Student online paise kaise kamaye। 2024 में 40+ पैसे कमाने के तरीके।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में, तो चलिए आज के इस लेख में हम student online paise kaise kamaye, और student life me paise kaise kamaye इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

बहुत से स्टूडेंट गूगल पर online paise kaise kamaye सर्च करते है, जो की सही है, क्योकि आज के समय में हम किसी को ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए।

लेकिन इस आर्टिकल में हम Best earning app for students, student paise kaise kamaye, student app se paise kaise kamaye, इन सभी सवालों के बारे में डिटेल में जानेंगे।

बहुत से छात्रों का सवाल था, भाई हमें कुछ ऐसे अप्प के बारे में जानकारी दीजिये, जहाँ से हम पढाई के साथ-साथ पैसे कमा सके

इसलिए काफी रिसर्च करने के बाद हमने इस पोस्ट में स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए डिटेल में जानकारी दी है।

यदि आप मेरे इस ब्लॉग पर पहली बार आये है, और अपनी लाइफ में कम समय में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योकि यहाँ पर हमने best earning app के बारे में जानकारी दी है।

student-online-paise-kaise-kamaye

विषय सूची- show

Student online paise kaise kamaye। student life me paise kaise kamaye। Best earning app for students।

वैसे तो एक Students कई तरीको से पैसे कमा सकता है, लेकिन आज के लेख में हम student app se paise kaise kamaye, और student online kam karke paise kaise kamaye, इसके बारे में भी जानेंगे

आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनका कोई लिमिट ही नही है लेकिन एक Student के लिए सबसे बेस्ट पैसे कमाने के कौन से तरीके हो सकते है

वो मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके शामिल है तो आइए सबसे पहले जानते है कि स्टूडेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।

Student Amazon se paise kaise kamaye-

अमेज़न से पैसा कामना बहुत सारे तारेको से संभव है। सबसे आसन तारिका है अमेज़न की प्लेटफॉर्म पे अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कामना।

आप अपने खुद के प्रोडक्ट बेच सकते हैं या फिर किसी होलसेलर से प्रोडक्ट खरीद कर ऐमजॉन पे बेच सकते हैं।

अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम भी है जिस्म आप अमेज़न के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं। अमेज़न मैकेनिकल तुर्क प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करके आप माइक्रो टास्क करके पैसा भी काम कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम से डिलीवरी ड्राइवर्स के रूप में काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। अमेज़न एक बहुत बड़ा और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, इसमें इसमें काई और तारीख है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप एक राइटर है, तो आप किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग प्रोग्राम के माध्यम से अपनी ई-बुक्स को अमेजन पर पब्लिश करके रॉयल्टी कमा सकते हैं।

अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में डिलीवरी ड्राइवर्स के रूप में काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भी एक बहुत लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है

जिसपे आप अपने स्किल्स के अनुसर क्लाउड कंप्यूटिंग और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं और Amazon से पैसे कमा सकते हैं। सब सितारों से आप अमेज़न से पैसे कामना शुरू कर सकते हैं।

1-  Student Swagbucks App से पैसे कमाए-

Swagbucks App से पैसे कमाने के लिए, आपको इसके कुछ सिंपल टास्क पूरे करने होंगे। यहां मैं आपको कुछ लोकप्रिय कमाई के विकल्प बता रहा हूं

सर्वे-  Swagbucks ऐप में सर्वे उपलब्ध होते हैं। आप में पूरा करके स्वागबक्स पॉइंट कमा सकते हैं। सर्वे से पहले आपको कुछ स्क्रीनिंग क्वेश्चन भी आंसर करने होते हैं, जिसे आपको प्रासंगिक सर्वे मील।

कैशबैक- स्वैगबक्स ऐप में शॉपिंग के लिए भी कैशबैक ऑफर उपलब्ध होते हैं। आपको स्वैगबक्स ऐप से शॉपिंग करने से पहले उनकी वेबसाइट से रीडायरेक्ट होना होगा। अगर आप पात्र खरीदारी करते हैं तो आपको कैशबैक स्वैगबक्स पॉइंट्स में मिलेंगे।

वीडियो देखें- स्वैगबक्स ऐप में वीडियो देखने का भी विकल्प होता है। आपको इसमें कुछ वीडियो देखने होते हैं, जिसके बदले स्वैगबक्स पॉइंट मिलेगा।

डेली पोल्स-  हर दिन स्वैगबक्स ऐप में एक पोल होता है। आपको हमें पोल ​​का जवाब देने पर पॉइंट मिलता है।

रेफरल प्रोग्राम- आप स्वैगबक्स ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें ज्वाइन करवा सकते हैं। अगर आपके दोस्त स्वैगबक्स ऐप से कमाई करते हैं तो आपको भी रेफरल बोनस मिल सकता है।

स्वैगबक्स पॉइंट्स को आप पेपाल कैश, गिफ्ट कार्ड्स या दूसरे विकल्पों में कन्वर्ट कर सकते हैं। स्वैगबक्स पॉइंट्स के वैल्यू हर ऑप्शन में अलग होती है, इसे आपको अपने इंटरेस्ट और रिक्वायरमेंट के हिसाब से रिडीम ऑप्शन चुनना चाहिए।

Read more- (बेस्ट 15+तरीके) padhai ke sath paise kaise kamaye। अभी जाने newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

2- Student TaskRabbit app से पैसे कमाए-

टास्क रैबिट एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने स्किल्स को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। टास्क रैबिट पर आपको अपने एरिया में अवेलेबल टास्क की लिस्ट मिलती है

जैसे की क्लीनिंग, मूविंग, अप्रेंटिस सर्विसेज, कंप्यूटर हेल्प, गार्डनिंग, पर्सनल असिस्टेंट, इवेंट प्लानिंग और भी बहुत कुछ।

आप में से किसी भी टास्क को सेलेक्ट कर सकते हैं और उस टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर कुछ स्टेप्स हैं जिनहे फॉलो करके आप टास्क रब्बिट से पैसे कमा सकते हैं:

सबसे पहले साइन अप करें सबसे पहले आपको टास्क रैबिट वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आपको अपना प्रोफाइल भरना होगा और कुछ विवरण प्रदान करना चाहिए

जैसे कि आप काम किस लेवल पर करना चाहते हैं और आप कितने चार्ज लेते हैं। इसके बाद अवेलेबल टास्क की लिस्ट देखें

टास्क रैबिट पर आपको अवेलेबल टास्क की लिस्ट मिल जाएगी। आप जिस टास्क को पूरा करने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस टास्क को सेलेक्ट करें।

टास्क को पूरा करें,  टास्क सेलेक्ट करने के बाद, आपको टास्क को पूरा करने के लिए काम शुरू करना होगा। आप टास्क को जरूरत के मुताबिक पूरा करें और टास्क ओनर को संतुष्ट रखें।

पेमेंट रिसीव करें- टास्क को पूरा करने के बाद, आपको पेमेंट रिसीव होगा। भुगतान कार्य खरगोश के माध्यम से ही आपको मिलता है।

टास्क रैबिट पर आपके अर्निंग आपके स्किल्स और टास्क के कॉम्प्लिकेशन लेवल पर निर्भर करते हैं। अगर आप स्किल्ड हैं और अपना वर्क परफेक्टली कंप्लीट करते हैं, तो आपकी कमाई ज्यादा हो सकती है।

इसके अलावा, आप अपने रेटिंग्स और समीक्षाएं भी सुधार करके और ज्यादा टास्क को पूरा करके अपनी कमाई को भी बढ़ा सकते हैं।

टास्क रैबिट पर आपको एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिलता है जहां पर आप स्किल्स को इस्तेमाल करके अपने पैसे कमा सकते हैं।

और पढ़े- Online paise kamane ka tarika। अभी जाने और लाखो कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

3- student Fiverr app se paise kamaye-

Fiverr एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने स्किल्स के अनुसार लोगो, ग्राफिक्स, कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वॉयसओवर, वीडियो एडिटिंग और अन्य जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और अपने पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr से पैसे कमाने के लिए, आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होते हैं

साइनअप करें-  Fiverr par account create करना बहुत ही आसान है। आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी जिस्मे आप अपने स्किल्स और एक्सपीरियंस के बारे में लिख सकते हैं।

सर्विसेज ऑफर करें- अपनी स्किल्स और सर्विसेज के हिसाब से अपनी गिग क्रिएट करें। अपनी गिग में आप अपनी स्किल्स के बारे में बताएं, चार्जेस, और डिलीवरी टाइम के बारे में बताएं।

गिग प्रमोट करें- अपनी गिग को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, और और प्रमोशनल एक्टिविटीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑर्डर रिसीव करें- जब आपका गिग पॉपुलर हो जाएगा तो आपको ऑर्डर रिसीव होंगे। आपको ऑर्डर पूरा करने के लिए अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके काम करना होगा।

पेमेंट रिसीव करें- जब आप अपने ऑर्डर को सक्सेसफुल कंप्लीट करेंगे तो आपको पेमेंट रिसीव होगा। आप Fiverr के द्वारा PayPal, Bank Transfer या Payoneer के द्वारा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

Fiverr me अर्निंग पोटेंशियल आपके स्किल्स, गिग क्वालिटी, और कस्टमर सैटिस्फैक्शन पर निर्भर करता है। आप अपना गिग को बेहतर करके और अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखकर अपनी कमाई को बेहतर कर सकते हैं।

4- Student Upwork से पैसे कमाए-

अपवर्क एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने स्किल्स का इस्तेमल कर के पैसा कमा सकते हैं। यहां आपको ऑनलाइन काम मिलता है

जैसे की राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, वर्चुअल असिस्टेंस आदि। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के उपवर्क से पैसे कमा सकते हैं:

अपने प्रोफाइल को पूरा करें और प्रोफेशनल दिखने के लिए आकर्षक प्रोफाइल फोटो और हेडलाइन का इस्तेमाल करें। अपने स्किल्स को स्पष्ट रूप से उल्लेख करें कि करें और अपना पोर्टफोलियो में काम दिखाएं।

नौकरी के प्रस्ताव जैसे उसमें आप अपने कौशल और पिछले अनुभव को मेंशन करें। अपने प्रस्ताव को विशिष्ट और वैयक्तिकृत राखें।

ग्राहक अच्छे से संवाद करें और नौकरी की आवश्यकताओं को स्पष्ट रूप से समझें। काम की डेडलाइन को मिलें।

अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखें और उनकी समीक्षा करें और रेटिंग के लिए अनुरोध करें। अपने स्किल्स को बेहतर करें और नए स्किल्स की तलाश करें।

अपवर्क में आपका अर्निंग पोटेंशियल आपके स्किल्स, काम की क्वालिटी और काम की मात्रा पर निर्भर करता है। आप ज्यादा काम करें और अपने स्किल्स को बेहतर करें, तो आपकी इनकम भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़े- कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

5- Student Uber Eats से पैसे कमाए-

Uber Eats एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिस में आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी के लिए ड्राइवर को पे करते हैं।

अगर आप उबर ईट्स के थ्रू पैसे कामना चाहते हैं, तो आप डिलीवरी ड्राइवर बन सकते हैं। यहां कुछ स्टेप्स हैं जो आपको उबर ईट्स से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

उबर ईट्स की वेबसाइट या ऐप पर ड्राइवर के लिए रजिस्टर करें। आपको अपना विवरण जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा आदि सबमिट करना होगा।

उबर ईट्स के ड्राइवर की एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें और बैकग्राउंड चेक को क्लियर करें।

उबर ईट्स के ड्राइवर ऐप पर उपलब्ध ऑर्डर देखें और जॉब एक्सेप्ट करें। आपकी लोकेशन और टाइम के हिसाब से ऑर्डर असाइन किया जाता है।

डिलिवरी की डिटेल्स जैसे कि कस्टमर का एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर, ऑर्डर डिटेल्स आदि को ध्यान से पढ़ें।

डिलीवरी को टाइम पर पहुंचें और कस्टमर को अच्छे से ट्रीट करें। कमाई को ट्रैक करें और पेमेंट की रिक्वेस्ट करें। उबर ईट्स अपने ड्राइवरों को साप्ताहिक भुगतान करता है।

आप उबर ईट्स के ड्राइवर बन कर पैसे कमाने के लिए अपने लोकेशन, समय और उपलब्धता को अच्छे से मैनेज करें। ज्यादा ऑर्डर पूरा करने से आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

और पढ़े-  रोज पैसे कैसे कमाए। Roj paise kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

6- Student DoorDash app से पैसे कमाए-

DoorDash एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिस तरह आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी के लिए ड्राइवर को पे करते हैं।

अगर आप दूर डैश के थ्रू पैसे कामना चाहते हैं, तो आप डिलीवरी ड्राइवर बन सकते हैं। यहां कुछ स्टेप्स हैं जो आपको दूर डैश से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

डोरडैश के लिए वेबसाइट या ऐप पर ड्राइवर के लिए रजिस्टर करें। आपको अपना विवरण जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा आदि सबमिट करना होगा।

डोरडैश के ड्राइवर की एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें और बैकग्राउंड चेक को क्लियर करें। डोरडैश के ड्राइवर ऐप पर उपलब्ध ऑर्डर देखें और जॉब एक्सेप्ट करें।

आपकी लोकेशन और टाइम के हिसाब से ऑर्डर असाइन किया जाता है। डिलिवरी की डिटेल्स जैसे कि कस्टमर का एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर, ऑर्डर डिटेल्स आदि को ध्यान से पढ़ें।

डिलीवरी को टाइम पर पहुंचें और कस्टमर को अच्छे से ट्रीट करें। कमाई को ट्रैक करें और पेमेंट की रिक्वेस्ट करें। डोरडैश अपने ड्राइवर्स को साप्ताहिक पेमेंट करता है।

आप दूर डैश के ड्राइवर बन कर पैसे कमाने के लिए अपने लोकेशन, समय और उपलब्धता को अच्छे से मैनेज करें। ज्यादा ऑर्डर पूरा करने से आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़े- Dream11 se paise kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

7- Student Grubhub app से पैसे कमाए-

Grubhub app भी एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिस तरह आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी के लिए ड्राइवर को पे करते हैं।

अगर आप ग्रुभ के थ्रू पैसे कामना चाहते हैं, तो आप डिलीवरी ड्राइवर बन सकते हैं। यहां कुछ स्टेप्स हैं जो आपको घर से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

ग्रुभ के वेबसाइट या ऐप पर ड्राइवर के लिए रजिस्टर करें। आपको अपना विवरण जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा आदि सबमिट करना होगा। ग्रुभ के ड्राइवर की एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें और बैकग्राउंड चेक को क्लियर करें।

ग्रुभ के ड्राइवर ऐप पर उपलब्ध ऑर्डर देखें और जॉब स्वीकार करें। आपकी लोकेशन और टाइम के हिसाब से ऑर्डर असाइन किया जाता है।

डिलिवरी की डिटेल्स जैसे कि कस्टमर का एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर, ऑर्डर डिटेल्स आदि को ध्यान से पढ़ें। डिलीवरी को टाइम पर पहुंचें और कस्टमर को अच्छे से ट्रीट करें।

कमाई को ट्रैक करें और पेमेंट की रिक्वेस्ट करें। ग्रुभ अपने ड्राइवर्स को वीकली पेमेंट करता है।  आप गृह के ड्राइवर बन कर पैसे कमाने के लिए अपने लोकेशन, समय और उपलब्धता को अच्छे से मैनेज करें। ज्यादा ऑर्डर पूरा करने से आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

⇒ Ek din me 5000 kaise kamaye। अभी पढ़े और कमाना शुरू करें newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

8- Student Prolific app से पैसे कमाए

सफल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिस तरह आप पेड सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। प्रोलिफिक, रिसर्च स्टडीज के लिए प्रतिभागियों को ढूंढने वाले एकेडमिक रिसर्चर्स और कंपनियों के बीच एक मध्यम है।

ये प्लेटफॉर्म अन रिसर्चर्स और कंपनियों को हाई-क्वालिटी डेटा प्रोवाइड करता है, जबकी पार्टिसिपेंट्स को सर्वे कंप्लीट करके पेमेंट मिलता है।

अगर आप प्रोलिफिक से पैसे कामना चाहते हैं, तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

सबसे पहले Prolific वेबसाइट पर रजिस्टर करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। अपने प्रोफाइल की जानकारी को पूरा करें। यहां आपको अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी, जैसे की उम्र, लिंग, शिक्षा स्तर आदि भी करनी होगी।

सफल आपको सर्वे के लिए ईमेल नोटिफिकेशन सेंड करेगा, जब कोई स्टडी उपलब्ध है। आप सर्वे के लिए क्वालिफाई होने के बाद उसे पूरा कर सकते हैं। सर्वे पूरा करने के बाद, आपकी कमाई आपके प्रोलिफिक अकाउंट में ऐड हो जाएगी।

आप प्रोलिफिक अकाउंट से पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। कम से कम $5 की कमाई होने पर भुगतान प्रक्रिया कर्ता है।

सफल सर्वेक्षण आमतौर पर कम होते हैं और इसे आपको ज्यादा समय खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपनी प्रोफाइल जानकारी को नियमित रूप से अपडेट करके अपनी पैसे कमाने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं,

Student bank me job ke liye kya kare। कमाये 42,000 महीने newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

9- Student UserTesting app से पैसे कमाए-

UserTesting एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिस में आप वेबसाइट्स और ऐप्स के टेस्टिंग के लिए साइन अप कर सकते हैं और उसके लिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।

ये प्लेटफॉर्म वेबसाइट के मालिक और ऐप डेवलपर्स को अपने प्रोडक्ट्स के यूजर एक्सपीरियंस के बारे में फीडबैक देने के लिए यूजर्स को इनवाइट करता है। आप यूजर टेस्टिंग से पैसे कमाने के लिए आला दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

यूजर टेस्टिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करें और एक प्रोफाइल बनाएं। अपनी प्रोफाइल की जानकारी को पूरा करें। आपको अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी, जैसे की उम्र, लिंग, शिक्षा का स्तर, और इंटरनेट उपयोग की आदतों के बारे में बताना होगा।

यूजर टेस्टिंग आपको अलग-अलग वेबसाइट और ऐप्स के लिए टेस्ट के लिए इनवाइट करेगा। आपको दिए गए निर्देश के हिसाब से टेस्टिंग पूरी करनी होगी। परीक्षण आमतौर पर 20-30 मिनट के होते हैं।

टेस्टिंग के बाद आपको अपना फीडबैक और सुझाव सबमिट करना होगा। फीडबैक सबमिट करने के बाद, आपकी कमाई आपके यूजर टेस्टिंग अकाउंट में ऐड हो जाएगी।

आप यूजर टेस्टिंग अकाउंट से पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। UserTesting न्यूनतम $10 की कमाई होने पर भुगतान प्रक्रिया करता है।

यूजर टेस्टिंग में टेस्ट करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस के लिए यूजर टेस्टिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। आप यूजर टेस्टिंग को रेगुलर बेसिस पर यूज करके पैसे कमाने के चांस को बढ़ा सकते हैं।

⇒ 1 din me 1 lakh kaise kamaye। जाने बेस्ट 15+ जेन्वन तरीके newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

10- Student AppTrailers app से पैसे कमाए-

ऐपट्रेलर एक मोबाइल ऐप है, जिसमें आप वीडियो ट्रेलर के देख सकते हैं पैसे कमा सकते हैं। ये ऐप आपको विभिन्न प्रकार के वीडियो, जिसमें ऐप्स, गेम्स, मूवी आदि शामिल हैं, के ट्रेलर प्रदान करता है।

ट्रेलरों में आप को देखकर पॉइंट्स कमा सकते हैं, और पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स AppTrailers से पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे:

ऐपट्रेलर को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। ऐपट्रेलर पर रजिस्टर करें और एक अकाउंट बनाएं। AppTrailers आपको अलग-अलग ट्रेलरों के लिए आमंत्रित करेगा। आपको दिए गए ट्रेलरों को पूरा देखना होगा।

ट्रेलरों को पूरा करने के बाद आपको पॉइंट मिलेंगे। आप इन पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। पॉइंट्स को कैश में रिडीम करने के लिए, आपको पेपाल अकाउंट की जरूरत होगी। आप पेपाल अकाउंट से कैश रिसीव कर सकते हैं।

आप ऐप ट्रेलर्स ऐप में रेफरल कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। रेफरल कोड से, आप अपने दोस्तों को AppTrailers ऐप पर इनवाइट करके, जब वो ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको पॉइंट मिलेंगे। क्या तरह से आप रेफरल बोनस से भी पैसे कमा सकते हैं।

AppTrailers से पैसे कामना आसान है, लेकिन इसमें आपको लगातार होना होगा और ट्रेलरों को नियमित आधार पर देखना होगा, ताकि आपको पॉइंट्स अर्न करने में मदद मिल सके।

 Typing karke paise kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

11- Student Mobee app से पैसे कमाए-

Mobee एक मोबाइल ऐप है, जिससे आप लोकल बिजनेस और रिटेलर्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं। ये ऐप आपको अलग-अलग तरह के सर्वे, मिस्ट्री शॉपिंग टास्क, और रिवार्ड मुहैया कराता है।

आप इन टास्क को पूरा करके पॉइंट्स कमा सकते हैं, और पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स मोबी से पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे:

मोबी को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। मोबी पर रजिस्टर करें और एक अकाउंट क्रिएट करें।

मोबी आपको अलग-अलग तरह के सर्वे और मिस्ट्री शॉपिंग टास्क के लिए इनवाइट करेगा। आपको दिए गए निर्देश और दिशा-निर्देशों के हिसाब से टास्क पूरा करना होगा।

टास्क पूरा करने के बाद आपको पॉइंट्स मिलेंगे। आप इन पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। पॉइंट्स को कैश में रिडीम करने के लिए, आपको पेपाल अकाउंट की जरूरत होगी। आप पेपाल अकाउंट से कैश रिसीव कर सकते हैं।

आप मोबी ऐप में रेफरल कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। रेफरल कोड से, आप अपने दोस्तों को मोबी ऐप पर इनवाइट करके, जब वो ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको पॉइंट मिलेंगे।

क्या तरह से आप रेफरल बोनस से भी पैसे कम सकते हैं। मोबी से पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको लगातार होना होगा और टास्क को रेगुलर आधार पर पूरा करना होगा, ताकि आपको पॉइंट्स अर्न करने में मदद मिल सके।

 winzo game se paise kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

12- Student Survey Junkie app से पैसे कमाए-

सर्वे जंकी एक मोबाइल ऐप है, जिस तरह आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। ये ऐप आपको विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण प्रदान करता है, जैसे कि उत्पाद समीक्षा, बाजार अनुसंधान सर्वेक्षण, और उपभोक्ता राय सर्वेक्षण।

सर्वे में आप को पूरा करके पॉइंट्स कमा सकते हैं, और पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स सर्वे जानकी से पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे

सर्वे जंकी को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड और इंस्टॉल करें। सर्वे जंकी पर रजिस्टर करें और एक अकाउंट क्रिएट करें।

सर्वे जानने वाले आपको अलग-अलग तरह के सर्वे के लिए आमंत्रित करेंगे। आपको दिए गए निर्देश और दिशा-निर्देशों के हिसाब से सर्वे पूरा करना होगा।

सर्वे पूरा करने के बाद आपको पॉइंट्स मिलेंगे। आप इन पॉइंट्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। पॉइंट्स को कैश में रिडीम करने के लिए, आपको पेपाल अकाउंट की जरूरत होगी। आप पेपाल अकाउंट से कैश रिसीव कर सकते हैं।

आप सर्वे जंकी ऐप में रेफरल कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। रेफरल कोड से, आप अपने दोस्तों को सर्वे जंकी ऐप पर इनवाइट करके, जब वो ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको पॉइंट मिलेंगे। क्या तरह से आप रेफरल बोनस से भी पैसे कम सकते हैं।

सर्वे जंकी से पैसे कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको लगातार होना होगा और सर्वे को नियमित आधार पर पूरा करना होगा, ताकि आपको पॉइंट्स कमाने में मदद मिल सके।

 शेयर मार्किट क्या है। शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

13- Student TaskBucks app से पैसे कमाए-

टास्कबक्स एक मोबाइल ऐप है, जिस तरह आप सर्वे पूरा करके, ऐप डाउनलोड करके और दोस्तों को आमंत्रित करके पैसे कमा सकते हैं। ये ऐप आपको विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण और कार्य प्रदान करता है,

जैसे कि उत्पाद समीक्षा, बाजार अनुसंधान सर्वेक्षण, और उपभोक्ता राय सर्वेक्षण। आप इन टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड्स कमा सकते हैं

और रिवॉर्ड्स को कैश के थ्रू रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स टास्कबक्स से पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे:

टास्कबक्स को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। टास्कबक्स पर रजिस्टर करें और एक अकाउंट बनाएं।

टास्कबक्स आपको अलग-अलग तरह के सर्वे और टास्क के लिए इनवाइट करेगा। आपको दिए गए निर्देश और दिशा-निर्देशों के हिसाब से टास्क पूरा करना होगा।

टास्क पूरा करने के बाद आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे। आप इन रिवॉर्ड्स को कैश के जरिए रिडीम कर सकते हैं। रिवॉर्ड्स को कैश में रिडीम करने के लिए, आपको पेटीएम अकाउंट की जरूरत होगी।

आप पेटीएम अकाउंट से कैश रिसीव कर सकते हैं। आप टास्कबक्स ऐप में रेफरल कोड का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं।

रेफरल कोड से, आप अपने दोस्तों को टास्कबक्स ऐप पर इनवाइट करके, जब वो ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको रिवार्ड्स मिलेंगे। क्या तरह से आप रेफरल बोनस से भी पैसे कम सकते हैं।

टास्कबक्स से पैसे कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको लगातार होना होगा और टास्क को नियमित आधार पर पूरा करना होगा, ताकि आपको रिवार्ड्स अर्न करने में मदद मिल सके।

⇒ Groww app kya hai। groww app se paise kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

14- Student Sweatcoin app से पैसे कमाए-

Sweatcoin app एक मोबाइल ऐप है जो आपके डेली वॉकिंग और एक्सरसाइज को ट्रैक करती है और आपको वर्चुअल करेंसी “Sweatcoins” बताती है।

आप स्वेटकॉइन के जरिए अर्न किए गए सिक्कों को अलग-अलग टाइप के ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि फिटनेस उपकरण, जिम मेंबरशिप, और हेल्थ प्रोडक्ट्स। आप इस ऐप से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

स्वेटकॉइन ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें, ऐप को ओपन करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। ऐप को अपने फोन के सेंसर से कनेक्ट करें, जिस ऐप से आपके डेली स्टेप्स और एक्सरसाइज को ट्रैक करें।

ऐप आपको डेली, वीकली और मंथली वॉकिंग टारगेट सेट करती है। आपको इन टारगेट्स को पूरा करने के लिए स्वेटकॉइन्स अर्न करने होते हैं। कमाए गए स्वेटकॉइन्स को ऐप के ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑफर में से कोई भी चूज करें, और इस्तेमाल के हिसाब से स्वेटकॉइन रिडीम करें। स्वेटकॉइन से पैसे डायरेक्ट कमा नहीं सकते हैं, लेकिन इसे आप हेल्थ और फिटनेस के लिए रिवार्ड्स कमा सकते हैं।

आप इस ऐप को नियमित आधार पर इस्तेमाल करके अपने डेली स्टेप्स और एक्सरसाइज को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे आपके लिए हेल्थ और फिटनेस का फायदा होगा।

 (टॉप 20+ तरीके) इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

15- Student Google Opinion Rewards app से पैसे कमाए-

Google Opinion Rewards एक मोबाइल ऐप है जो आपको सर्वे पूरा करने के लिए इनवाइट करता है। ये ऐप आपको रेगुलर बेस पर शॉर्ट सर्वे प्रोवाइड करता है जिसे आप कुछ मिनट में पूरा कर सकते हैं।

सर्वे को पूरा करने के बाद, आप गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट कमाते हैं, जैसे आप गूगल प्ले स्टोर में ऐप्स, गेम्स, मूवी और अन्य डिजिटल कंटेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स से पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे:

Google Opinion Rewards ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। ऐप को ओपन करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। ऐप आपको रेगुलर बेसिस पर सर्वे प्रोवाइड करता है।

आपको दिए गए निर्देश और दिशा-निर्देशों के हिसाब से सर्वे पूरा करना होगा। सर्वे पूरा करने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट मिलेगी। आप इन क्रेडिट्स को गूगल प्ले स्टोर में डिजिटल कंटेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स से पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको रेगुलर बेसिस पर एप को यूज करना होगा और सर्वे को जल्दी से पूरा करना होगा, ताकि आपको रिवार्ड्स अर्न करने में मदद मिल सके।

जाने- लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

16- Student CashPirate app से पैसे कमाए-

CashPirate एक मोबाइल ऐप है जिसे आप अपने फोन पर इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं। क्या ऐप में आपको अलग-अलग तरह के टास्क और ऑफर मिलेंगे, जिन्हें पूरा करके आप पॉइंट्स कमा सकते हैं।

कमाए गए पॉइंट्स को आप पेपाल, अमेज़न वाउचर्स, और अन्य रिवॉर्ड्स के लिए रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको कैश पाइरेट से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

CashPirate ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। ऐप को ओपन करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें। ऐप में आपको अलग-अलग तरह के टास्क और ऑफर मिलेंगे जैसे कि ऐप डाउनलोड करना, सर्वे पूरा करना, और वीडियो देखना।

टास्क और ऑफर पूरा करने के बाद आपको पॉइंट मिलेंगे, जैसे आप बाद में PayPal, Amazon वाउचर, और दूसरे रिवॉर्ड्स के लिए रिडीम कर सकते हैं। आपको डेली चेक-इन बोनस और रेफरल बोनस भी मिलते हैं।

कैश पाइरेट से पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको नियमित आधार पर ऐप को इस्तेमाल करना होगा और टास्क और ऑफर को पूरा करना होगा, ताकि आपको रिवार्ड्स अर्न करने में मदद मिल सके। आप भी इस ऐप को अपने फ्री टाइम में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

Daily 1000 Rs kaise kamaye newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

17- Student Branded Surveys से पैसे कमाए

ब्रांडेड सर्वे एक ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है जहां आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। क्या वेबसाइट में आपको विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण उपलब्ध कराते हैं जैसे कि बाजार अनुसंधान, उत्पाद परीक्षण, और जनमत सर्वेक्षण।

आपको हर सर्वे के लिए पॉइंट मिलते हैं, जैसे आप बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड के लिए रिडीम कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको ब्रांडेड सर्वे से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

ब्रांडेड सर्वे वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करें। अपना प्रोफाइल पूरा करें जिस में आपको बुनियादी व्यक्तिगत विवरण और जनसांख्यिकीय जानकारी प्रदान करना होगा। वेबसाइट आपको नियमित आधार पर सर्वे प्रदान करेगी।

आपको दिए गए निर्देश और दिशा-निर्देशों के हिसाब से सर्वे पूरा करना होगा। सर्वे पूरा करने के बाद आपको पॉइंट्स मिलेंगे।

आप इन पॉइंट्स को बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड्स के लिए रिडीम कर सकते हैं। आपको दैनिक लॉगिन बोनस, रेफरल बोनस, और अन्य बोनस भी मिलते हैं।

ब्रांडेड सर्वे से पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको रेगुलर बेसिस पर वेबसाइट को यूज करना होगा और सर्वे को जल्दी से पूरा करना होगा

ताकि आपको रिवार्ड्स अर्न करने में मदद मिल सके। आप भी वेबसाइट को अपने फ्री टाइम में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

 Top 5 Part time business idea। 2023 में शुरू करो- लाखो कमाओ newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

18- Student Instacart से पैसे कमाए

इंस्टाकार्ट एक ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस है, जहां आप अपने लोकल ग्रॉसरी स्टोर्स से ऑर्डर रिसीव करते हैं और उन्हें कस्टमर्स तक डिलीवर करते हैं।

अगर आप इंस्टाकार्ट ड्राइवर हैं तो आप डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको इंस्टाकार्ट से पैसे कमाने में मदद करेंगे

इंस्टाकार्ट वेबसाइट या ऐप पर ड्राइवर के लिए अप्लाई करें और अपने ड्राइवर प्रोफाइल को पूरा करें। आपको अपने लोकल एरिया में डिलीवरी कंप्लीट करने के लिए नोटिफिकेशन मिलेंगे। आप उन डिलीवरी को स्वीकार कर सकते हैं।

अपने वाहन को साफ और तैयार रखें और सही तरीके से डिलीवरी कंप्लीट करें। डिलीवरी पूरी करने के बाद आपको पेमेंट मिलेंगे, जिसे आप साप्ताहिक आधार पर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इंस्टाकार्ट से पैसे कामना आसान है, लेकिन इसमें आपको ड्राइविंग और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स की जरूरत पड़ेगी।

आपको डिलीवरी को सही तरीके से पूरा करना होगा और अपने ग्राहकों के साथ दोस्ताना और पेशेवर व्यवहार करना होगा। आप भी इंस्टाकार्ट ड्राइवर बन कर अपने फ्री टाइम में पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

19- Student Slidejoy app से पैसे कमाए-

स्लाइडजॉय एक लॉक स्क्रीन ऐप है, जो आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर ऐड डिस्प्ले करता है। जब आप अपने फोन को अनलॉक करते हैं, तो आपको विज्ञापनों के पैसे मिलते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको स्लाइडजॉय से पैसे कमाने में मदद करेंगे

स्लाइडजॉय एप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। अपना अकाउंट क्रिएट करें और अपने लॉक स्क्रीन सेटिंग्स को कस्टमाइज करें।

स्लाइडजॉय ऐप आपको नियमित आधार पर विज्ञापन प्रदर्शित करेगा। आपको विज्ञापन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है, आप बस अपने फोन को अनलॉक करें।

आपको पॉइंट मिलेंगे, जैसे आप बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड के लिए रिडीम कर सकते हैं। आपको दैनिक लॉगिन बोनस, रेफरल बोनस, और अन्य बोनस भी मिलते हैं।

स्लाइडजॉय से पैसा कमाना काफी आसान है, लेकिन इसमें आपको नियमित आधार पर ऐप को इस्तेमाल करना होगा। आपको विज्ञापनों को देखने के लिए थोड़ा समय देना होगा, लेकिन इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल करने से आप अपने फ्री टाइम में पैसे कम सकते हैं।

 जीरो इन्वेस्टमेंट में ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

20- Student Honeygain app से पैसे कमाए-

हनीगैन एक पैसिव इनकम अर्निंग ऐप है, जो आपके अनयूज्ड इंटरनेट डेटा को सेल करके आपको पैसे देता है। क्या ऐप में आपको अपने डिवाइस को कनेक्ट करना होता है

जिस से हनीगैन आपके इंटरनेट कनेक्शन को मॉनिटर करता है। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको हनीगैन से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

Honeygain ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। अपना अकाउंट क्रिएट करें और लॉगइन करें। अपने डिवाइस को हनीगैन से कनेक्ट करें।

हनीगैन आपके इंटरनेट कनेक्शन को मॉनिटर करेगा और आपके अनयूज्ड डेटा को सेल करेगा।

आपको पैसे मिलेंगे जैसे ही आपके इंटरनेट डेटा को बेचा जाएगा। आप अपने अर्निंग्स को पेपाल अकाउंट या गिफ्ट कार्ड्स के जरिए रिसीव कर सकते हैं।

आप अपने रेफरल लिंक को शेयर करके भी हनीगैन से पैसे कमा सकते हैं। जब कोई आपके रेफरल लिंक से हनीगैन एप डाउनलोड करता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

हनीगैन से पैसे कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको अपने डिवाइस को हनीगैन से कनेक्ट रखना होगा। आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन को नियमित आधार पर इस्तेमाल करना होगा।

क्या ऐप में आपके डिवाइस का डेटा लिमिट मॉनिटर करना भी होगा, तकी आप अपने डेटा लिमिट से ज्यादा ना हो जाए।

 Meesho app से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

21- Student Postmates app से पैसे कमाए-

पोस्टमेट्स एक फूड एंड गुड्स डिलीवरी ऐप है, जो आपको अपने लोकल एरिया में ऑर्डर डिलीवर करने के लिए पे करता है। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको पोस्टमेट्स से पैसे कमाने में मदद करेंगे

पोस्टमेट्स ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। अपना अकाउंट बनाएं और ड्राइवर के लिए अप्लाई करें। आपके आवेदन के रिव्यू के बाद, आपको ड्राइवर की जॉब ऑफर की जाएगी।

आप अपने क्षेत्र में ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए उपलब्ध होना होगा। आपको पोस्टमेट्स ऐप से ऑर्डर रिसीव होंगे, और आप उन्हें पिक अप करके अपने डेस्टिनेशन तक डिलीवर करेंगे।

आपको ऑर्डर देने के लिए देने को मिलता है। पोस्टमेट्स आपको बेस पे और टिप्स के थ्रू पे करता है। आप अपने रेफरल लिंक को शेयर करके भी पोस्टमेट्स से पैसे कमा सकते हैं।

जब कोई आपके रेफरल लिंक से पोस्टमेट्स ड्राइवर बनाता है और उनका फर्स्ट डिलीवरी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

पोस्टमेट्स से पैसा कमाना आसान है, लेकिन इसमें आपको अपने एरिया में उपलब्ध होना होगा। आपको अपने परिवहन की जरूरत होगी जैसे की कार, बाइक या स्कूटर।

आपको डिलीवरी करने के लिए समय पर उपलब्ध रहना होगा। आपको पोस्टमेट्स ड्राइवर कम्युनिटी से मदद और टिप्स भी मिल सकते हैं।

 Sharechat से पैसे कैसे कमाए newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

22- Student paytm first app से पैसे कमाए-

पेटीएम फर्स्ट गेम्स एक मोबाइल गेमिंग ऐप है, जहां आपको गेम्स खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको पेटीएम फर्स्ट गेम्स से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। अपना अकाउंट क्रिएट करें और लॉगइन करें। आपको बहुत सारे गेम्स मिलेंगे जिन्हें आप खेल सकते हैं। आपको अपने स्किल्स के हिसाब से गेम्स को चुनना चाहिए।

आपको गेम्स खेलकर पैसे और टोकन मिलेंगे। आप पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप रेफरल लिंक को शेयर करके भी पेटीएम फर्स्ट गेम्स से पैसे कमा सकते हैं।

जब कोई आपके रेफरल लिंक से पेटीएम फर्स्ट गेम्स एप डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है तो आपको कमीशन मिलता है।

पेटीएम फर्स्ट गेम्स से पैसा कमाना आसान है, लेकिन आपको अपने गेमिंग स्किल्स पर ध्यान देना होगा। आपको गेम खेलते समय समय सीमा को भी ध्यान में रखना होगा, ताकि आप अपने अध्ययन और अन्य महत्वपूर्ण काम को भी पूरा कर सकें।

1 महीने में एक लाख कैसे कमाए। अभी- जानो और कमाओ newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

23- Student facebook app से पैसे कमाए-

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। लेकिन फेसबुक से पैसे कामना भी संभव है, नीचे दिए गए कुछ तरीके आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए-

आप फेसबुक पेज पर एफिलिएट लिंक्स को शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं। आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किसी उत्पाद की मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ एफिलिएट लिंक को शेयर करना है।

स्पोंसर पोस्ट से कमाए- 

आप फेसबुक पेज पर पस्पोंसर पोस्ट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। ब्रांड आपको भुगतान करते हैं अपने उत्पाद या सेवा के प्रचार के लिए आपके पेज पर स्पोंसर पोस्ट शेयर करने के लिए ब्रांड से मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते है

फेसबुक एड से कमाए-

आप फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से अपने बिजनेस को बढ़ावा देकर पैसे कमा सकते हैं। आप अपने बिजनेस के लिए फेसबुक विज्ञापन बना सकते हैं और लक्षित दर्शकों को चुन सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप से कमाए-

आप फेसबुक ग्रुप क्रिएट करके और उसमें मेंबर्स को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं। आप ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग लिंक या प्रायोजित पोस्ट शेयर कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।

फ्रीलांस काम करके पैसे कमाए-

आप फेसबुक पर फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं। आपको अपने स्किल्स के हिसाब से काम मिल सकता है जैसे कि कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ।

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तारिके होते हैं। लेकिन आपको ध्यान में रखना होगा कि आप फेसबुक की नीतियों को फॉलो करें और किसी भी तरह के स्पैमी एक्टिविटीज न करें।

 घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाए (400+ daily) newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

24- Student Thumbnail बनाकर पैसे कमाए-

Thumbnai बनाकर पैसे कमाना बहुत ही रोचक और रचनात्मक तरीका है। थंबनेल डिजाइनिंग आजकल बहुत ही लोकप्रिय है और इससे पैसे कामना भी संभव है। नीचे दिए गए स्टेप्स आपको थंबनेल डिजाइनिंग से पैसे कमाने में मदद करेंगे:

  • अगर आप थंबनेल डिजाइनिंग से पैसे कामना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डिजाइनिंग सीखनी होगी। आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल, कोर्स और यूट्यूब वीडियो के जरिए डिजाइनिंग को सीख सकते हैं।
  • थंबनेल डिजाइनिंग में क्रिएटिविटी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। आपको अपनी क्रिएटिविटी को डेवलप करने की कोशिश करनी चाहिए और यूनिक और आकर्षक थंबनेल क्रिएट करनी चाहिए।
  • अपने सबसे अच्छे काम को शोकेस करने के लिए एक पोर्टफोलियो बनाएं। इससे आपके क्लाइंट्स को आपकी स्किल्स और एबिलिटीज का पता चलेगा।
  • Upwork, Fiverr, Freelancer जैसी वेबसाइट्स से कनेक्ट करें, थंबनेल डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए आप Upwork, Fiverr, Freelancer जैसे वेबसाइट्स पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और अपने सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं। आपको क्लाइंट मिलेंगे जो आपकी डिजाइनिंग सर्विसेज के लिए भुगतान करेंगे।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें, आप अपनी डिजाइनिंग सर्विसेज को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट कर सकते हैं। आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी डिजाइनिंग सैंपल शेयर कर सकते हैं और क्लाइंट्स से कनेक्ट कर सकते हैं।

थंबनेल डिजाइनिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तारिक होते हैं। आपको क्रिएटिविटी और डेडिकेशन के साथ काम करना होगा और अपने क्लाइंट्स की जरूरतों के हिसाब से थंबनेल क्रिएट करना होगा।

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए। newfavicon - https://visiontechindia.com/wp-content/uploads/2023/03/student-online-paise-kaise-kamaye.jpg

स्टूडेंट अन्य तरीको से पैसे कैसे कमाए-

  1. Student Online tutoring से पैसे कमाए
  2. Student Freelancing करके पैसे कमाए
  3. Student Part-time job करके पैसे कमाए
  4. Student Online surveys करके पैसे कमाए
  5. Student Virtual assistant बनकर पैसे कमाए
  6. Student Blogging करके पैसे कमाए
  7. Student YouTube channel शुरू करके पैसे कमाए
  8. Student Social media management सीखकर पैसे कमाए
  9. Student Content writing से पैसे कमाए
  10. Student Online store sell करके पैसे कमाए
  11. Student App development से पैसे कमाए
  12. Student Data entry job से पैसे कमाए
  13. Student Photography करके पैसे कमाए
  14. Student Graphic design सीखकर से पैसे कमाए
  15. Student Online courses बनाकर पैसे कमाए
  16. Student Car washing का करके पैसे कमाए
  17. Student Food delivery करके पैसे कमाए
  18. Student Voice-over work करके पैसे कमाए
  19. Student Social media influencer बनकर पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित पूछे जाने प्रश्न-

  1. Online paise kaise kamaye?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन टीचिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, और ऑनलाइन सर्वे के जरिए कमाई कर सकते हैं।

  2. Freelancing kya hai?

    Ans- फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है, जिसमें आप अपने स्किल्स के अनुसार काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

  3. Online teaching se paise kaise kamaye jate hain?

    Ans- ऑनलाइन टीचिंग के थ्रू आप अपने स्किल्स के अनुसार ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

  4. Blogging kya hai aur isse paise kaise kamaye jate hain?

    Ans- ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस्म आप अपनी क्रिएटिविटी और नॉलेज को शेयर कर सकते हैं और एडसेंस या एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।

  5. Affiliate marketing kya hai aur isse paise kaise kamaye jate hain?

    Ans- एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आप किसी कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके सेल करने पर कमीशन कमा सकते हैं।

  6. Online surveys se paise kaise kamaye jate hain?

    Ans- ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से आप अपनी राय और फीडबैक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

  7. Online paise kamane ke liye kitni education ki zaroorat hoti hai?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशिष्ट शिक्षा या डिग्री की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ स्पेसिफिक फील्ड्स में आपको डिग्री या सर्टिफिकेशन की जरूरत हो सकती है।

  8. Kya online paise kamane ke liye investment karna padta hai?

    Ans- नहीं, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए निवेश करना जरूरी नहीं है। लेकिन कुछ ऑनलाइन बिजनेस में निवेश की जरूरत हो सकती है।

  9. Kya online paise kamane ke liye experience ki zaroorat hai?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अनुभव की जरूरत है लेकिन ये अनुभव आपके कौशल और आला से संबंधित होता है। अगर आप अपने आला में विशेषज्ञ हैं और अच्छी नॉलेज रखते हैं तो आप अपनी स्किल्स को ऑनलाइन मार्केटप्लेस में बेचना स्टार्ट कर सकते हैं।

  10. Online paise kamane ke liye kya skills zaroori hote hain?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशिष्ट कौशल की जरूरत नहीं होती है लेकिन आपके पास कुछ कौशल होने चाहिए जैसे लेखन कौशल, ग्राफिक डिजाइनिंग कौशल, कोडिंग कौशल, डिजिटल मार्केटिंग कौशल, शिक्षण कौशल, और ऑनलाइन संचार कौशल।

  11. Online paise kamane ke liye kitna time dena padta hai?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अपने कौशल के अनुसार अपना शेड्यूल सेट करना होगा। आप जितना टाइम ऑनलाइन काम के लिए देंगे उतने ही आपकी कमाई बढ़ेगी।

  12. Online paise kamane ke liye kaunse online marketplace acche hote hain?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन मार्केटप्लेस होते हैं जैसे Upwork, Freelancer, Fiverr, Guru, Amazon Mechanical Turk, Udemy, Teachable, and YouTube। आप अपने कौशल और रुचि के अनुसार ऑनलाइन मार्केटप्लेस को चुन सकते हैं।

  13. Online paise kamane ke liye kya karna padta hai?

    Ans- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अपने स्किल्स को डेवलप करना होगा, ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपने प्रोफाइल को सेट करना होगा, क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेशन करना होगा, डेडलाइन्स को मीट करना होगा, और अपने काम को प्रमोट करना होगा।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा-

आज के इस लेख में हमने student online paise kaise kamaye, और student life me paise kaise kamaye तथा इन सभी के अलावा Best earning app for students, student paise kaise kamaye, student app se paise kaise kamaye, इन सभी सवालों के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

यदि आपको इस जानकारी से कुछ नया सिखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों व अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करे तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

नोट- यदि आपको टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, और ऑनलाइन कैसे कमाए इन टॉपिक पर ब्लॉग पढना पसंद है, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूले धन्यवाद।

सम्बंधित लेख-

Leave a Comment

error: Content is protected !!