vlogs meaning in hindi। 2024 में vlog व blog में अंतर क्या है।

नमस्कार मित्रों कैसे है, आप सभी तो चलिए आज के आर्टिकल की मदद से हम vlogs meaning in hindi के बारे में बताते है, क्योकि आज के समय में यह ट्रेंडिंग टॉपिक है।

और बहुत से लोग इसके बारे में बात कर रहे है, कुछ ऐसे लोग भी है, जो vlog की मदद से हजारो रुपये कमा रहे है, इसलिए vlogs meaning in hindi या vlog का मतलब क्या होता है।

इसके बारे में जानना जरुरी है, कई लोगो को Blog और Vlog दोनों एक ही चीज लगती है, लेकिन ऐसा बिल्कुं नहीं है, यह दोनों चीजे अलग-अलग है, इसलिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है।

तो यही कारण है, कि आप सभी को इस लेख पूरा अंत तक पढना होगा, तो चलिए अब बिना समय को गवांये vlog का अर्थ क्या होता है, इसके बारे में जानते है।

vlogs-meaning-in-hindi

vlogs meaning in hindi। vlog मीनिंग इन हिंदी।

यदि आप एक सोशल मिडिया यूजर है, तो आपने देखा होगा, कि कई लोग अपने मोबाइल को ट्राई पोड में फ़साकर विडियो बनाते है, उसी को हम vlog के नाम से जानते है।

अधिकतर आज के समय में यूट्यूब से लेकर फेसबुक पर vlog ही धमाल मचा रहे है, कई लोग तो ट्रेवलिंग के बारे में vlog बनाते है, और देश दुनिया में घूमते हुए, vlog बनाते है।

और इसकी मदद से लाखो की कमाई करते है, यदि आप vlog से पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते है, इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, तो चलिए जानते है।

Vlog से पैसे कैसे कमाते है-

यह काफी ट्रेंडिंग टॉपिक है, क्योकि कुछ है, vlogger है, जो विडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है, और गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाते है।

हालाँकि जिनके पास अपना खुद का यूट्यूब चैनल होता है, वह कई तरीको से पैसे कमाता है, जैसे- स्पोंसर, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि, कुछ ऐसे फ़ेमस vlogger भी है, भारत में जो अपने घर की विडियो अपलोड करके महीने का लाखो कमाते है।

यदि आप एक vlogger बनकर पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपने इन्ट्रेस्ट का एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा, और कुछ महीनो तक क्वालिटी विडिओ बनाकर अपलोड करना होगा।

इसके अलावा आपके पास एक मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन, एक ट्राईपोड होना चाहिए, और इसके अलावा आपको विडियो एडिटिंग की थोड़ी बहुत नॉलेज होनी है।

जिसके बाद आप विडियो बनाकर अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपलोड कर सकते है, और जब आपके विडियो पर व्यूज आना शुरू हो जायेंगे, तो अपने विडियो को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

Blog meaning in hindi

इसके ऊपर वाले लेख में पहले ही बताया था, vlog और blog दोनों अलग होते है, तो चलिए अब blog का मतलब क्या होता है, इसके बारे में हम डिटेल में जानते है।

Blog एक प्रकार का वेबसाइट होता है, जहाँ पर आपको आर्टिकल लिखना होता है, जिसमे काफी कम इन्वेस्टमेंट में आप पैसे भी कमा सकते है, भारत में बहुत से blogger है, जो लाखो में कमाई भी कर रहे है।

अपने बता दे, कि कई ऐसी वेबसाइट होती है, जिनपर महीने का करोडो में ट्रैफिक होता है, और वह वेबसाइट अपने blog को मोनेटाइज करके ऑनलाइन गूगल एडसेंस की मदद से लाखो में कमाई करते है।

यदि आप भी एक blogger बनना चाहते है, तो निचे हमने कुछ स्टेप में बताया है, कि एक ब्लॉगर कैसे बने, और blogger बनकर महीने का लाखो कैसे कमाए, तो चलिए शुरू करते है।

Blog से पैसे कैसे कमाए-

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में हम आपको निचे बताने वाले है, इसलिए आपको इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढना चाहिए।

सबसे पहले आपको अपने इन्ट्रेस्ट को समझना है, तो देखना है, आपको क्या पढना पसंद है, आपको उसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए, जिससे आप up ब्लॉग को आगे भी ग्रो कर पाओ।

इसके बाद आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी, होस्टिंग का मतलब सर्वर होता है, जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को सेटअप करेंगे, और कई ऐसी भी होस्टिंग है, जो होस्टिंग के साथ में एक साल का domain भी free देती है।

आपको अपने इन्ट्रेस्ट के मुताबित एक domain नाम सेलेक्ट करके पर्चेस करना है, और आपको अपना ब्लॉग सेटअप कर लेना है, और निरंतर अपने ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना है।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, तो आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट और ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा सकते है, हलाकि यह इतना आसान भी नहीं है, आपको कम से कम 3 से 6 महीने तक का समय लग सकता है।

अपना पहला 100$ कमाने के लिए और इसके बाद जब आपका ब्लॉग गूगल में धीरे-धीरे रैंक करने लगेगा, तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्राफिक आना शुरू हो जाएगा, जिससे आप पैसे कमा सकते है।

पढ़े- Blogging kaise kare जाने- (12+ step by step guide) newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/10/vlogs-meaning-in-hindi.jpg

Vlog से क्या कर सकते है-

यदि आप एक vlog बनाना चाहते है, तो आपको समझना होगा कि आखिर एक vlog चैनल की मदद से हम क्या क्या कर सकते है, तो चलिए बिना समय को गंवाए शुरू करते है।

  1. व्यक्तिगत जीवन पर एक Vlog बनाने के माध्यम से हम रोज़मर्रा की जीवनशैली को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ साझा कर सकते हैं।
  2. Vlog में हम किसी उत्पाद या सेवा का रिव्यू या (ओपिनियन) देकर उसकी सराहना या आलोचना कर सकते हैं।
  3. Vlog बनाकर हम अपने फैन फॉलोइंग को बढ़ा सकते हैं।
  4. Vlog को हम एडसेंस या किसी अन्य विज्ञापन नेटवर्क के माध्यम से मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
  5. हम स्पॉन्सर पोस्ट को अपने Vlog में प्रस्तुत करके पैसे कमा सकते हैं।
  6. अपनी यात्रा या व्यक्तिगत जीवनशैली के बारे में Vlog बना सकते हैं।
  7. यात्रा Vlog बनाकर हम अपनी यात्रा की कहानी को लोगों को सुना सकते हैं।
  8. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव प्रसारण बना सकते हैं।

Blog और Vlog में क्या अंतर है-

blog की मदद से हम अपने बातो को लिखकर लोगो को बताते है, जिसका प्रोसेस में काफी टाइम लग सकता है, इसके अलावा इस प्रक्रिया को हम blogging कहते है।

और vlog में किसी बात को प्रस्तुत करने के लिए विडियो बनाते है, और लोगो को सोशल मिडिया जैसे- फेसबुक, instagram, और यूट्यूब की मदद से लोगो को जानकारी देते है।

यदि देखा जाए तो दोनों का नाम मिलता जुलता है, लेकीन इसका प्रोस्सेस काफी अलग है, आशा है अब आपको vlog और blog में क्या अंतर होता है, इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा।

Vlog से कितना पैसा कमा सकते है-

यह कहना थोडा सा मुश्लिक होगा, कि आप vlog से कितना पैसा कमा सकते है, आपको बता दे यह पूरी तरह से आपके टॉपिक पर निर्भर करता है, यदि आप make money online, finance, technology से सम्बन्धित content बनते है।

तो आपको इसके अच्छे पैसे मिल सकते है, इसमें अधिकतर लोग यूट्यूब पर निर्भर रहते है, क्योकि आप अपने द्वारा बनाये गए विडियो को यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

इसके अलाव यदि व्यूज की बात करे तो vlogging काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है, जिसे हर कोई करना चाहता है, जिसके फलस्वरूप इसमें थोडा सा कॉम्पटीशन भी है, इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबित यूट्यूब vlog चैनल पर 1000 व्यूज के 1 से 3$ तक देता है।

इनके बारे में भी पढ़े- 

Food vlog meaning in hindi

जो लोग अपने विडियो के माध्यम से फ़ूड के बारे में जानकारी देते है, उन्हें फ़ूड vlogger कहते है, यदि आप एक सोशल मिडिया यूजर है, तो आपने कभी न कभी ढाबे पर या किसी शॉप पर इन्हें विडियो बनाते देखा होगा।

इसका काम होता है, लोग रेसिपी कैसे बनाते है, और लोग इसकी मदद से कितना कमाते है, इसके बारे में बताना, इसके अलावा भी कई तरह के vlogger होते है, आईये इनके बारे में भी जानते है।

Travel vlog meaning in hindi

travel लोग घूमना पसंद करते है, वह लोग इसी तरह का travel vlog बनाते है, और लोगो को कहाँ- कहाँ घूमना चाहिए, अपने vlog के माध्यम से बताते है, यह लोग विडियो बनते है, और अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर अपलोड करते है, जहाँ से इन्हें पैसे मिलते है।

Personal vlog meaning in hindi

कुछ ऐसे भी लोग होते है, जो केवल अपने बारे में बताते है, अपनी पर्सनल चीजो के बारे में बताते है, भारत में ऐसे बहुत से लोग है, पर्सनल vlog बनाकर लाखो की कमाई कर रहे है।

इनमे से एक सबसे बड़े vlogger है, जिनका नाम सौरभ जोशी है, यह महाराष्ट्र के रहने वाहे है, अपने पर्सनल vlog के माध्यम से महीने का लाखो रुपये भी कमाते है।

Mini meaning in hindi

यदिआप instagram, facebook, youtube यूजर है, जो आपने कभी न कभी short वीडियो देखा ही होगा, यह वही mini vlogger होते है, जो 30 से 60 सेकेण्ड की विडियो बनाकर अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करते है, और पैसे कमाते है।

भारत में बहुत से लोग vlogging करते है, लेकिन mini vlogger की संख्या का ज्यादा है, क्योकि आज के समय में बहुत कम लोगो के पास टाइम होते है, और ऐसे में mini vlog देखना सभी पसंद करते है।

vlog channle name idea-

  • The Vlogger’s Diary
  • Lens and Laughter
  • Exploring Exposures
  • Vlogventures
  • The Wander Wave
  • Vlog Haven
  • Storyteller’s Lens
  • Captured Moments
  • Travel Tales
  • Vlog World Wonders
  • Candid Chronicles
  • The Creative Collective
  • Life in Color
  • The Real Deal
  • Live and Learn
  • Wanderlust Chronicles
  • Life’s Lens
  • The Vlog Vault
  • Epic Adventures
  • Journeys Unveiled
  • Wanderlust Chronicles
  • Life in Frames
  • Creative Canvas
  • Adventures Abound
  • The Daily Edit
  • Vlogosphere
  • Camera Chronicles
  • Vlog Vibes
  • Discover and Share

 

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को vlogs meaning in hindi से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है, इसके अलावा हमने यहाँ पर blog और vlog में क्या अंतर होता है, इसके बारे में भी डिटेल में बताया है।

यदि आप लोगो को इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे, ताकि हर किसी को vlogs meaning in hindi के बारे में पता चल सके।

नोट- क्या आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, ऑनलाइन पैसे कमाए, और GK से सम्बंधित टॉपिक पर लेख पढना पसंद है, यदि हां तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

सबन्धित लेख-

Leave a Comment

error: Content is protected !!