इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024। जाने- न्यू टिप्स और ट्रिक्स।

यदि आपका भारत में खाता हैतो आपको पता होना चाहिए कि इंटरनेट पर अपना इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, इसके बारे में आप लोगो के साथ शेयर करूँगा।

विषय सूची- show

हमेशा कई लोग हमसे पूछते हैं कि हम अपने बैंक खातों को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं। तो आज हम इसी सवाल पर चर्चा करने जा रहे हैं।

 

indian-bank-balance-kaise-check-kare

यदि आपके पास कोई पुराना खाता नहीं है, तो आपको जल्द से जल्द एक खाता खोलना चाहिए। इस लेख में, मैं आपको इंडियन बैंक बैलेंस को ऑनलाइन जांचने के लिए कुछ सरल तरकीबें साझा करने जा रहा हूं।

जैसे- नेट बैंकिंग, SMS, ATM, इत्यादि के जरिए आप आसानी से अपने इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए अपने इंडियन बैंक बैलेंस की जांच करना चाहते हैं, तो आपको इंडोएसिस (indoASIS) नाम का आधिकारिक एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करना होगा।

IndoASIS एकमात्र Android एप्लिकेशन है, जो उपयोगकर्ता को उनके इंडियन बैंक बैलेंस और अन्य वित्तीय लेनदेन विवरण जैसे स्थानांतरण स्थिति आदि की जांच करने में मदद करता है।

जब आप अपने फ़ोन पर (indoASIS) ऐप इंस्टॉल करेंगे तो स्वचालित रूप से आपकी डिवाइस स्क्रीन पर एक वेब पेज दिखाई देगा।

उस वेब पेज पर आप आसानी से अपने खाते की शेष राशि, पिछले लेनदेन, लंबित लेनदेन और भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

और पढ़े-  Gmail id कैसे बनाते है।

indian bank balance check number 2024

(indoASIS) अप्प्लिकेशन कैसे इंस्टाल करे ।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये और सर्च बॉक्स में (indoASIS) अप्प्लिकेशन टाईप करे सर्च करे।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर यह अप्प्लिकेशन आ जायेगी इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।

indoASIS-app-se-bank-balance-check-kare

(indoASIS) app पर बैलेंस कैसे चेक करे।

1. सबसे पहले अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना खाता नंबर चुनें।

2. अपना पासवर्ड दर्ज करें। अगर आप इस स्टेप को भूल गए हैं तो बस 123456789 एंटर करें।

3. ‘बैलेंस चेक करें’ चुनें।

4. इसके बाद आपसे अपना पिन कोड डालने के लिए कहा जाएगा।

5. अंत में, अपना पूरा नाम दर्ज करें और ठीक चुनें। अब आप अपने खाते के विवरण ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। अपनी खाता जानकारी तक पहुँचने से पहले आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी।

नोट: यह विधि केवल तभी उपयोगी है जब आपके खाते से जुड़ा डेबिट कार्ड हो।

इनके बारे में भी पढ़े- 

 

Indian Bank balance check number।

  • ऑनलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए SMS की भी सहायता ले सकते है।
  • सबसे पहले मोबाइल को ऑपन करे।
  • अब 09289592895 डायल करे और इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से कॉल करे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक SMS आएगा जिसके अन्दर आपको अपने इंडियन बैंक के अकाउंट से जुडी सारी जानकरियाँ मिल जायेगी।
  • यहा से आप अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है।
 
 

इंडियन बैंक का बैलेंस पासबुक के जरिये चेक करे

 

1. अपने इंडियन बैंक की नजदीकी शाखा में अपना खाता खोलें।

2. अब अपने इंडियन बैंक से पासबुक निकाल लें।

3. पासबुक का पहला पेज चेक करें।

4. बैलेंस पेज देखें।

5. अब यहा से अपने खाते में जमा की गई राशि को देखकर जानकारी ले सकते है।

फोन पे अप्प (phonpay app) से बैंक बैलेंस चेक करे

  • ऐप को ओपन करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करके अकाउंट को सेटअप कर ले ।
  • फ़ोन पे के जरिये इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए check bank balance पर क्लिक करे।
  • अब अपने UPI पिन को इंटर करे और अपने खाते के शेष जमा राशी को check कर सकते है।

phonepay-app-se-balance-check-kare

 

ऑनलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक। (indian bank balance enquiry number)

 

1- ऑनलाइन अपने इंडियन बैंक के बैलेंस को चेक करने के लिए आप www.indianbank.in पर जाकर या उन्हें +91-22-2733-3333 (सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे) पर कॉल करके अपने खाते की शेष राशि का पता लगा सकते हैं।

2-  अपने खाते की शेष राशि की जांच करते समय दिए गए निर्देशों का पालन करें।

3-  आपका पिन कोड तैयार रखे इसमें आपकी यह मदद करेगा।

4-  यदि आपने अभी तक इंडियन बैंक में पंजीकरण नहीं कराया है, तो उनकी वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं। ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें। नाम, पता आदि जैसे विवरण भरें।

5-  विवरण भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

एटीएम के जरिये इंडियन बैंक का बैलेंस जाने-

  • सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले, याद रहे एटीएम के ऊपर बने गोल्डन चिप को हमेशा ऊपर की ओर रखना है।
  • थोड़ी देर तक रुके, प्रोसेसिंग होने के बाद अब एटीएम के स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे- बैंकिंग, बैलेंस चेक, सर्विस, मिनी स्टेटमेंट, रजिस्ट्रेशन, पिन जनरेट, ट्रांसफर आदि, आपको बैलेंस चेक वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एटीएम के स्क्रीन पर दो भाषा के आप्शन आयेंगे, हिंदी और इंग्लिश आप इनमे से किसी भी भाषा को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर 10 से लेकर 99 तक की संख्याका को  भरने का आप्शन आएगा, आप अपनी मर्जी से किसी भी दो अंक की संख्या को डालना है, और yes पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर  एटीएम पिन (ATM PIN) भरने का आप्शन आएगा आके एटीएम का सेक्योर चार अंक का पिन यहा पर दर्ज करना है।
  • अब आपके एटीएम की स्क्रीन पर कुछ आप्शन आ जायेंगे जैसे- डिपोजिट, ट्रांसफर, पिन चेंज, फ़ास्ट कैश, कैश विड्रोल, बैलेंस इन्क्वायरी आदि, आपको  बैलेंस इन्क्वायरी, पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो आप्शन आयेंगे, एक चालु खाता, और दूसरा बचत खाता आपका जिस प्रकार का अकाउंट है आप उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर आपके इंडियन बैंक का बैलेंस दिखाई देगा।

FAQ’s by Indian bank balance check

  1. इंडियन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नम्बर क्या है?

    Ans- इंडियन बैंक के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप www.indianbank.in तथा +91-22-2733-3333 पर कॉल कर सकते है।

  2. इंडियन बैंक बैलेंस चेक नम्बर?

    Ans- इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 09289592895 पर कॉल करे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर शेष बैलेंस की सूचना एसएमएस के जरिये मिल जायेगी।

  3. इंडियन बैंक के ऑफिसियल अप्प्लिकेशन के नाम?

    Ans- इंडियन बैंक के ऑफिसियल अप्प्लिकेशन के नाम (indoASIS) है।

  4. इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस ऑफलाइन कैसे चेक करें

    Ans- इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस ऑफलाइन चेक करने के लिए आप पासबुक का इस्तेमाल कर सकते है।

अंतिम शब्द-

आज हमने इस आर्टिकल में आप लोगो को इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी दी है। जिसमे आपको इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीको के बारे में जानकारी दी गयी है, यदि आपको इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आ रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!