Hmm ka matlab kya hota hai। जाने- हम्म क्यों कहा जाता है।

यदि आप सोशल मिडिया के यूजर है, तो आपको Hmm ka matlab kya hota hai अच्छे तरीके से पता होगा,

यदि आपको Hmm शब्द का मतलब नही पता है, तो घबराइए मत आज के इस लेख की मदद से हम Hmm शब्द का मतलब क्या होता है, इसके बारे में आप लोगो को जानकारी देंगे।

बहुत से लोग आज के मासे में whatsapp, facebook और intagram का इस्तेमाल करते है, और वह लोग जब किसी से कुछ पूछते है,

तो रिप्लाई के तौर पर Hmm जवाब आता है, आखिर यह hmm क्या होता है, और इसे लोग क्यों इस्तेमाल करते है, आईये इस लेख की मदद से हम जानते है।

यदि आप इस ब्लॉग पर नए आये है, और Hmm ka matlab kya hota hai जानना चाहते है, तो आप लोगो से निवेदन है, कि आप लोग इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, नहीं आप लोग Hmm शब्द का असली मतलब क्या होता है, यह जानकारी मिस कर देंगे।

hmm-ka-matlab-kya-hota-hai


इनके बारे में भी जाने-


Hmm ka matlab kya hota hai? Hmm किसे कहते है, Hmm शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

अधिकतर इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मिडिया पर देखा गया है, और Hmm शब्द का मतलब-  हां होता है, मुझे आशा है, कि आप लोगो को Hmm शब्द का हिंदी अर्थ क्या होता है, यह समझ में आ गया होगा।

अक्सर देखा गया है, जब दो लोग आपस में बाते कर रहे होते है, तब भी लोग Hmm शब्द का इस्तेमाल कर देते है,

जिसका हिंदी में अर्थ हां होता है, बहुत से लोग सोशल मिडिया पर इसका इस्तेमाल HM, Hmmm, hhm, HHmm, Etc. के रूप में करते है, इन सभी का अर्थ हां ही होता है।

Hmm meaning in hindi?

Hmm शब्द का हिंदी मीनिंग- हां, ठीक है, देखते है, अच्छा, ओके, yes, चलेगा, इत्यादि होता है, यदि देखा जाए तो इस शब्द का इस्तेमाल लोग अपने सुविधा के लिए करते है, क्योकि किसी की हा में हां मिलाने के लिए हम Hmm शब्द का इस्तेमाल करते है।

मै यहा पर एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ, कि यदि आप किसी डिस्टेनअरी में Hmm का मतलब तलाश करने जायेंगे,

तो आपको इसका हिंदी अर्थ नही मिलेगा, क्योकि यह लोगो के द्वारा बनाया गया, एक ऐसा शब्द है, जिसे लोग अधिक करके कन्वर्जन के समय करते है।

इस शब्द को अच्छे तरीके से समझने के लिए हम कुछ उदहारण आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको अच्छे तरीके से hmm शब्द का असली मतलब क्या होता है, इसके बारे में समझ में आ जाएगा।

⇒ क्या तुमने खाना खा लिया है?

Ans- Hmm मैंने खाना दो घंटे पहले ही खा लिया है।

⇒ क्या तुम्हारी शादी लव मैरेज है?

Ans- Hmm मेरी शादी लव एक लव मैरेज है।

⇒ आज बारिश होगी?

Ans- Hmm शायद हो सकती है।

⇒ क्या हम आपस में क्रिकेट खेल सकते है?

Ans- Hmm मै तैयार हूँ।


और पढ़े- 

  1. Nibba meaning in hindi?
  2. Cutie pie meaning in hindi?
  3. sasural meaning in English?
  4. Nibba meaning in hindi?
  5. CM ka full form kya hai?
  6. Am pm full form in hindi?
  7. SBI full form in hindi?
  8. ARMY full form in hindi?

Hmm full form

  • Hatch Mott MacDonald
  • Houston Maharashtra Mandal
  • HART Multiplexer Master
  • Human Mechanic Method
  • Help Move Mountains
  • Heroes of Might and Magic
  • Healy Malhotra Mo
  • Hidden Markov Model
  • Helicopter Marine Medium
  • High Mode Multiples
  • High Molecular Mass
  • Hot Man Meat
  • Highend Model Master
  • Marine Medium Helicopter Squadron

Hmm ka reply kaise karte hai?

Hmm शब्द का रिप्लाई करने करने के लिए यह पूरी तरह से बात करने वाले व्यक्ति पे निर्भर करता है, जहा तक देखा गया है, कि हम Hmm शब्द का इस्तेमाल ऑनलाइन चैटिंग के दौरान करते है।

लेकिन असल में भी हम जब फेस टू फेस बात करते  है, तो Hmm शब्द का इस्तेमाल करते है, जैसे- राजू कहता है- भाई दर्शन के लिए मंदिर जाना है?-  Reply- Hmm अभी चलना है।

इस तरह से Hmm शब्द का रिप्लाई करते है, इसके अलावा भी हमने निचे उदहारण दिए है, जिसकी मदद से आप समझ सकते है, कि Hmm शब्द का रिप्लाई कैसे करते है।

  • हां आप मुझे पसंद हो
  • hmm, i like you.
  • राकेश ने मुझे प्रपोस किया, और मै हां कह दिया
  • Rakesh proposed me, and I said hmm.
  • हां आप बहुत अच्छा गाना गाते हो
  • hmm, you sing very well.
  • हां, आप बिल्कुल सही कह रहे है
  • yes you are absolutely right.
  • हां यार pawan कभी झूठ नही बोलता है
  • hmm man pawan never lie.

आज हमने इस लेख में क्या सिखा-

आज के इस लेख की मदद से हमने Hmm ka matlab kya hota hai, Hmm का हिंदी मतलब क्या होता है, और Hmm का रिप्लाई कैसे करते है, इन सभी सवालो के बारे में हमने विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, और इस Hmm meaning in hindi लेख से सम्बंधित आपके मन में कोई और प्रश्न है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

नोट- यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट किये है, तो इस www.visiontechindia.com वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूले, क्योकि यहा पर बिज़नेस आईडिया, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन सभी टॉपिक के बारे में जानकारियाँ शेयर की जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!