Amazon se paise kamane ke tarike | amozon से पैसे कमाने के तरीके |

आज मै आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से (latest update) घर बैठे amozon से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके के बारे में जानकारी दूंगा, जिसे जानने के बाद आप घर बैठे amozon से पैसे कमाने लगेंगे.

मै आप लोगो को amozon की 6 फ्री वेबसाइट और एप्प के बारे में जानकारी जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करके आप भी 2022 में amozon से पैसे कैसे कमाए की जर्नी में सफल हो पायेंगे.

मै आप लोगो शुरुवात में ही amozon की इन वेबसाइट और एप्प के बारे जानकारी दूंगा की आप amozon से पैसे कमाए, आपको जानकर हैरानी होगी की amozon ने खुद इस बात को स्वीकार किया है, की अगर आप इन amozon app और वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे तो हर घंटे 100 से 150 रुपये तक आराम से earn कर पायेंगे.

और पढ़े- घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2022

 

इस काम को आप 2022 में work from home के तौर पर भी कर सकते है और, एक earning app भी समझ सकते हो, आपको अगर 2022 में part time job चाहिए या 2022 में amozon पर full time job कैसे पाए इन सबके बारे में आज आपको पूरी जानकारी यहाँ पर मिलेगी इसके लिए यह लेख ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े.

Amazon se paise kamane ke tarike?

1- AMOZON FLEX (app or website)

2022 में AMOZON FLEX से पैसे कमाने का सबसे अच्छा मौका है आपके लिए एक बात आप जानकारी में रख ले की AMOZON FLEX की वेबसाइट और एप्प दोनों है, आईये AMOZON FLEX के  बारे में विस्तार से जानते है.

 

AMOZON FLEX क्या है(WHAT IS AMOZON FLEX)

amozon फ्लेक्स की मदद से आप 2022 में डिलीवरी करके पैसा कमा सकते है, amozon dilivery job की एक ख़ास बात यह है की आप अपने नजदीकी शहर में अपने आस – पास वाले स्थानो पर जाकर डिलीवरी करके पैसे कमा सकते है,

अगर आप एक ऐसी जॉब की तलाश में है जिसे आप part time करना चाहते है तो यह जॉब आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है, हालाँकि आप full time job भी कर सकते है इस प्लेटफोर्म की मदद से, जिन भाईयो को काफी ज्यादा जरुरत है part time या full time job की तो आप amozon flex की तरफ जा सकते है.

 

amozon flex कितनी सिटी में काम करता है?

हम सभी को पता है की amozon एक ब्रांडेड कंपनी है प्रोडक्ट डिलीवरी के मामले में और यह काफी सालो से काम करती आ रही है, और इण्डिया के कई सिटी में काम करती है जैसे- बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, पटना, आदि जितनी भी बड़ी है उनमे amozon flex काम करता है.

और पढ़े- onecode app se पैसे कैसे कमाए

 

2- AMOZON JOBS (website)

2022 में पार्ट टाइम करके पैसा कमाना है तो यह वेबसाइट आपके लिए कास हो सकती है, यह एक amozon की ऑफिसियल वेबसाइट है AMOZON JOBS के नाम से इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह की जॉब्स अविलेबल मिलेगी.

इस वेबसाइट पर आप part time और full time दोनों प्रकार की job कर सकते है यहा पर job पाना काफी आसान होता है, अगर ज्यादा सर्च करते है इन वेबसाइट पर तो आप work from home भी मिल सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दे की यह amozon की वेबसाइट पुरे world में काम करती है.

 

amozon-se-paisa-kamane-ke-tarike-hindi-me

 

AMOZON JOBS वेबसाइट पर job कैसे पाए

सबसे पहले आप इस amozon jobs website को search करके लॉग इन हो जाए, और अपनी एक अच्छी से प्रोफाइल बनाये, फिर अपनी केटेगरी और इन्ट्रेस्ट के अनुसार यह पर जॉब को सर्च करे. यहाँ पर आपकी प्रोफाइल के अनुसार available job आपके सामने शो करने लगेंगे.

AMOZON JOBS पर अप्लाई करने से पहले job में आपको क्या-क्या करना पड़ेगा और क्या-क्या आपकी जॉब के प्रति रेस्पोंसबिलिटी है उसके बारे में अवश्य पढ़े. और तब अप्लाई पर क्लिक करे, आप इस तरह से डायरेक्ट amozon से जुड़ सकते है.

यह तरीका उन लोगो के लिए है जो तत्काल में जॉब सर्च कर रहे है. यह एक अच्छा मौका है 2022 में पार्ट टाइम जॉब और full time job करके का अगर आप 2022 में जॉब सर्ज कर रहे है तो इन तरीके को जरुर अपनाए.

और पढ़े- फ्रेंचाइजी बिज़नेस क्या है,

 

3- AMOZON ASSOCIATES

amozon से पैसे कमाने के लिए यह amozon associates एक बेहतर प्लेटफोर्म है जिसकी मदद से आप 2022 में घर बैठे पिस्दा कमा सकते है, amozon associates एक amozon का मार्किट प्लेस है, जिसकी सहायता से आप काफी पैसे कमा सकते है.

amozon associates से कमाना है तो आपको ज्वाइन करना होगा, इसके लिए आपको amozon associates की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना पड़ेगा, फिर आप यहा के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है, अगर आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट पर्चेस करता है तो आपको उसके पैसे मिलते है कमीशन के रूप में.

अगर आप इसे long term के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको फायदेमंद हो सकता है क्योकि यह short term इस्तेमाल के लिए नही है, इसके लिए आपको टाइम के साथ-साथ पेशेंश रखने जरुरत है, तभी आपको इसका फायदा मिलेगा.

 

यह भी पढ़े- 

amozon associates से कैसे कमाए?

amozon associates से पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रैफिक का होना जरुरी है, जैसे की आप  amozon associates  के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एक ऐसे प्लेटफोर्म की जरुरत पड़ेगी, जहा पर आपके पास ऑडियंस हो जैसे- facebook, youtube, website, आदि.

 

पैसे इन्वेस्ट करके amozon associates से कैसे कमाए?

अगर आपके पास ऑडियंस नही है, तो यहा पर 500 रुपये इन्वेस्ट करके 1500 से 2500 तक कमा सकते है, आप पैसे को इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको google ads. facebook ads की मदद से अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है,

amozon associates से अधिक पैसे कमाने के लिए आप अधिक प्रॉफिट वाले प्रोडक्ट को सेलेक्ट (target) करे, जैसे- फर्नीचर, कूलर आदि, इससे आपको कम सेल पर अच्छा कमिशन मिलेगा.

और पढ़े-  किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरू करे

 

4- AMOZON SELLER 

आज हम आपके लिए एक और तरीका लाये है पैसे कमाने का। जिससे आप Online पैसे कमा सकते है। आपने Amazon का नाम तो ज़रुर सुना होगा। यह Shopping करने की एक बहुत ही अच्छी Website है। इस Website पर सभी तरह के Product Sell किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप इस Website से पैसे भी कमा सकते है.

दोस्तों अब जानते है Amazon Par Paise Kaise Kamaye और अगर आप भी यह जानना चाहते है Online Business Kaise Kare तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देंगे.

amozon seller बनकर आपको लाखो कमा सकते है, इसके लिए आपको अपनी एक प्रोडक्ट की जरुरत होती है जिसे आप amozon की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसके उपरान्त आपका प्रोडक्ट बिकने लगेगा और आपको कमाई होने लगेगी.

amozon seller का काम कम से कम पैसे स्टार्ट हो सकता है, आप यहाँ पर 5000 रुपये से स्टार्ट कर सकते है, बाद में जैसे-जैसे आपके पास ऑर्डर आने लगेंगे वैसे-वैसे आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है.

 

amozon seller कैसे बने?

amozon seller बनाने के लिए आप youtube पर जाकर विभिन्न प्रकार की विडियो को सर्च करके देख सकते है और सिख सकते है, youtube पर जाकर आपको सर्च box टाइप करे- (amozon seller kaise bane) आप इन विडियो के माध्यम से amozon seller बनकर पैसे कमा सकते है.

 

5- AMOZON COMPANY

2022 में amozon से पैसे कमाने के लिए यह इस ब्लॉग post का लास्ट तरीका है, amozon से पैसा कमाने का, इसके लिए आपको amozon की कंपनी में job करना होगा. इसके लिए आपको 12TH पासआउट के बाद tech और Manegment फिल्ड में एक्सपीरियंस होना चाहिए, तभी आपको amozon company लाखो की सेलरी दे सकती है.

Amozon company में job करने के लिए आपको डिग्री के साथ-साथ स्किल की भी जरुरत पड़ेगी, इसके लिए B.tech या MBA में manegment का कोर्स करने के बाद एक्सपीरियंस जरुर ले तभी आप amozon की company में हाई सेलरी तक की जॉब कर सकते है.

और पढ़े-  भारत के 82+ बिज़नेस आईडिया हिंदी में

6- AMOZON KINDLE

2022 में amozon kindle से पैसे कमाने सबसे अच्छा तरीका है, 2022 में amozon kindle से आप मन चाहा पैसा कमा सकते है, यह एक 2022 का ऐसा तरीका है, जिसे लोग इस्तेमाल करके लाखो रूपये कमा रहे है,

 

AMOZON KINDLE क्या है-amozon kindle kya hai?

जिस किसी को भी amozon kindle के बारे में नही पता है, उन्हें मै जानकारी देना चाहूँगा की यहाँ पर ऑनलाइन बुक्स सेल की जाती है, आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन है और कोई ऑनलाइन पढना चाहता है, जिसमे यह amozon kindle plateform काफी मदद करता है.

इसके कई सारे फायदे है, एक तप प्रिंटिंग का खर्चा बच जाता है, और ऐसे में जो लोग amozon kindle books को खरीदते है उन्हें यह काफी सस्ती पड़ती है, और जो लोग बुक्स को यहा पर बेचते है, उन्हें भी खर्चा कम पड़ता है.

ऐसे में अगर आप भी 2022 में घर बैठे amozon kindle से कमाना चाहते है तो सबसे पहला तरीका है की आप अपनी ebook को लिखकर पैसा कमा सकते है, ebook को लिखने के बाद आप यह पर अपनी बुक्स को पब्लिश कर दीजिये. इसमे आप एक बार खर्च करते है, तो आपको लाइफटाइम तक इसका फायदा मिलता रहेगा.

2022 में घर बैठे amozon kindle से कमाई करने का यह बेस्ट तरीका है, जिसकी मदद से आप एक रेकरिंग पेमेंट आती रहेगी. जैसी ही एक बार आपकी लिखी हुई बुक amozon kindle पर हाईलाइट हो जाती है, तो आपको लाइफटाइम पैसे आते रहेंगे.

 

FAQ‘s make money by amazon
  1. Amazon क्या है?

    Ans- Amazon एक E-commerce यानी की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है, जहां पर आप घर बैठे आसानी से सामान को खरीद और बेच सकते है.

  2. Amazon Associate क्या है?

    Ans- Amazon Associate एक affiliate program है, जो की Amazon के द्वारा चलाया जाता है. जिसकी द्वारा आप इसके प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखो रुपये तक कमा सकते है.

  3. ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता है?

    Ans- ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सी स्किल्स में माहिर है। ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग जैसी स्किल्स सीखकर आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.

  4. क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फीस देनी पड़ती है?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है। परंतु ओनलाइन काम शुरू करने में कुछ छोटा मोटा इन्वेस्टमेंट लग सकता है। जैसे कि, ब्लॉगर बनने के लिए domain और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है.

  5. Amazon की स्थापना कब और किसने किया?

    Ans– Amazon की स्थापना 5 July 1994 में जेफ़ बेजोस के द्वारा किया गया.

अन्य पढ़े-

Leave a Comment

error: Content is protected !!