Kapil sharma show ticket price। 2024 में जाने सही तरीका।

नमस्कार दोस्तों कैसे है, आप लोग मुझे आशा है, कि आप लोग अच्छे ही होंगे, और आज के इस लेख में हम kapil sharma show ticket price कितनी है, इसके बारे में जानेगे, और इसी के साथ में कापिल शर्मा शो में कैसे जाए, इसके बारे में भी विस्तार से जानेगे। 

यदि के समय में किसी से पूछा जाए, कि उनके पसंदीदा  टीवी सीरियल कौन सा है, तो उनके जुबान पर The kapil sharma जरुर आता है, ऐसे में हर कोई द कापिल शर्मा शो में जाना चाहता है। 

लेकिन उन्हें अच्छे से पता नही होता है, कि kapil sharma show के टिकट की प्राइस कितनी है, और The kapil sharma show में कैसे जाए,

तो आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आप सभी को कापिल शर्मा शो में कैसे जाना है, और इसके लिए आपको कितने पैसे देने पड़ेंगे इसके बारे में अच्छे से पता चल जाएगा। 

Kapil sharma show ticket price। द कापिल शर्मा शो टिकट प्राइस। 

आज के इस लेख में मै, आप लोगो को अपने अनुभव से शेयर करूँगा, क्योकि मै कुछ दिन पहले The Kapil sharma show में गया था, और जैसा की आप सभी को पता है, कि इस समय नवीनतम सीज़न चल रहा है।

और ज्यादातर लोग इसकी ही तलाश कर रहे हैं। आप सभी को पता होगा, कि सोनी टेलीविजन इस समय प्रसिद्ध मशहूर हस्तियों को आमंत्रित कर रहा है और टॉक शो आयोजित कर रहा है।

कपिल शर्मा अपने पुरे टीम के साथ प्रदर्शन करते हैं, जिनमें मुख्य  बिंदू, चंदन और ‘मोहल्ला की धोबन’ गुड़िया। और इस समय में कापिल शर्मा शो में एक नया चरित्र आया है, मास्की, गोली, रूपमती, और अन्य। वे सभी मिलकर इसे मज़ेदार और आनंददायक बनाते हैं।

ज्यादातर लोगो को लगता होगा, कि The Kapil sharma show में जाने के लिए 2 से 3 हजार रूपये के टिकट लेने पड़ते होंगे, लेकिन बहुत से लोगो को जानकर हैरानी होगा कि The Kapil sharma show में जाने के लिए किसी भी प्रकार कोई पैसा नही देना पड़ता है। 

यादी आप भी आगामी सीजन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सर्च कर रहे हैं। तो बने इs लेख के अंत तक क्योकि यंहा पर हम कुछ ऐसे प्रमुख तरीके बताएँगे, जिसकी मदद से आप भी The Kapil sharma show में आसानी से जा पायेंगे।

kapil-sharma-show-ticket-price

The kapil sharma show online ticket booking। कपिल शर्मा शो ऑनलाइन टिकट बुकिंग। 

Artical Name The Kapil sharma show ticket price
शो का नाम The Kapil sharma show
जज अर्चना पूरण सिंग
होस्ट का नाम कपिल शर्मा
टीवी चैनल का नाम सोनी इंटरप्राइसेस
कपिल शर्मा शो टिकट प्राइस फ्री
शो रनिंग टाइम 90 से 120 मिनट
टेलीकास्ट का दिन शानिवार्व रविवार
सोनी इंटरप्राइसेस वेबसाइट https://www.setindia.com/in-en

 

The kapil sharma show ticket price। द कपिल शर्मा शो में कैसे जाए। 

मेरे प्रिय पाठको आप सभी को यह तो पता चल गया होगा, कि The kapil sharma show को देखने के लिए पैसे नही देने पड़ते है,

लेकिन क्या आपको पता है, कि इसके लिए आपको पास की जरुरत पड़ेगी और आपको यह पास कैसे मिलगे, इसके बारे में हम निचे जानेंगे। 

जो लोग कपिल शर्मा शो में जाना चाहते है, और The kapil sharma show का हिस्सा बनना चाहते है, वह सोनी इंटरटेनमेंट टीवी को मेल कर सकते है, और इसके अलावा आप सीधे शूटिंग स्थान पर जा सकते है, इसके लिए आपको गोरेगांव में जाना पड़ेगा। 

यदि आप भाग्यशाली हुए, तो आपको यंहा पर टिकट मिल सकता है, और इसके अलावा हर एक शो मेम्बर को सोनी चैनल की तरफ कुछ पैसे भी दिए जाते है, क्योकि The kapil sharma show की शूटिंग 10 से 12 घंटो तक चलती है। 

ऐसे में ऑडियंस को इकठ्ठा करने के लिए या बैठे हुए ऑडियंस को कुछ पैसे भी दिए जाए है, क्योकि किसी भी शो को सक्सेस फुल बनाने के लिए ऑडियंस का होना बेहद जरुरी है। 

और पढ़े-

The kapil sharma show main kaise jaaye। कपिल शर्मा शो में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे। 

यदि आप किसी भी शो में जाते है, तो आपको इसके लिए पास की जरुरत पड़ती है, इसी तरह The kapil sharma show में जाने के लिए आपके पास entry pass का होना जरुरी है, तो आतिये जानते है, कपिल शर्मा शो में जाने के लिए Entry pass कैसे प्राप्त करे। 

  • द कपिल शर्मा शो में जाने लिए सर्वप्रथम आपको instudioaudience@gmail.com पर इमेल करना पड़ेगा, लेकिन याद रहे यह शो काफी पोपुलर शो है, इसलिए इस mail पर हर सेकेण्ड हजारो mail आते है,इसलिए जब तक आप सेलेक्ट ना हो जाए, तब तक mail लिखते रहे। 
  • मेल में आप कपिल शर्मा शो के टिकट फ्री पास मांगे।
  • दूसरा तरीके में आप सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्रू मेंबर्स को भी ढूंढ सकते हैं और टिकट मांग सकते हैं।
  • यह फेसबुक की तरह सोशल मीडिया अकाउंट है। आप डीएम द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर टिकट मांग सकते हैं। तो ये थे कपिल शर्मा शो टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करवाने के कुछ आसान तरीके।
  • यदि आप मुंबई में रहते है, तो आप सीधे शो पर चले जाए, और The kapil sharma show के किसी भी टीम मेंबर से टिकट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है। 

कपिल शर्मा शो में जाने से पहले पढ़े यह गाइडलाइन-

यदि आप भी द कपिल शर्मा शो में जाना चाहते है, या चाहती है, तो आपको कुछ दिशानिर्देश के बारेमे जानना आवश्यक है, इसलिए जब भी आप कपिल शर्मा शो के लिए जांए, निम्न बातो का ध्यान जरुर रखे। 

  1. यदि आप मुंबई जैसे शहर से नही है, तो आप यहाँ पर किसी पर भरोसा ना करे, क्योकि बहुत से लोग टिकट के नाम पर आपसे पैसे मांग सकते है, ऐसे लोगो से सावधान रहे। 
  2. द कापिल शर्मा शो में आप खाने-पीने से सम्बंधित कोई भी सामग्री नही लेकर जा सकते, क्योकि यंहा पर आपको नाश्ते व भोजन के प्रबंध किये जाते है। 
  3. कृपया 5 वर्ष से कम बच्चो को शो में लेकर ना जाए, क्योकि यंहा पर छोटे बच्चो को अन्दर ले जाने की अनुमती नही है। 
  4. द कपिल शर्मा शो में जाने लिए आपको entry pass की जरुरत पड़ेगी, और आपको यह आप सोनी इंटरप्राइसेस के द्वारा ही मिलेगा, इसके लिए आपको instudioaudience@gmail.com पर mail करना पड़ेगा। 

नोट- मुझे आशा है, अब आपको (Kapil sharma show ticket price) द कपिल शर्मा शो की टिकट प्राइस कितनी है, और कपिल शर्मा शो में कैसे जाना है, इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा। 

इनके बारे में भी पढ़े- 

The kapil sharma show contact detail-

Kapil sharma instagram account @kapilsharma
The Kapil Sharma Show Instagram Account @kapilsharmashow
 Kapil Sharma Twitter Account @KapilSharmaK9
Ticket Booking Email instudioaudience@gmail.com.

The kapil sharma show से सम्बंधित प्रश्न-

  1. द कपिल शर्मा शो की टाइमिंग क्या है?

    Ans- इस शो की स्ट्रीमिंग रत में 9 बजे की जाती है।

  2. द कपिल शर्मा शो का एपिसोड किस दिन रिलीज होता है?

    Ans- द कपिल शर्मा शो का एपिसोड हफ्ते में दो दिन- शनिवार व रविवार को रिलीज किया जाता है।

  3. द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कितने पैसे देने पड़ते है?

    Ans- द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए किसी भी तरह के कोई पैसे नही देने पड़ते है।

  4. द कपिल शर्मा शो के लिए Entry pass कैसे ले?

    Ans- द कपिल शर्मा शो में एंट्री पास प्राप्त करने के लिए आप instudioaudience@gmail.com पर मेल कर सकते है।

  5. The kapil sharma show में कैसे जाए?

    Ans- The kapil sharma show में जाने के लिए आपके पास pass होना जरुरी है, इसके लिए आप instudioaudience@gmail.com पर mail कर सकते है।

निष्कर्ष- आज आपने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने “Kapil sharma show ticket price” और “कपिल शर्मा शो में कैसे जाए” इसके बारे पूरी जानकारी दी है, और अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कपिल शर्मा शो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

आपको यह लेख लेख कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरुर बताये, और इस जानकारी को अपने दोस्तों व सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे, और ऐसे ही मजेदार व इन्फोर्मेशनल लेखो को पढने के लिए इस ब्लॉग को बूकमार्क जरुर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!