घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे। 2024 में (15) दिन में इंग्लिश कैसे सीखे।

English kaise sikhe-  हेल्लो दोस्तों कैसे है, आप सभी आशा है अच्छे ही होंगे, आज के समय में में हर किसी को इंग्लिश सीखना होता है, ऐसे में आज में हम घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में चर्चा करेंगे।

क्योकि भारत में आज के इस दौर में हर किसी को थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना आना चाहिए, नहीं समाज में उसकी इजात कम हो जाती है, और कई लोगो का कहना भी था, हमें English बोलना कैसे सीखे इसके बारे में बताइए।

इसके पहले हमने 100 sentences of simple present tense in hindi के बारे में बताया था. तब कुछ लोगो ने कहा था, कि भाई आप शुरू से घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में हमें बताओ।

इसलिए आज के इस आर्टिकल की मदद से आप सभी को free me ghar baithe english kaise sikhe इसके बारे में बताये, लेकिन इसके आप सभी को इस लेख को पूरा अंत तक पढना होगा।

अन्यथा आप इस लेख से संबधित बहुत सी आवश्यक जानकारी को मिस कर देंगे, तो चलिए अब बिना समय को गंवाए कुछ ऐसे आसान तरीको के बारे में जानते है, जिनकी सहायता से हम आसानी से बिना पैसे के इंग्लिश कैसे सीखे सीके बारे में जानते है।

english-kaise-sikhe

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे। English kaise sikhe। इंग्लिश कैसे सीखे।

आपने देखा होगा, कि कई लोग काफी कम दिनों के अंतराल में ही इंग्लिश बोलना सिख जाते है, क्योकि वह लोग स्पीकिंग कोर्स करते है, और यहाँ पर कुछ ऐसे तरीके से इंग्लिश सिखयी जाती है।

कि आप कुछ ही दिनों में इंग्लिश बोलना सिख जायेंगे, लेकिन हम आप सभी को उन्ही सब तरीको की मदद से इंग्लिश कैसे बोलना है, इसके बारे में डिटेल में बताएँगे, तो चलिए एस लेख में क्या-क्या मिलेगा जानते है।

  • बेसिक सीखे-
  • ग्रामर पर ध्यान ना दे-
  • इंग्लिश अखबार पढ़े-
  • रोजाना प्रेक्टिक करे-
  • अपने आप से बाते करे-
  • इंग्लिश मूवी देखे-
  • सबटाइटल वाली पिक्चर देखे-
  • ग्रुप बनाये-
  • रोजाना इंग्लिश बुक पढ़े-
  • इंग्लिश गाने सुने-
  • हमेशा पॉजिटिव रहे-
  • English bolna kaise sikhe-
  • इंग्लिश सिखने के लिए एप्प कौन से है-
  • 7 दिन में अग्रेजी कैसे सीखे-
  • मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे-
  • 15 दिन में अग्रेजी कैसे सीखे-
  • घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे-
  • 30 दिन में अंग्रेजी कैसे सीखे-

बेसिक सीखे-

सबसे पहले आपको इंग्लिश बोलने के लिए अपनी बेसिक को क्लियर करना जरुरी है, आपको यह समझना जरुरी है, कि आपको इंग्लिश क्यों बोलना है, तब आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे।

कि इंलिश क्यों सीखना है, इसके अलावा आपको इंलिश भाषा को अच्छे से सिखने के लिए इसकी बेसिक को समझना जरुरी है, क्योकि जब तक आप इसकी बेसिको को नहीं सीखेंगे, या समझेंगे, तब तक आप इंग्लिश नही बोल सकते।

मेरे कहने का मतलब है, सबसे पहले आपको इंग्लिश पढना आना चाहिए, क्योकि जब तक आप इंग्लिश पढना नहीं सीखेंगे, तब आप इंग्लिश बोलना कैसे सिख सकते है, तो चलिए आगे जानते है, क्या करना है।

ग्रामर पर ध्यान ना दे-

जो लोग सोचते है, कि ग्रामर सिखने के बाद ही हम इंग्लिश बोल सकेंगे, वह लोग गलत है, क्योकि आपको इंग्लिश सिखने के लिए ग्रामर की मदद नहीं लेनी है, क्योकि आप सभी को जानना जरुरी है, कि जो लोग स्पीकिंग कोर्स करते है।

वह लोग कभी भी पूरी तरह से ग्रामर के मुताबित इंग्लिश नहीं बोलते है, इसलिए आपको इंलिश सिखने के लिए ज्यादा ग्रामार की मदद नहीं लेनी है, इसके अलावा निचे हमने कुछ ऐसे स्टेप बताये है, जिसको हर किसी को रोजाना फॉलो करना है।

इंग्लिश अखबार पढ़े-

सबसे पहले आप अपने जीवन में इग्लिश बोलने के लिए इंग्लिश अखबार पढने की जरुरत है, आप सभी को मार्किट से रोज सुबह एक इंग्लिश अखबार आना है, और उसे पूरा पढना है।

अब कुछ लोग सोचेंगे, कि हम अपने मोबाइल में अखबार इंग्लिश में पढ़ सकते है, तो मई उन लोगो को बताना चाहूँगा, कि वह लोग कभी भी इंलिश नहीं बोल पायेंगे, क्योकि मोबाइल की मदद से इंग्लिश कैसे बोले।

यह सभी को पता चल जाता, तो आज के समय में हर कोई इंग्लिश बोल पाता, आपको बता दे, कि इसके कई कारण है, जब भी कोई मोबाइल पर इंग्लिश अखबार पढने जाएगा, तो उसको कई सारी बढ़ाये, आएँगी, जैसे- स्क्रीन  का छोटा होना, बार-बार नोटिफिकेशन का आना, इत्यादि।

रोजाना प्रेक्टिक करे-

जब भी आप इंग्लिश बोलने की अपने मन में अन्कल्प ले, तब आपको रोजाना प्रेक्टिस करना जरुरी है, आपको हमेशा हिंदी नहीं बोलना है, आप जब भी किसी वस्तु  के बारे में सोचे तो आपको ध्यान देना है, कि आपको उसे इंग्लिश में ही बोलना है।

और कुछ ऐसे लोगो के साथ रहे है, जो लोग इंग्लिश बोलना जानते है, क्योकि ऐसे लोगो से आपकी काफी मदद हो सकती है, वह लोग आपको इंग्लिश सिखने में काफी हद तक सपोर्ट कर सकते है।

अपने आप से बाते करे-

ऐसा माना जाता है, कि यदि कोई किसी काम को ठान ले, तो वह उस्काम को आसानी से कर सकता है, यदि आप भी इंग्लिश को एक प्रोफेशन की तरह सीखना चाहते है, तो आपको अपने आप से ही बाते करनी पड़ेगी।

इसमें आप एक कांच (सीसे) के सम्नसे खड़े होकर अपने आप से बाते कर सकते है, इससे आपका कोन्फीडेंस बढेगा, और आप आसानी से इंग्लिश सिखने की जर्नी में आगे बढ़ सकते है, इसमें आपको अपने आप से ही सवाल पूछना है, और उसका जवाब देना है।

इंग्लिश मूवी देखे-

रोजाना आपको एक ऐसी मूवी देखनी है, जिसकी भाषा इंग्लिश में है, यह एक बेहतरीन तरीका है, क्योकि इस तरीके से कई लोगो ने बताया है, कि उन्हें काफी मदद मिली है, और लोग इंग्लिश सिखने में सफल रहे है।

सबटाइटल वाली पिक्चर देखे-

ऊपर हमने बताया कि आपको इंग्लिश मूवी को देखना है, लेकिन यहाँ आप हिंदी मूवी को देख सकते है, और आपको ऐसे मूवी को देलेक्ट करना है, जिसमे निचे इंग्लिश में subtittle चलते हो।

इससे आपको इंग्लिश सिखने में काफी मदद मिलेगी, क्योकि जब भी कोई मूवी में बात करेगा, तो उसका इंग्लिश आपको निचे दिखाई देगा, इससे आपको यह अच्छे से समझ में आ जाएगा, कि कौन क्या बोल रहा है।

ग्रुप बनाये-

आपको कुछ ऐसे लोगो का ग्रुप क्रिएट करना है, जो आपके संपर्क में हो, और इंग्लिश सिखने की कोशिश कर रहे हो, क्योकि ऐसे लोग इंग्लिश सिखने में आपकी काफी मदद कर सकते है।

लेकिन आपको यहाँ पर एक बात का ध्यान रखना होगा, कि आपको ऐसे ही लडको को सेलेक्ट करना है, जो सच में इंग्लिश सीखना चाहते है, नहीं तो वह आपको इंग्लिश सिखने में डीमोटिवेट कर सकते है।

रोजाना इंग्लिश बुक पढ़े-

यदि आप एक छात्र है, तो आपको अपने जीवन में क्या करना है, यह अच्छे से पता होगा, और आपको आगे जाकर अपनी लाइफ में क्या करना है, यह भी अच्छे से पता होगा, इसलिए आपको रोजाना एक बिज़नेस से सम्बंधित बुक पढनी चाहिए।

इससे आप इंग्लिश भी जायेंगे, और अच्छे तरीके से समझ पायेंगे, कि आपको बिज़नेस करना है, किसी के पास नौकरी, आज कल हर कोई पढाई इसलिए करता है, कि वह एक दिन नौकरी पर लग जाए, इसके बारे में आप क्या सोचते है, यह हमें कमेंट में जरूर बताये।

इंग्लिश गाने सुने-

आजकल हर किसी के पास अपना खुद का एक स्मार्टफोन होता है, ऐसे में आप उनमे इंग्लिश सोंग डाउनलोड कर सकते है, यह आपको इंग्लिश सिखने में काफी मदद कर सकते है।

आप जब भी खाली हो तो आपको इन्ही गाने को सुनना है, यह गाने आपने जीवन में इंग्लिश सिखने की जर्नी में काफी मददगार साबित हो सकते है।

हमेशा पॉजिटिव रहे-

यदि आप ठान ले, कि मुझे हर हाल में इंग्लिश सीखनी है, तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता इंग्लिश सिखने में आपको अपने आस-पास एक ऐसा माहौल बनाना है, जिसमे आपको केवल इंग्लिश ही दिखाई दे।

लोगो का कहना है, इंग्लिश सीखना काफी सरल है, लेकिन ऐसा नहीं है, यह एक तरह की भाषा है, जिसे सिखने में हर किसी को कुछ महीनो का समय देना पड़ेगा इसलिए आपको इसे सीखना है, तो हमेशा मोटिवेट रहना पड़ेगा।

English bolna kaise sikhe?

आज केसमय में हर कोई सोचता है, कि वह इंग्लिश बोले, क्योकि हमारा समाज ऐसा बन चूका है, कि लोग सोचते है, कि जो लोग इंग्लिश बोलने है, वह लोग काफी पढ़े लिखे होते है, लेकिन ऐसा नहीं है।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे पॉइंट को कवर किया है, जिसकी मदद से आसानी से english bolna kaise sikhe यह जान सकते है, आशा है, अब आपको english कैसे बोला जाता है, इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी।

इंग्लिश सिखने के लिए एप्प कौन से है?

इंग्लिश सिखने के लिए आज तक का सबसे बेस्ट अप्पिल्केशन Duolingo और Hello English है।

7 दिन में अग्रेजी कैसे सीखे?

7 दिन में अंग्रेजी सिखा कोई बच्चो का खेल नहीं है, जो कोई भी सिख सकता है, लेकिन आपको इंटरनेट पर कई सारी ऐसी विडियो मिल जायेगी, जो आपको 7 दिन में अंग्रेजी सीखना का दावा करती है।

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे?

भारत में आज के समय में 140 करोड़ की जनसँख्या है, और हर किसी के पास आज के इस दौर में स्मार्टफोन मौजूद है, ऐसे में google play store में ऐसी कई सारी अप्प्लिकेशन है, जो इंग्लिश सिखने में आपकी मदद कर सकती है, आईये इसके बारे में जानते है ।

  • Duolingo: Learn English Free
  • English Skills – Practice and Learn
  • English Conversation
  • BBC learning EnglishCake – Learn English for Free
  • Hello English: Learn English
  • Google Translate
  • English Conversation Practice
  • Namaste English – Learn English from Hindi

15 दिन में अग्रेजी कैसे सीखे?

कई लोग गूगल पर या अपने यूट्यूब चैनल पर 15 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे, इसके बारे में बताते है, यदि आप भी सोच रहे है, कि आप 15 दिन में इंलिश सिख जायेंगे, तो यह आपकी भूल है, आपको हमारे द्वारा बताये गए, तरीको को फॉलो करना है, और कुछ महीनो तक प्रेक्टिक करना है।

घर बैठे इंग्लिश बोलना कैसे सीखे?

  1. इंग्लिश सिखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें।
  2. लोगो से बाते करे।
  3. अपने आप ज्यादा बात करे।
  4. इंलिश अखबार पढ़े।
  5. इंग्लिश सबटाइटल वाली पिक्चर देखे।
  6. अंग्रेजी सिखने वाले बच्चो का ग्रुप बनाये।
  7. रोजाना इंग्लिश बुक पढ़े।
  8. हमेशा इंग्लिश सिखने के लिए मोटिवेट रहे।

30 दिन में अंग्रेजी कैसे सीखे?

हमें इस पोस्ट में कुछ ऐसे बिन्दुओ को कवर किया है, जिसको यदि किसी ने निरंतर 30 दिन तक फॉलो कर लिया, तो वह निश्चित ही ,थोडा बहुत इंग्लिश बोलने लग जाएगा, और 30 दिन में इंग्लिश सीखने वाले सिख सकते है, लेकिन पूरी तरह से सिखने के लिए कम से कम 3 महीने समय देना पड़ेगा।

निष्कर्ष- आज अपने क्या सिखा-

आज के इस लेख हा, ने आप सभी को घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है, और इसी के साथ में हमने इंग्लिश सिखने के लिए कुछ अप्प्लिकेशन के बारे में भी बताया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे इंग्लिश सिख सकते है।

इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे, ताकि हर कोई घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

नोट- यदि आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, GK और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इन सभी टॉपिक पर लेख पढना पसंद है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहाँ पर हम इन्ही टॉपिक पर जानकारियाँ पब्लिश करते है।

इनके बारे में भी पढ़े-

Leave a Comment

error: Content is protected !!