मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online है आसान (2024 नया तरीका)

आज  के समय में हर किसी के फोन पर unknown number से फोन आया ही होगा, इसलिए आज हम “मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online है बहुत आसान, कभी-कभी हमें ऐसे कई सारे स्पैम कॉल और मैसेज आ जाते है।

जिसके बारे हमें पता नही होता है, और हम उस mobile nombar ki location के बारे में जानना चाहते है।

इसलिए आज हम Mobile number se naam aur address Kaise pata kare इसके बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देंगे, इसके लिए आपको यह लेख पूरा ध्यान पूर्वक आखिरी तक पढना होगा, आईये जानते है- मोबाइल नम्बर से नाम लोकेशन कैसे पता करे।

यदि आप यूट्यूब पर मोबाइल से लोकेशन कैसे पता करे, तथा मोबाइल नम्बर से नाम कैसे पता करे, सर्च  करेंगे, तो वहा पर आपको हजारो विडियो मिल जायेंगी,

लेकिन उनमे से कई सारी ऐसी विडियो है, जो सही समय पर अपडेट ना होने के कारण काम नही करती है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे, जिसकी मदद से आप फ्री में मोबाइल नम्बर और लोकेशन पता कर पायेंगे।

 

naam-mobile-number-location-kaise-pata-kare

 

मोबाइल नम्बर से नाम और एड्रेस कैसे पता करे। mobile nomber se naam aur address kaise pata kare।

आज के डिजिटल जमाने में अपने खुद के स्मार्टफोन से मोबाइल नम्बर और एड्रेस पता करना काफी आसान है, मार्किट के अन्दर ऐसे कई सारे फ्री के अप्प्लिकेशन है,

जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नम्बर को इंटर करके उस नम्बर का नाम और लोकेशन आसानी से पता कर सकते है।

नाम और लोकेशन बताने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्लेटफोर्म।

1- trucaller
2- truecaller website
3- social media (Facebook)
4- mobile number tracker website
5- google map

1- trucaller 

trucaller एक एक ऐसा अप्पिलिकेशन है, जिसकी 500 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडिंग है, trucaller के यूजर्स भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है।

trucaller app की मदद से हम स्पैम मैसेज, फ्रौड कॉल, का पता लगा सकते है, और हम इसकी मदद से मोबाइल के ओनर का नाम और ईमेल आईडी का भी पता लगा सकते है।

 

आईये जानते है- trucaller app setup करने के बारे में-

1- सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाए और सर्च बॉक्स में trucaller टाइप करके सर्च करे।

 

truecaller-app-account-setup

 

2- अब आपके सामने यह अप्प्लिकेशन आ जाएँगी, इसे आप डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।

3-इसके बाद इस अप्प्लिकेशन में इंटर होने के लिए Get started पर क्लिक करे।

 

truecaller-live-location

 

4- truecaller app आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, आपको इन सभी को Allow कर देना है।

 

truecaller-application

 

5- अब अपना मोबाइल नम्बर इंटर करे, और continue पर क्लिक करे।

 

truecaller-app

 

6- इसके बाद अपना नाम और email id इंटर करके continue पर क्लिक करे।

 

truecaller-app-all-setup

 

अब आपका अकाउंट सेटअप हो चूका है, इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में उस मोबाइल का नम्बर को टाइप करके इंटर करना है, जिसके बारे में आप पर्सनल डिटेल जानना चाहते है।

7- अब आपके सामने उस मोबाइल नम्बर के ओनर का नाम, तथा ईमेल आईडी, इन सभी के बारे में जानकारी आ जायेंगी।

Truecaller app se location kaise pata kare।

truecaller app की मदद से किसी भी अनजान मोबाइल नम्बर की लोकेशन जानने के लिए, सबसे पहले इस अप्प्लिकेशन के अन्दर इंटर हो जाना है,

और मोबाइल नम्बर डायल करके इंटर करना है, अब आपके सामने निचे इंटर किये गए मोबाइल नम्बर की लोकेशन आ जायेगी।

नोट- अधिक जानकारी के लिए ऊपर चित्र में देखे, यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया गया है।

 

2- truecaller website

truecaller website की मदद से आप किसी भी मोबाइल नम्बर की सारी डिटेल निकाल सकते है, वो भी अपने स्मार्टफोन की मदद से आईये जानते है- कैसे करें।

1- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के crome browser में जाए और truecaller टाइप करके सर्च करे।

 

truecaller-website

 

2- अब आपके सामने truecaller की ओफिसियल वेबसाइट आ जाएगी, इस पर क्लिक करके आपको वेबसाइट के अन्दर इंटर हो जाना है।

 

truecaller-website-in-live-location

 

3- अब यहा पर आपको मोबाइल नम्बर का आप्शन मिलेगा, यहा पर उस मोबाइल नम्बर को टाइप करके इंटर करे, अब आपके सामने उस मोबाइल नम्बर की सारी पर्सनल डिटेल और लोकेशन के बारे में पता चल जाएगा जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

 

truecaller-website-in-hindi

 

इनके बारे में भी पढ़े- 

3- social media (facebook)

आज का दौर काफी डिजिटल हो गया है, ऐसे में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, जिसमे से 80% लोग फेसबुक का उपयोग करते है, आज हम किसी भी facebook user का मोबाइल नम्बर और पर्सनल डिटेल कैसे निकाले, इसके बारे में जानेंगे।

1- सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook app को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है, इसके बाद facebook को अपने मोबाइल नम्बर या जीमेल आईडी की मदद से सेटअप कर लेंगा है।

2- सेटअप हो जाने के बाद अब बारी है, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंम्बर या पर्सनल डिटेल को निकलने की, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

3- सबसे पहले अपने facebook app को ऑपन करे और किसी भी प्रोफाइल को ओपन करे।

4- इसके बाद see about info पर क्लिक करे, जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

 

facebook-live-location-track

 

5- अब आपके सामने उस व्यक्ति की सारी डिटेल सामने आ जाएगी, जैसे- मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, लोकेशन आदि।

 

facebook-live-location

 

4- mobile nomber tracker website (मोबाइल नम्बर से लोकेशन कैसे पता करे)

गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप असंभव काम को संभव कर सकते है, गूगल के सहारे आप किसी भी मोबाइल नम्बर की डिटेल आसानी से पता कर सकते है, इसके लिए आपको गूगल पर mobile number tracker website टाइप करके सर्च करना होगा।

इसके बाद आपके सामने कुछ वेबसाइट की लिस्ट आ जायेंगी, जिसकी मदद से आप किसी भी टेलिकॉम कंपनी के नम्बर को इंटर करके आसानी से उसके सवामी के लोकेशन और नाम के बारे में जान सकते है।

 

mobile number tracker website list?

  • findndtrace.com
  • mobilenumbertrackr.com
  • www.online.gps-phonetracker.com
  • tracephonenumber.in
  • truecaller.com

5- google map 

गूगल मैप हर तरीके से लोगो की मदद करता है, इसे सन 2005 में गूगल के द्वारा बनाया गया था, जिसे पहले अमेरिका में lounch किया गया था, इसके बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लौंच कर दिया गया।

गूगल मैप का प्रयोग, ट्रैफिक, हवाई यात्रा, रेल यात्रा आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और इसकी मदद से किसी भी पर्सन की लाइव लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है, कभी-कभी घर की औरते किसी काम के कारण बहार चली जाती है।

ऐसे में उनके मोबाइल को ट्रेक करके उनपर नजर बनाये रख सकते है, जिससे यदि उन्हें कोई भी परेशानी होती है, तो उनके लाइव लोकेशन की जानकारी पहले से ही हमारे पास रहती है।

नोट- गूगल मैप का इस्तेमाल करके किसी भी पर्सन की लाइव लोकेशन के बारे में जानने के लिए निचे विडियो दी गयी है, इसे आप देखकर गूगल मैप को सेटअप कर सकते है।

 

और पढ़े- 

FAQ’s by (mobile number name tracking online)

  1. मोबाइल नम्बर से नाम और एड्रेस पाता करना?

    Ans- मोबाइल नम्बर से नाम और एड्रेस पता करने के लिए truecaller app का इस्तेमाल करे।

  2. मोबाइल नम्बर से नाम पता करना ऑनलाइन?

    Ans- इसके लिए आपको truecaller, facebook, google सर्च का इस्तेमाल कर सकते है।

  3. गूगल मैप क्या है?

    Ans- गूगल मैप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किसी का भी लाइव लोकेशन के बारे में जाना जा सकता है।

  4. फ्री में किसी भी मोबाइल नम्बर की डिटेल कैसे निकाले?

    Ans- अपने स्मार्टफोन से फ्री में किसी भी मोबाइल नम्बर का डिटेल निकालने के लिए truecaller app का इस्तेमाल करना चाहिए।

Disclaimer-

नोट- किसी भी मोबाइल के नम्बर को track करके शेयर करना, तथा किसी भी पर्सन की लाइव लोकेशन को शेयर करना कानूनी अपराध है, यह सुझाव केवल आपके निजी जानकारी के लिए दी गयी है, कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करे।

आखिरी शब्द-

हेल्लो दोस्तों आज हमने अपने इस आर्टिकल में मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online है, इसके बारे में पूरी विधि पूर्वक इमेज (इन्फोग्रफिक) सहित जानकारी दी है, यदि फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है, निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!