट काफी सस्ते व अच्छे अच्छे होते है, यहा पर आपको ढेर सारे केटेगरी के साश में काफी वेराइटी भी देखने को मिल जाते है.
-
मीशो एप पर कौन-कौन से केटेगरी है?
Ans- meesho app पर women western, men, kids, home & kitchen, beauty & health, jwellery & accessories, bags & footwear, electronics, sports & fitness इत्यादि केटेगरी है.