Google mai kaha per hoo | मैं कहा हूँ। गूगल मैं अभी कहां पर हूं।

Google mai kaha per hoo:- आये दिन गूगल एक ना एक फीचर लौंच कर रहा है, जिसमे लोगो को काफी सुविधा मिल रही है, जिसमे लोग गूगल पर मैं कहाँ हूँ, सर्च कर रहे है, यदि आप भी GOOGLE mai kaha per hoo यह सर्च करते है, तो आपको एक अच्छा सा सुझाव गूगल के द्वारा दिया जाता है, जिसके बारे में हम निचे विस्तार से जानेंगे।

यदि आपको किसी अन्य स्थान पर जाना होता है, तो आप अपनी मोबाइल पर वोइस सर्च करते है, की मै अभी कहा पर हूँ जिसके बाद गूगल आपको लोकेशन बताता है, इस समय आपको गूगल के द्वारा लाइव लोकेशन की जानकारी दी जाती है।

जैसा की हम सभी लोगो को पता है, की आज के समय में गूगल काफी स्मार्ट हो गया है, जिससे यदि आप इससे किसी भी प्रकार का सवाल पूछते है, जैसे- “गूगल मैं अभी कहां पर हूं (abhi main kahan hun) गूगल मेरा पता बताओ”  तो यह उसका सही-सही जवाब देता है।

 

GOOGLE mai kaha per hoo मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ।

 
यदि हमें किसी लोकेशन पर पहुचना होता है, तो हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा, और इसे डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा।
 
तभी आप इसका लाभ ले पायेंगे, इसे इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप पर जाए और लाइव लोकेशन पर क्लिक करे जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है, याद रहे गूगल मैप की मदद से अपनी लाइव लोकेशन जानने के लिए आपके मोबाइल में GPRS ON होना चाहिए। इसके बारे में और अधिक जानकारी निचे दी गयी है।
 
 

गूगल मैं अभी कहा हु? google mai abhi kaha hoo?

तो गूगल से आपको जानने के लिए कि गूगल मै अभी कहा हूँ, उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की जरुरत पडने वाली है, जिसके माध्यम से आपको पता चल जायेगा,  की आप कहा है, और इसी के साथ आपके फ़ोन में गूगल मैप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। तथा आपके फ़ोन में गूगल का एक एप्लीकेशन गूगल असिस्टेंस भी होना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंस को इंस्टाल कर लेना है, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है और उसी के साथ यदि आपके फ़ोन में पहले से ही गूगल असिस्टेंस है, तब आपको उसे बस एक्टिवेट करने की देर है।
  • उसके बाद आपको आपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंस से पूछना है, या फिर आप टाइप भी कर सकते है की गूगल अभी मैं कहा हूँ। तो गूगल आपको आपके गूगल मैप से जानकारी लेकर बता देगा की आप कहा है।
  • उसके अलावा यदि आप अपनी फ़ोन की लोकेशन को चालू रखते है और खुद ही आप देखना  चाहते है, की आप कहा है तो आपको उसके लिए अपने गूगल मैप को ऑपन करना होगा तब आप माय लोकेशन पर क्लिक करे तो आपको पता चल जायेगा की आप कहा पर है।
 
 
 

गूगल मैं अभी कहां पर हूं, (google mai kaha per hoo) इससे सम्बंधित अधिक पूछे जाने वाले सवाल:-

 
 

1- 

मैं कहां हूं? (mai kaha hoo)

2- 

मैं कहां पर हूं? (main kahan per hun)

3- 

मैं अभी कहां पर हूं? (mai abhi kaha par hoo)

4- 

मैं कहां रहता हूं? (mai kaha rahta hoo)

5- 

गूगल मैं कहां हूं? (google main kahan hun)

6-

गूगल मैं कहां पर हूं? (google mai kaha per hoo)

7- 

मैं कहां का रहने वाला हूं? (mai kaha kaa rahne wala hoo)

8- 

मैं कहां हूं अभी गूगल? (mai kaha hoo google abhi)

9- 

मैं इस वक्त कहां हूं? (mai is vakt kaha hoo)

10- 

मेरा लोकेशन बताओ? (mera location batao)

11-

इस समय मैं कहां पर हूं? (is samay mai kaha par hoo)

12- 

मैं कहां पर हूं अभी? (mai kaha par hoo abhi)

13-

गूगल मैं कहां पर हूं अभी? (google mai abhi kaha par hoo abhi)

14- 

अभी मैं कहां पर हूं? (abhi main kahan per hun)

15- 

मैं अभी कहां हूं? (main abhi kahan hun)

16- 

गूगल मेरा भाई कहां hai? (google mera bhai kaha hai)

17- 

गूगल मेरा लोकेशन बताओ? (google mera location batao)

18- 

गूगल अभी मैं कहां पर हूं? (google main abhi kahan per hun)

19- 

गूगल मैं इस समय कहां पर हूं? (google mai is samay kaha par hoo)

20- 

गूगल अभी मैं कहां हूं? (google main abhi kahan hun)

 

इनके बारे में भी पढ़े- 

1- गूगल मैप से “अभी मैं अभी कहां हूं, (google mai kaha per hoo) इसके बारे में जाने:-

1- सबसे पहले गूगल मैप एप्प को ऑपन करे।

2- अब राईट साइड निचे लोगो पर क्लिक करे, जैसा चित्र में दर्शाया गया है।

 

abhi-mai-kaha-per-hoo

 

3- इसके बाद अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑन करे।

4- अब गूगल मैप लास्ट में आपको अपनी लाइव लोकेशन बता देगा।

 

mai-kaha-hoo

 

इसे भी जाने-  फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प

 

2- गूगल मेरा लोकेशन बताओ- मैं कहां पर हूं? (google mai kaha per hoo)

1- सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल मैप में इंटर हो जाए।

2- यहा पर निचे आपको एक सिम्बल दिखाई देगा इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

 

google-mai-kaha-per-hoo

 

3- अब आपके सामने 2 बॉक्स दिखाई देगा। 1- your location, 2- your destination

4- पहले वाले आप्शन में आपको अपने लाइव लोकेशन को सेलेक्ट करना है, और दुसरे वाले आप्शन में आप वहा का एड्रेस इंटर करे (जैसे मैंने गोवा सेलेक्ट किया है) जहा पर आपको जाना है. और इंटर बटन प्रेस करे।

 

google-mai-kaha-hoo

 

5- अब आपको मैप के जरिये वहा का लाइव लोकेशन के साथ-साथ लाइव रास्ता भी दिखाई देगा जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

google-mai-kaha-per-hoo

यह पढ़े-  jio का बैलेंस कैसे चेक करे 2022

 

3- गूगल अस्सिस्टेंट की मदद से गूगल मैं अभी कहां पर हूं जाने:-

गूगल के द्वारा लौंच किया गूगल असिस्टेंट एक ऐसा अप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप अपने लाइव लोकेशन के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

आईये गूगल अस्सिस्टेंट की मदद से अपने लोकेशन के बारे में जाने-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और गूगल असिस्टेंट टाईप करके सर्च करे।
  • गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।
  • अब इस गूगल असिस्टेंट एप्प के अन्दर इंटर हो जाए।
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर ले।
  • जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करेंगे, यह आपके मोबाइल के अन्दर सारी जानकारी अपने पास स्टोर कर लेगा, जैसे- आपका मोबाइल नम्बर, आपकी उम्र, आपना नाम, आपका ईमेल आईडी, यह सब जानकारी इसे आपके ईमेल आईडी के जरिये मिल जायेगी।
  •  अब यहा से आप गूगल मैं कहां पर हूं, मेरी लोकेशन बताओ यह सब जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
  • जैसा की मैंने ऊपर ही बताया की गूगल असिस्टेंट एक गूगल की सर्विस है, इसी के कारण यह आपके स्मार्टफोन की सभी जानकारी एक साथ स्टोर कर लेता है।

यह भी पढ़े- गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें

 

गली मोहल्‍ले में कैसे जानें मैं कहां हूं?

यदि आप ऐसे जगह पर घुमने चले जाए, की अचानक से रास्‍ता भटक जाते हैं और जान नहीं पाते हैं किे मैं कहां हूं। तो हम आपको अब जो तरीका बताने जा रहे हैं कि उसकी मदद से आप जान सकते हैं कि मैं कहा हूं। इसके लिए सबसे पहले आप कोशिश कीजिए कि किसी ऐसे इंसान से पूछ लीजिए जो कि वहीं का रहने वाला हो वो इंसान आपको ये तो बता दी देगा कि आप कहां हैं।

इसके बाद यदि वह व्यक्ति सही जानकारी नही दे पा रहा है, तो आप किसी भरोसेमंद आदमी से पूछे की मैं कहां हूं। साथ ही कोशिश करें कि दो जगह जानकारी हासिल करें कि मैं कहां हूं। हम यहां आपको एक बात और बता दें कि गली मोहल्‍ले के अंदर Google Maps पर कम ही भरोसा करें। क्‍योंकि अक्‍सर देखा जाता है कि गलियों के अंदर ये आपको गलत जानकारी दे देता है।

गूगल मेरी लोकेशन बताओ- मैं अभी कहां पर हूं। google mai kaha per hoo?

लोगो के द्वारा पूछे गए सवालों का जावाब हमने इस आर्टिकल में पुरे विस्तार में दिया है, हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने लाइव लोकेशन के बारे में कैसे पता लगाये, इसके बारे में तीन तरीके बताये है, जिन्हें हर कोई पढ़कर अपने लाइव लोकेशन के बारे में जान सकता है।

गूगल से हमेशा यह सवाल पूछे जाते है, कि google mai kaha per hoo अभी मैं कहां पर हूं, जिसके बाद गूगल आपको आपकी लाइव लोकेशन बताता है, वैसे तो गूगल से अपने लाइव लोकेशन पूछने के कई साधन है, लेकिन हमने अपने इस लेख में ऐसे रोजाना उपयोग किये जाने वाले तीन तरीके बारे में अप लोगो को जानकारी दी है।

गूगल से अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न-

  1. गूगल मेरा नाम क्या है?

    Ans- यह एक तरह का कॉमन सवाल है, जिसे गूगल पर “गूगल असिस्टेंट” की मदद से पूछा जाता है. और गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम बताती है।

  2. गूगल मेरा लोकेशन बताओ?

    Ans- गूगल के सर्च बॉक्स में “गूगल मेरा लोकेशन बताओ” टाइप करे, या वोइस सर्च के जरिये बोले, इसके बाद गूगल आपको गूगल मैप पर ले जाएगा, जहा से आपको अपनी लोकेशन का पता चल जाएगा।

  3. मैं कहां पर हूँ?

    Ans- यदि आप कही पर रास्ता भटक गए है, तो गूगल असिस्टेंट को ऑपन करे, और “मैं कहां पर हूँ” बोले इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको गूगल मैप की सहायता से आपकी लाइव लोकेशन बताएगी.
    गूगल मेरा लोकेशन बताओ।

आखिरी शब्द- 

हमने इस पोस्ट में (google mai kaha per hoo) गूगल मैं अभी कहां पर हूं, इसके बारे में आप लोग को पूरी जानकारी दी है, यदि अब भी आपके मन में गूगल मैं अभी कहां पर हूं, इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट करके अवश्य पूछे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!