Jio sim me caller tune kaise set kare। 2024 का नया तरीका।

jio me caller tune kaise set kare:- हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है, पवन और आज मै आप लोगो अपने ब्लॉग All hindi tips  के माध्यम से jio sim me caller tune kaise set kare? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

यदि आप jio sim के उपभोक्ता है, तो कुछ समय पहले मैंने आप लोगो को jio का बैलेंस कैसे चेक करे  इसके बारे में जानकारी दी थी,

लेकिन मुझे पिछले कुछ दिनों से कमेंट आ रहे है, की सर jio sim में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे इसके बारे में जानकारी दीजिये।

इसके लिए आज मै आप लोगो को jio sim में कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में कुछ आसान तरीके के बारे में जानकारी दूंगा इसके लिए आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान-पूर्वक पढ़े।
 
यदि आपने अपने जिओ सिम पर कोई भी अनलिमिटेड पैक का डाटा एक्टिव है, तो आप आसानी से अपने jio sim पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
 
इसके लिए निचे कुछ तरीके स्टेप बाई स्टेप बताये जा रहे जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करके आप अपने जिओ के सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
 
 
 
jio-sim-me-caller-tune-kaise-set-kare
 
 

Jio sim me caller tune kaise set kare। जिओ सिम पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करे- पूरी जानकारियाँ हिंदी में।

यदि आप जिओ के यूजर्स है, तो आपके मन में कभी ना कभी तो यह ख्याल जरुर आया होगा, की हम अपने जिओ के सिम पर गाना कैसे सेट करे, लेकिन आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपने जिओ सिम पर कॉलर ट्यून सेट कर पायेंगे।

यहा पर हम ऐसे चार तरीके के बारे में आप लोगो को जानकारी देंगे, जिसे जानने के बाद आप आसानी से कॉलर ट्यून को अपने jio nombar पर सेट कर पायेंगे।
 

पहला तरीका:- (jio caller tune number)

यहा पर हम अपने पहले तरीके में jio caller tune number की मदद से jio sim में कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में जानेंगे, यह तरीका सबसे आसान है।
 
और जिओ कॉलर ट्यून नम्बर की मदद से सैकड़ो लोग अपने जिओ की सिम में कॉलर ट्यून सेट कर रहे रहे है, आईये विस्तार से जानते है- jio caller tune number के बारे में।
 
 
1:- सबसे पहले अपने मोबाइल को ऑपन करे और मैसेज वाले आइकन पर क्लिक करके sms app में इंटर हो जाए।
 
2:- इसके बाद इमेज के अनुसार start chat पर क्लिक करे और sms बॉक्स में JT टाइप करे और 56789 पर send कर दे।
 
3:- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक sms आएगा इसमें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, जैसे आपको किस सिंगर का गाना सेट करना है, तथा किस मूवी का song सेट करना है, इन सभी के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी मिल जायेगी।
 
4:- यहाँ से आप अपमे मोबाइल नम्बर को टाइप करे, और song को सेलेक्ट करने के बाद  jio caller tune number 56789 पर send कर दें. अब आपके मोबाइल पर आपके मन पसंद का song  सेट हो चुका है।
 
 
 
jio-caller-tune-nomber
 
 
 
 

दूसरा तरीका (जिओ कॉलर ट्यून)

 
यदि आपका जिओ का सिम कार्ड है, तो आप किसी भी ऐसे नम्बर पर कॉल करे, जिसके मोबाइल नम्बर का कॉलर ट्यून आपको पसंद है, अब कॉलर ट्यून सेट करने के लिए उस नम्बर पर कॉल करे।
 
जब रिंग उस मोबाइल नम्बर पर जा रही होती है, तो उसी समय अपने मोबाइल से  (*) स्टार बटन को दबाकर रखे, आपके जिओ सिम पर वह कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा. अब आपके जिओ सिम पर song एक्टिवेट हो जाएगा।
 
 
 
jio-caller-tune
 
 
 

इनके बारे में भी पढ़े- 

तीसरा तरीका- जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।

 
जिओ सावन एक अप्प्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते है, यहा पर आप अपने मन पसंद के गाने को सर्च करके कॉलर ट्यून बना सकते है।
 
इसके लिए सबसे पहले google play store मे जाकर jio sawan app को डाउनलोड करना होगा।
 
1:- डाऊनलोड करने के बाद अप्प पर क्लिक करके अप्प्लिकेशन इंटर हो जाए।
 
2:- अप्लिकेशन में इंटर होने बाद निचे सर्च बॉक्स पर क्लिक करे और अपने पसंद के कॉलर ट्यून को टाईप करके सर्च करे।
 
3:- अब आपके सामने सर्च की गयी कॉलर ट्यून आ जायेगी, आपको इसपर क्लिक कर देना हैं।
 
 
 
 
jio-sawan-caller-tune
 
 
 
4:- फिर मोबाइल की स्क्रीन पर यह song play हो जाएगा, यहा पर आपको 3- डॉट दिखाई देगा इसपर आपको क्लिक कर आपके देना है।
 
5:- आखीरी स्टेप में सेट जिओ ट्यून पर क्लिक करके इसे अपने जिओ के मोबाइल नम्बर पर सेट कर लेना है।
 
 
 
 
jio-sawan-caller-tune-setup
 

 

चौथा तरीका (jio app से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे)

 
आपको बात दे जो लोग my jio app का इस्तेमाल करते होंगे, वह इस आखिरी जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके जानते होंगे, आईये विस्तार से जानते है- माय जिओ अप्प में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे।
 
 
इस तरीके से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए अपने मोबाइल के google play store में जाए और वहा पर my jio app टाइप करके सर्च करे और इस अप्प्लिकेशन को डाउनलोड करके इंटाल कर लें।
 
 
1:- my jio app पर क्लिक करे और इस अप्प के अन्दर इंटर हो जाए।
 
 
2:- अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कुछ ट्रेंडिंग जिओ ट्यून आ जायेंगे आपको इनपर क्लिक कर देना है।
 
 
3:- इसके बाद set as jiotune पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल मोबाइल नम्बर पर सेव कर लेना है।
 
 
 
 
jio-app-caller-tune-setup
 
 
 
 

FAQ’s by how to set caller in jio sim

  1. जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले?

    Ans- अपने मोबाइल के जिओ कॉलर ट्यून को बदलने के लिए जिओ सावन अप्प्लिकेशन और माय जिओ अप्प का इतेमाल करे।

  2. जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाये?

    Ans- जिओ कॉलर ट्यून हटाने के लिए आप माय जिओ अप्प तथा जिओ सावन अप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

  3. जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे?

    Ans- जिओ में कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए my jio app, jio sawan, का इस्तेमाल कर सकते है।

  4. jio hello tune number क्या है?

    Ans- यह एक jio को कॉलर ट्यून सेट करने वाला नम्बर है, इसकी मादद से एक sms करके आप अपने मोबाइल नम्बर पर जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

आज हमने क्या सिखा-

 
आज हमने अपने इस आर्टिकल में जिओ कॉलर ट्यून नम्बर (jio caller tune nombar) और (jio sim me caller tune kaise set kare) इन सबके बारे में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी आप लोगो को दी है।
 
यदि फिर भी आप लोगो में से किसी को जिओ कॉलर ट्यून सेट करने में कोई परेशानी आ रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवालों को पूछ सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!